क्राइम पेट्रोल

ओडिशा बॉर्डर पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकसभा निर्वाचन के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरगढ़ जिले के टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय आबकारी संयुक्त कार्यवाही की गई। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में यह छापामार कार्यवाही की गई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बरगढ़ जिले के आबकारी की संयुक्त टीम के प्रथम कार्यवाही में ग्राम जलगढ़ के ओडिशा बॉर्डर पर नाला किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाने की सूचना पर दबिश दी गई।
सूचना स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 65 लीटर महुआ मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौका स्थल पर मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन को विधिवत नष्टीकरण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों की खोज की जा रही है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में बरगढ़ जिले के आबकारी स्टेशन भटली के ग्राम बड़गरहा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपियों से बीयर सहित अन्य कंपनी के (ओएस लिकर-41 लीटर, बीयर-20.950 लीटर, आईएमएफएल-2.730 लीटर) मदिरा’ जप्ती की गई।
और भी

विदेशी शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

अंबिकापुर। अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसायकल पर परिवहन कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने डिगमा रोड पर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष कुमार नागेश अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में से 5640/- रुपये की शराब जब्त की गई। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया गया।
और भी

मवेशियों की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 21 मवेशी एवं घटना में प्रयुक्त 3 डंडा जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक़ भागवत यादव निवासी कुमडेवा ने पुलिस चौकी केदमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल को 3 संदिग्ध व्यक्ति कोसा बाड़ी सडक़ किनारे जंगल के पास 21 रास मवेशियों को डंडा से मारते पीटते हुए भूखे प्यासे पैदल हांकते हुए झारखण्ड बुचडख़ाना की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम सीता राम सूरजपुर, अमान खान सूरजपुर, रामचरण सरगुजा का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 21 रास मवेशी जब्त किया एवं आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 डंडा जब्त किया गया।
और भी

भाजपा नेता ने की खुदकुशी, घर में फंदे पर लटकी मिली लाश

भिलाई। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भाजपा नेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घर में फंदे से उनकी लाश लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि मौके से ही सुसाइड नोट भी बरामद हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मामला नंदिनी थाने का है। जहांए भाजपा नेता शिवकुमार वर्मा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि शिवकुमार वर्मा भाजपा युवा मोर्चा अहिवारा मंडल के महामंत्री थे। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
और भी

फार्म हाउस में चौकीदार की लाश संदिग्ध हालत में जली हुई मिली

बिलासपुर। बिलासपुर के एक फार्म हाउस में चौकीदार की लाश संदिग्ध हालत में जली हुई मिली है। मौके पर मिले चाकू व धारदार हथियार में खून के निशान व दीवारों पर खून के छींटे देखकर पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कर पैरा डाल कर लाश कोजला दिया गया है। आशंका है कि हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया होगा। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम बेलटुकरी में ओंकार नाम से फार्म हाउस है। गांव की बस्ती से दूर फार्म हाउस में रामफल यादव (45) चौकीदारी करता था। यहां वह अकेले रहता था। उसके परिवार के सदस्य गांव के घर पर रहते हैं। रविवार को गांव के कुछ लोग फार्म हाउस तरफ गए, तब उन्हें कुछ जलने का आभास हुआ।
अंदर जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए। फार्म हाउस के अंदर लाश बुरी तरह जली पड़ी थी। लोगों ने इस घटना की जानकारी रामफल के परिजन और पुलिस को दी। शव की पहचान रामफल के रूप में की गई है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
और भी

48 साल के युवक ने टॉवर में चढ़कर लगाई फांसी

  • घरवालों ने हत्या की आशंका जताई
भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत एसीसी चौक के पास एक 48 साल के युवक ने टॉवर में चढ़कर फांसी लगा ली। सुबह जब घरवालों ने उसकी लटकती हुई लाश देखी तो थाने में शिकायत की। पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम आत्माराम निषाद है। वो अपनी पत्नी बच्चों के साथ एसीसी चौक के पास रहता था और हमाली का काम करता था। आत्माराम की पत्नी ललिता ने बताया कि रविवार सुबह आत्माराम घर से बिना बताए कहीं निकला फिर वापस नहीं आया।
देर शाम तक जब आत्माराम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह तक घर ना लौटने पर परिजन जामुल थाने शिकायत करने जाने वाले थे। इसी दौरान किसी ने बताया कि पास में ही एक हाईटेंसन लाइन के टावर में चढ़कर किसी ने फांसी लगा ली है। जब ललिता वहां पहुंची तो देखा कि खुदकुशी करने वाला उसका पति आत्माराम है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि युवक ने अपने गमछे से टॉवर में 10 फिट की ऊंचाई पर फांसी लगाई है। पुलिस ने शव को टावर से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और भी

ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, चार गिरफ्तार

  • फिर से ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा। लगातार नष्ट हो रही दवा फैक्ट्रियों के बीच यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर शहरी अर्थव्यवस्था का केंद्र बनता जा रहा है.
राज्य पुलिस के कड़े नशा विरोधी अभियान के बावजूद, गुरुवार को एक बार फिर पुलिस-विशेष बलों के संयुक्त अभियान में एक प्रमुख दवा निर्माण संयंत्र का भंडाफोड़ किया गया।
ग्रेटर नोएडा में दवा विनिर्माण संयंत्र पर यह लगातार तीसरी छापेमारी है। पुलिस ने मौके से चार विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया.
विदेशों में दवाएँ वितरित की गईं
इस कार्रवाई के दौरान 200 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं भी जब्त की गईं। उनका कहना है कि यहां से दवाएं विदेशों तक पहुंचाई जाती थीं.
राज्य में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक ही क्षेत्र में यह लगातार तीसरा ऑपरेशन है। यह ऑपरेशन एसएफ, दादरी और इकोटेक एक पुलिस स्टेशन के बीच एक संयुक्त ऑपरेशन के हिस्से के रूप में चलाया गया था।
और भी

घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप, युवक गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के सामरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने नाबालिक से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिक से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कल शाम की है। उस समय नाबालिग अपने घर मे अकेली थी और माता पिता काम से बाहर गए हुए। तभी आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और नाबालिग से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद उसे किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दिया था। मामले में पीड़िता ने घर आने के बाद परिजनों को इस घटना से अवगत कराया और तत्काल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
और भी

लापता युवक रेलवे ट्रैक पर मृत मिला, आत्महत्या की आशंका

रायपुर। रायपुर में रेलवे ट्रैक पर एक शख्स की लाश मिली है। ट्रैक पर व्यक्ति का सिर धड़ से अलग पाया गया। बताया जा रहा है कि शव रेलवे फाटक से कुछ मीटर की दूरी पर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने आत्महत्या की है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान पंडरी इलाके के गांधी नगर निवासी गोलू सोरठे के रूप में हुई है। गोलू बिजली फिटिंग का काम करता था। मंगलवार की रात को वो गायब था, फिर अगले दिन सुबह उसकी लाश पटरी पर मिली।
मोवा फाटक के आसपास रहने वाले लोगों ने बुधवार की सुबह पटरी पर सिर कटी लाश देखी। इसके बाद देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, जिससे मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस को अभी कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। मामले की जांच की जा रहा है।
और भी

कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ कर नकदी ले उड़े बदमाश

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कवर्धा। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केसरवानी के घर के बाहर खड़ी कार में बीती रात बदमाशों ने तोड़-फोड़ कर अंदर रखे 25 हजार रुपए नगद लेकर भाग गए. कोटा विधायक व कवर्धा प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इसे राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है.
कोटा विधायक और कवर्धा प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ सिटी कोतवाली में कांग्रेस नेता की कार में तोड़-फोड़ और चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कल देर रात युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर में दो युवक चोरी के लिए घुसे थे. कार में तोड़फोड़ कर उसमें रखे 25 हजार कैश को ले गए है. पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेता ने जब बदमाशों को दौड़ाया तो वे गाली-गलौच करते हुए बहुत बड़ा कांग्रेस का नेता बनता है देख लेंगे बोलते हुए भाग निकले. इससे लगता है कि यह घटना राजनीतिक षड़यंत्र है, क्योंकि जो बदमाश घटना को आंजम दिए वे नकाब पहने हुए थे. वहीं मामले में सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ की शिकायत मिली है. मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
और भी

सिंघोड़ा पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्यवाही

महासमुंद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब रखने/बिक्री करने/परिवहन करने वालों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था.
इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी महेश साहू ने अपने स्टाफ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण साहू आरक्षक वीरेंद्र बाघ, जितेंद्र आदिले, राजकुमार यादव के साथ ग्राम बंदूपाली गुठानीपाली के जंगल, पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण कार्य पर रेड मारी और शराब बनाने के लिए रखे 2300 किलोग्राम महुआ लहान (पास) कुल कीमती 115000 रुपये को नष्ट किया. साथ ही 150 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 30,000 रुपए जप्त किया है. अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. अज्ञात आरोपियों की पता तलाश जारी हैं.
और भी

