पर्स में इस तरह रखें चावल के दाने, कभी कम नहीं होगा पैसा
19-May-2023 3:36:18 pm
555
वास्तु शास्त्र में सही दिशा व चीजों का बहुत अधिक महत्व होता है। इससे आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, माना जाता है कि चीजों के सही जगह पर होना ना होना आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे ही एक जगह है आपका पर्स, जिसमें रखी हर एक चीज का आपके धन की स्थिति पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।
दरअसल, वास्तु के अनुसार आपके पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीजें रखी होती हैं और कई सारी चीजें तो ऐसी होती है जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो चीजें उपयोग नहीं आती है उन चीजों को तुरंत पर्स से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें पर्स में रखना बहुत शुभ माना जाता है और इनसे घर में बरकत भी रहती है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो चीजें- पर्स में भूलकर भी ना रखें कटे-फटे नोट- कभी भी अपने पर्स में कटे-फटे व पुराने नोट नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे आपके पास से धन की बरकत जा सकती है। इससे पैसों की आवक भी कम होने लगती है। पर्स जितना साफ-सुथरा होगा आपके पास धन उतना ज्यादा होगा।
पर्स में ना रखें चाबी- वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है।
पर्स में रखें लक्ष्मी माता की कागज की फोटो- अपने पर्स में हमेशा लक्ष्मी माता के कागज की फोटो रखना चाहिए। इससे आपके पास कभी पैसों की आवक बंद नहीं होगी। लेकिन ध्यान रहे कि समय-समय पर यह फोटो चेंज करते रहें। इसके साथ ही अपने पर्स में श्रीयंत्र भी रखना चाहिए। यह लक्ष्मी का रूप माना जाता है।
पर्स में चावल के दाने- अपने पर्स में 21 अखंडित चावल के दाने बांधकर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे आपके पास हमेशा धन की आवक रहेगी और पैसों की तंगी नहीं होगी।