पीएमजीएसवाय की सड़कों की गुणवत्ता के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक राज्य के दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक इस महीने राज्य के दौरे में रहेंगे। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक सालवे विवेक भाऊराव सरगुजा, रायगढ़ एवं जांजगीर चांपा, राम प्रकाश सिंह कोण्डागांव एवं नारायणपुर, बिमल कुमार टिक्कू बीजापुर एवं सुकमा जिलों का दौरा करेंगे।
और भी

नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। बेरोजगार युवाओं को पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपित दिग्विजय वार्ड 33 सियाराम गली निवासी अफजल हुसैन (50 वर्षीय) को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी पुलिस दो आरोपित पीयुष वाडेरा और अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आरक्षक भर्ती के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला मुख्य आरोपित अफजल फरार था, जिसे कोतवाली पुलिस ने दबोचकर जेल भेजा है। आरोपितों ने बेरोजगार युवाओं का आरक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख 25 हजार रुपये की ठगी की थी। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि मामला बीते वर्ष 2017-18 का है। इसकी शिकायत गातापार नवागांव कंवर के संतोष कुमार धुर्वे ने बीते 25 जनवरी 2024 को कोतवाली थाने में की थी।
विवेचना के दौरान दूसरे दिन 26 जनवरी को धोखाधड़ी के दो आरोपित शिक्षक कालोनी वार्ड पांच निवासी पीयुष वाडेरा और भिलाई जामुल एलआजी 312 हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित सिंह को गिरफ्तार किया था। मामले में अफजल हुसैन के साथ अब्दुल हुसैन खान भी शामिल था, जो फरार है। आरोपितों ने बीते 12 मई 2018 से 23 जनवरी 2024 के बीच अलग-अलग तारीख में शहर के महावीर चौक व रायपुर बुलाकर रुपये लूटे। प्रार्थी संतोष के बेटे रुपेश से आरोपितों ने तीन लाख 25 हजार रुपये, चंद्रपाल नेताम से दो लाख रुपये पुलिस आरक्षक के पद पर चयन होने का फर्जी नियुक्ति पत्र और वर्दी देकर धोखाधड़ी किया। निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि मुख्य आरोपित अफजल हुसैन के खिलाफ पहले भी बसंतपुर थाना में धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
और भी

आरपीएफ इंस्पेक्टर के बेटे की खदान में मिली लाश

  • शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्चुरी भेजा गया
दुर्ग। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उम्दा हाउसिंग बोर्ड के पास एक मुरूम खदान में डूबने से 21 साल के युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर पानी से बाहर निकाला। पुरानी भिलाई पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड उम्दा भिलाई 3 में काफी पुरानी मुरुम खदान है। खदान काफी गहरा है और वहां पानी भरा हुआ है। पदुम नगर भिलाई 3 निवासी इजलाल अहमद का बेटा हिलाल अहमद शनिवार शाम को नमाज अदा करने वहीं पास के मस्जिद में गया था। हिलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो रात में मस्जिद बंद होने तक वहीं रुक गया।
जब रात में मस्जिद बंद होने लगी, तो हिलाल भी वहां से घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ता भटक गया और उम्दा की तरफ चला गया। वहां वो मुरूम खदान में गिरने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हिलाल जब रात में घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुरुम खदान में किसी की लाश मिली है।
पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान परिजनों से कराई। परिजनों ने शव की पहचान हिलाल के रूप में की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्चुरी भेजा गया। हिलाल के पिता इजलाल अहमद आरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। उनके 3 बेटे हैं, जिनमें ये सबसे छोटा था।
और भी

अंतर्राज्यीय ‘‘पत्थर गिरोह” का भंडाफोड़

  • 8 आरापियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़। रायगढ़ जिलें और राज्य के कई जिलों में सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने अंतर्राज्यीय ‘‘पत्थर गिरोह” के 06 आरोपियों और उनसे चोरी की जेवरात खरीदी करने वाले 02 आरोपियों को रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा अलिराजपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । आरोपियों से डेढ किलो चांदी, 06 मोबाइल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है। आरोपियों ने अपने बयान में रायगढ़ जिले के कृष्णा विहार कोलानी (थाना कोतरारोड़), ग्राम बेलारी, मुरालीपाली में जगह (थाना भूपदेवपुर), सांगीतराई (थाना जूटमिल) में चोरी के अलावा राज्य के अन्य कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किये है । गिरोह का मास्टर मांइड आलम सिंह बामनिया और सूर्या उर्फ सुअर मोहनिया हैं, दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। ‘‘पत्थर गिरोह” के सदस्य घूम-घूम कर पहले घरों की रैकी और फिर घटना को अंजाम देते हैं । इस गैंग में शामिल 16 व्यक्तियों ने चोरी के लिये अलग-अलग 04 गैंग बनाकर रखे हुये थे।
माह फरवरी 2024 को थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ के कृष्णाविहार कालोनी स्थित अंकित अग्रवाल के सुने मकान में 06-07 फरवरी की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा दरवाजा का डोर लॉक तोड़कर अंदल अलमारी को तोड़े और सोने-चांदी के जेवरात करीब 1,35,000 रूपये का चोरी कर ले गये थे, इस संबंध में थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया था । इसी दरम्यान शहर में हुई अन्य चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी के लिये डीएसपी (साइबर सेल) श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना कोतरारोड़ की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
माल मुल्जिम की लगातार पतासाजी दौरान डीएसपी अभिनव की टीम द्वारा ‘‘पत्थर गिरोह” के मास्टर माइंड आलम सिंह बामनिया को 07 अप्रैल को जूटमिल इलाके में रैकी करते समय संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ में उसने कोतरारोड़ व जिले के अन्य क्षेत्रों में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ चोरी करना बताया जिसका पुलिस 04 दिन पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ कर गिरोह के सदस्यों की जानकारी ली गई । आरोपी से प्राप्त जानकारी अन्य जिलों से साझा किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ0 संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देशन पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और माल मशरूका बरामदगी के लिये के जिला रायगढ़, बलौदा बाजार, दुर्ग की संयुक्त विशेष टीम गठित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम को अलिराजपुर, धार, झाबुआ (मध्यप्रदेश) के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अलिराजपुर के विभिन्न इलाकों में आरोपियों की सघन पतासाजी कर गिरोह की 02 महिला- पेमली बाई, गम बाई और 02 पुरूष- चाम सिंह बामनिया, जालम मोहनिया को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ कर इनसे चोरी की सामाग्री खरीदी करने वाले अलिराजपुर के 02 व्यक्ति-रोहित सोनी, दिलीप सोनी को गिरफ्तार कर कुल 06 आरोपियों का स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर रायगढ़ लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर इनके एक अन्य साथी सूर्या उर्फ सुअर को पुलिस ने कोतरारोड के किरोड़ीमल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । इस गैंग के सदस्यों ने 15 दिसंबर को ग्राम बेलारी (भूपदेवपुर) में तथा ग्राम मुरालीपाली में 17-18 फरवरी की रात दो घरों में चोरी किये हैं तथा 19 फरवरी को जूटमिल के सांगीतराई के मकान में चोरी किये थे । अब तक गिरफ्तार 08 आरोपियों के मेमोरेंडम पर थाना कोतरारोड़ के अप.क्र. 57/24, थाना भूपदेवपुर का अप.क्र .183/23, 22/24 एवं 23/24 तथा थाना जूटमिल के अप.क्र. 86/24 का खुलासा हुआ है । कुल 1.445 किलोग्राम चांदी के आभूषण, खर्च के बाद बचे नकदी रकम कुल 19,670 रूपये, 02 मोबाइल, औजार- 02 स्क्रू पाना, 02 प्लास, 04 पेचकस, 01 हेक्सा ब्लेड, रॉड, कटर, टार्च, कपडे का मास्क जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- आलम सिंह बामनिया पिता ढूढीया बामनिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम छडावद नरवाली थाना टांडा जिला धार मध्यप्रदेश (रिमांड बाद आरोपी जेल दाखिल)। सूर्या उर्फ सुअर मोहनिया पिता बुधु मोहनिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम पोहा थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर मध्यप्रदेश। जालम मोहनिया पिता बुधु मोहनिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम पोहा थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर मध्यप्रदेश। चामसिंह बामनिया पिता ढूढीया बामनिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम छडावद नरवाली थाना टांडा जिला धार मध्यप्रदेश। पेमली बाई पति लाला मुएल उम्र 32 साल निवासी ग्राम पोहा थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर मध्यप्रदेश। गम बाई पति सेकू मुएल उम्र 43 साल ग्राम पोहा थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर मध्यप्रदेश।
चोरी की सम्पत्ति खरीदी करने वाले आरोपी- दिलीप सोनी पिता जमक सोनी उम्र 53 साल निवासी बोरी रोड़ पुलिस चौकी पारा थाना सिटी कोतवाली झाबुआ, मध्यप्रदेश
8. रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 28 साल निवासी बोरी रोड़ पुलिस चौकी पारा थाना सिटी कोतवाली झाबुआ, मध्यप्रदेश।
जप्त संपत्ति- कुल 1.445 किलोग्राम चांदी के आभूषण कीमत करीब 1,10,000 रूपये । खर्च के बाद बचे नकदी रकम कुल 19,670 रूपये, 06 मोबाइल (18,000 रूपये), औजार-02 स्क्रू पाना, 02 प्लास, 04 पेचकस, 01 हेक्सा ब्लेड, रॉड, कटर, टार्च, कपडे का मास्क। जुमला कीमती करीब- 1,48,000 रूपये।
गिरोह के वारदात का तरीका- ये अपने थैले में पाना, पेचकस, पत्थर रखे होंते हैं। दिन के समय घूम-घूम कर सुने घरों की रैकी और रात में सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देते थे । आरोपी स्थानीय ज्वेलर्स दिलीप सोनी और उसके बेटे रोहित सोनी के पास चोरी का माल बेचते थे। ज्वेलर्स उन जेवरातों को पिघला कर उनसे नये आभूषण क्रय कर दुकान पर बेचता था।
प्रकरण के खुलासा में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका- डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक राकेश मिश्रा थाना प्रभारी कोतरारोड़, सउनि हेम सागर पटेल, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना (थाना पुसौर), चंद्रेश पांडेय, टिकेश्वर यादव, रवि सिंह तथा सााइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु मंडावी, धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, प्रताप बेहरा, विकास प्रधान, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, रविन्द्र गुप्ता, जिला दुर्ग के एसआई पारस ठाकुर, बलौदाबाजार जिले के प्रधान आरक्षक अंशुमन पांडे, अमोल कंवर और छसबल आरक्षक सुदर्शन पांडे की अहम भूमिका रही है।
और भी

12 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। जिले में 12 वर्षीय सातवीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया है। दरअसल 2 दिन पूर्व खडगांवा पुलिस चौकी में एक ग्रामीण आकर शिकायत किया था कि उसकी 12 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, अशोक अगरिया अक्सर नाबालिक बच्ची के साथ बात करता था। इसके आधार पर पुलिस ने अशोक अगरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह नाबालिक को शादी का झांसा देकर पिछले कई दिनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पर अपहरण दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फिलहाल अपहृत बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
और भी

चोरी की डीजल का अवैध भण्डारण, 3 युवक गिरफ्तार

जांजगीर। चोरी की डीजल का अवैध भण्डारण कर बेचने वाले 3 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। बलौदा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम बुडगहन, डीहारिन के पास एक घर में अवैध रूप से चोरी का डीजल भण्डारण कर रखा है जिसे बेचने की फिराक में है कि सूचना पर गवाहों के रेड कार्यवाही किया गया जो विनोद कुमार बनर्जी उम्र 35 वर्ष निवासी बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग -अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे 890 लीटर डीजल विधिवत जप्त किया गया तथा उसके दो अन्य साथी समीन खान उम्र 24 वर्ष एवं अभिमन्यु कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिनान बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे क्रमशः 750 लीटर एवं 490 लीटर कुल जुमला डीजल 2130 लीटर किमती 202350 रू कोे चोरी की अंदेशा पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
केस के (01)आरोपी विनोद बनर्जी (02) समीम खान (03) अभिमन्यु कुर्रे सभी निवासी बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का उक्त कृत्य धारा सदर 41(1-4)/जा.फौ. 379 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1) क crpc के तहत दिनांक 12.04.2024 को विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. पारस पटेल, asi रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर. मनोज तिग्गा सायबर सेल, आर. गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, अर्जुन यादव, चिरंजीव, सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल एवं थाना बलौदा से सउनि कौशल सिदार, आर. देव मरकाम, जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा।
और भी

कुख्यात अपराधी सहित चार गिरफ्तार

  • मुजगहन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
रायपुर। रायपुर में अभियान के तहत् नशे की सामग्री एवं मादक पदार्थ के परिवहन विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मुजगहन अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर थाना मुजगहन पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में आरोपी संजय उर्फ छोटू बंजारे एवं आरोपी टिकेश यादव के पास 36 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम, आरोपी लोकनाथ साहू से 33 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 117/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं आरोपी अब्दुल कलाम खान से 30 पाव देशी मदिरा मसाला शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 118/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् विधिवत् कार्यवाही की गयी है। छोटू बंजारे के जुआ, आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। सभी जेल भेजे जा रहे।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ पर आसकरण गिलहरे की संलिप्तता होने के संबंध में बताये जाने पर आसकरण गिलहरे को थाना तलब कर पूछताछ पर, संलिप्तता नहीं पाये जाने पर थाना से छोड़ा गया, इस दौरान आसकरण गिलहरे के साथ आये लोगों द्वारा थाना में हंगामा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया, जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में अपराध क्रमांक 119/24 धारा 147,186,332,353,427 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
और भी
Previous123456789...6162Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh