क्राइम पेट्रोल

चोरी की 2 मोटर सायकल के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /रायगढ़:- कापू पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की 2 मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को जेल दाखिल करा दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मांझापारा में रहने वाले सुरेन्द्र नट के घर दबिश दी। वही पुलिस को सूचना मिली थी, कि सुरेन्द्र नट घर में चोरी की बाइक छिपाकर रखा है। पुलिस को संदेही के घर पर एक हिरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर ग्रे कलर, हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर ब्लू कलर का बरामद हुआ। आरोपी सुरेन्द्र नट पिता रामकुमार नट उम्र 30 वर्ष निवासी मांझापारा थाना कापू पर धारा 41(1+4) 379 IPC की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के अपराध में कार्रवाई की गई है।

 

और भी

देवभोग पुलिस ने 61 किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :-  गांजा तस्करी करते महिला सहित चार तस्करों को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,कि टाटा इंडिगो कार में गांजा की तस्करी कर रहे है. जिस पर पुलिस ने तत्काल अपनी टीम के साथ ओडिशा-छग सीमा से 61 किलो गांजा के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही जब्त गाड़ी के नम्बर प्लेट में वीआईपी लिखा हुआ है |

और भी

वेकैंसी के नाम पर पोस्टर चिपका रहे दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर /कोरिया :-  वेकैंसी के नाम पर पोस्टर चिपका रहे दो युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।  मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने आज सुबह करीब 03:00 बजे पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़कों इंद्रेश कुमार उम्र 28 वर्ष एवं अमित सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भवानीपुर, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश को एयरटेल में नौकरी लगाने वाले विज्ञापन पम्पलेट को फव्वारा चौक बैकुंठपुर में चिपकाते हुए देखा। पैट्रोलिंग पार्टी ने उन दोनों लड़को को उक्त विज्ञापन के बारे में विस्तार से बताने को कहा जिसमे दोनो असमर्थ थे। पुलिस को शक हुआ कि विज्ञापन फर्जी है और इस शक के आधार पर विज्ञापन में दिए गए नम्बरों को फोन लगाया गया जिसमें सभी नम्बर एंगेज था और कोई भी फोन नही लगा। 

इस संबंध में एयरटेल कंपनी से कोतवाली टीम ने जानकारी चाहा तो पता लगा कि नौकरी के लिए ऐसा कोई भी विज्ञापन उसने जारी नहीं किया है। जिस पर थाना बैकुंठपुर ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी लड़को पर अपराध कायम किया और उनसे पूछताछ पर उन दोनों ने बताया कि उन्होंने पोस्टर को बस स्टैंड से लेकर फव्वारा चौक तक चिपकाया है। बैकुंठपुर पुलिस टीम ने उन सभी विज्ञापनों को उन्ही दोनो आरोपियों से उखड़वाया। आरोपियों को दिनांक 07.09.21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 
और भी

शादी का प्रलोभन देकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी के अभनपुर थाना इलाके में शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली युवती को आरोपी मुकेश निर्मलकर द्वारा साल 2016 से शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाते रहा और साल 2021 को जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी मुकेश ने साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने अभनपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी हो जाएगी।

और भी

पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सब्दर अली पिता स्वर्गीय बसीर अली उम्र 43 वर्ष साकिन गाजी नगर मस्जिद के पीछे थाना उरला जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 तारीख को प्रार्थी अपने परिचित कमल पांडे के साथ ऑटो चालक प्रमोद कुमार वर्मा को अपने आटो से छोड़ने के लिए उसके घर दुर्गा चौक रावभाठा गए थे, 

जहां प्रमोद वर्मा ऑटो से उतरकर अपना घर चला गया. करीबन शाम 7:30 बजे प्रार्थी अपने ऑटो को वापस मोड़ रहा था कि उसी समय आरोपी अर्जुन देवांगन ,भुनेश्वर साहू व उसके 2 अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी व कमल पांडे को चाकू दिखाकर प्रार्थी को ऑटो के पीछे बैठा कर आरोपी अर्जुन देवांगन ऑटो को चलाकर नीम चौक के आगे सुनसान जगह ले जाकर प्रार्थी से 2200 रु व प्रार्थी के साथी कमल पांडे से 1000रु लूट कर भाग गए. प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 563/21 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. 

विवेचना दौरान प्रकरण में लूट की मशरूका 650रु बरामद कर आरोपी-1. अर्जुन देवांगन पिता जयराम देवांगन 24 वर्ष साकिन दुर्गा चौक रावभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर 2. भुनेश्वर साहू पिता भगत साहू 19 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास रावभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर एवं दो अपचारी बालक को दिनांक 7.9 .2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गई है | 

और भी

ढाई साल की बच्ची से मकान मालिक के बेटे ने किया रेप , आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकान मालिक के बेटे ने किराएदार के ढाई साल की बच्ची के साथ रेप किया है. धरसींवा थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 511 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी राहुल निषाद (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है |

और भी

सारंगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स से 20 किलो चांदी के जेवर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ :- सारंगढ़ में संचालित लक्ष्मी ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर 20 किलो चांदी के जेवर और जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना अंतर्गत ससहा में में शराब दुकान का लाकर उखाड़कर एक लाख 84 हजार रुपये नगद चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी के जेवर और शराब दुकान से चोरी हुए 36 हजार रुपये जब्त किया है।20 अगस्त को सांरगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मकान व दुकान में रात्रि में उसके दुकान का शटर को सब्बल से तोड़कर वहां रखे चांदी के जेवर लगभग 20 किलोग्राम चांदी की चोरी कर ली गई। सारंगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी बीच जांजगीर पुलिस ने शराब दुकान में चोरी में मामले में कुछ आरोपित को पकड़ा। आरोपितों ने पूछताछ में सारंगढ़ के ज्वेलरी दुकान में भी चोरी की करने की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी की जेवर और चांदी की सिल्ली बरामद किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया  

जांजगीर पुलिस ने बताया कि पामगढ़ थाना अंतर्गत ससहा में 31 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का कुंदा उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान के सीसी कैमरे, डीवीआर सहित लाकर उखाड़कर साथ ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर दुकान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान दुकान में रखा लाकर ससहा-कोसीर मार्ग पर क्षतिग्रस्त हालत में मिला। साथ ही उसमें रखा एक लाख 84 हजार रुपये गायब थे। वारदात के बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया। 22 अगस्त को फिर से उसी शराब दुकान में चोर ने वेंटिलेशन का ग्रील उखाड़कर घर अंदर रखा 9 लाख 25 हजार 110 रुपये चुरा लिए। माह भर के भीतर दूसरी बार हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाप भादवि की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचनामें लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पांच सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी का शातिर अपराधी दीपक टण्डन अपने अन्य साथी प्रकाश टण्डन के साथ बलौदा-बाजार क्षेत्र के कीर्तन पटेल एवं कुंजराम लहरे के साथ ससहा में मिलने वाले है।

साथ ही चोरी से मिली किसी बड़ी मात्रा में मिले सामान को खपाने के फिराक में एकत्रित हो रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आरोपितों को पकड़ा। पुलिस को पकड़े गए आरोपित दीपक टण्डन, कीर्तन पटेल एवं प्रकाश टण्डन ने बताया कि 31 जुलाई व एक अगस्त की रात शराब दुकान ससहा से सीसीटीवी को क्षति पहुंचाकर ताला तोड़कर शराब दुकान के अंदर रखे नगदी रकम को चारी की है। उन्होंने चोरी से मिली रकम को खर्च करने की बात कही। पुलिस ने उन से 36 हजार रुपए जब्त किया पुलिस ने दोनों ही मामलों में पामगढ़ थाना अंतर्गत बोरसी निवासी दीपक टंडन (23) पिता शत्रुहन टंडन, प्रकाश टंडन (39) पिता गुनाराम टंडन, बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत सोनियाडीह के कीर्तन पटेल (42) पिता स्व. तिहारू पटेल व बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत गोरबा निवासी कुंजराम लहरे (39) पिता धनेशराम लहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी, 36 हजार रूपए नगद व वारदात में प्रयुक्त होंडा साइन जब्त किया गया है।
और भी

22 वर्षीय युवती ने हेड कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

झूठा सच @ रायपुर :-  जयपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल के खिलाफ 22 वर्षीय एक युवती ने पुलिस चौकी में उसका बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने सीकर के धोद पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को युवती के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में होने का पता चला था जिसके बाद गत 30 अगस्त को धोद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष एक वाहन में महिला कांस्टेबल के साथ उसे लेकर वापस सीकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि उसका प्रेमी भी वाहन में सवार था।
 
उन्होंने बताया कि शनिवार को युवती ने सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष पेश होकर हेड कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ एक शिकायत दी जिसमें उसने सीकर लौटते समय वाहन में उसके साथ कथित छेड़छाड़ करने और धोद थाना के अंतर्गत आने वाली सिंगरावट चौकी में बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके साथ कथित दुष्कर्म का आरोप लगाया।  

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ रविवार को कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


और भी

नशीली दवाओं की तस्करी करते पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार , 20 लाख की दवाइयां जब्त

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोतवाली पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 434280 नग एव कफ सिरप 1185 नग जुमला 20 लाख 37 हजार के साथ 3 आरोपियों को दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक राजेश बागड़े की टीम ने गिरफ्तार किया है। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी धमतरी के श्याम सेन, दुर्ग के सुरेंद्र सिंह उर्फ अप्पू व सागर पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है।

और भी

रेलवे पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर :-  रेलवे पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी आर.के.बोर्झा ने बताया कि टिकट बुकिंग काउंटर व प्लेटफार्म न.1 बिलासपुर छोर रायपुर रेलवे स्टेशन से कुल 4 आरोपियों को ट्राली बैग में कुल 53 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया है। जप्त गांजा की कीमत 2,65,000 रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि वह जगदलपुर से रायपुर बस के माध्यम से सफर कर पहुंचे थे | 

और भी

पुलिस ने 10 हज़ार का इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / दंतेवाड़ा:- पुलिस ने बुधवार को इनामी नक्सल आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुआकोण्डा थाना अंतर्गत जियाकोड़ता में नक्सली लीडर विचरण कर रहा है। जिला आरक्षी बल और कुआकोंडा थाना बल वांछित स्थान की ओर रवाना हुआ। जियाकोड़ता के डोंगरीपारा पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उसकी शिनाख्त जियाकोड़ता पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोमड़ा माड़वी के रूप में हुई। उक्त नक्सली लीडर के विरुद्ध कुआकोंडा थाने में अपराध दर्ज है। एसपी द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

 

और भी

कसडोल पुलिस ने 44 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर/कसडोल:-  ग्राम झबड़ी में अवैध महुआ शराब बेचने वाले आरोपी के घर से 4 लीटर अवैध शराब के साथ कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कसडोल पुलिस थाना प्रभारी अरुण साहू से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम झबड़ी में आरोपी जयपाल सिंह (36)अपने घर में बेचने के लिए शराब रखा है। जिसे दबिश देकर आरोपी से प्लास्टिक की बारी में रखे 21 पाऊच महुआ शराब प्रत्येक पाऊच 200 ग्राम कुल 4 लीटर 200 ग्राम जब्त कर गिरफ्तार किया। जिस पर आबकारी एक्ट 34(1) की कार्रवाई की जा रही है। 

वही दूसरी तरफ विकासखण्ड कसडोल के ग्राम बलौदा सबरिया डेरा में अवैध कच्चा महुआ शराब 40 लीटर के साथ गिधौरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिधौरी पुलिस को 31 अगस्त सूचना मिली कि आरोपी समारू गोंड़ कच्चा महुआ शराब अपने मकान के बाड़ी में छिपा कर बेचने के लिए रखा है। जिस पर पुलिस बल 1 सितम्बर को सुबह वहां पहुंची और उसके बाड़ी से सफेद प्लास्टिक जरीकेन में रखे 20-20 लीटर कुल 40 लीटर शराब जब्त कर किया। जिस पर आबकारी एक्ट 34(2)की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है |

और भी

घर में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

झूठा सच @ रायपुर:-  राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले जानकारी मिली है कि यह बुजुर्ग भोपाल के रहने वाले हैं शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है पुलिस मौके पर पहुंच रही है हमारी थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह उनको अचानक सूचना मिली की शक्तिनगर में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.

 
 
और भी

पुराने चाकूबाजों सहित गुण्डा बदमाशों को थानों में बुलाकर परेड़

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को देखते हुए राजधानी में अपराधों को नियंत्रित करने के लिए रायपुर पुलिस ने पुराने नये बदमाशो की सूचि तैयार कर उनकी थाने में परेड़ की गई| और चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के निर्देश में पिछले 05 वर्ष में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों तथा थाना क्षेत्र के गुण्डा तत्व के लोगों की सूची तैयार की गयी है। जिन्हें बारी - बारी से थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है एवं अपराध में संलिप्त पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। 

इसके अलावा इन पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी प्रारंभ की जा रहीं है, जिसमें इन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष निश्चित राशि की गारंटी लेनी पड़ेगी। भविष्य में शांति भंग करने अथवा अपराध कारित करने पर उक्त राशि जप्त भी कर ली जाएगी। इस क्रम में आज दिनांक 01.09.21 को 58 चाकूबाजों को थाना लाकर समझाईश देने के साथ ही 04 लोगों के विरूद्ध वाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा समझाईश दी जा रहीं है कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें थाना उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल थाना उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। रायपुर पुलिस का उक्त अभियान कार्यवाही लगातार जारी है |

और भी

पत्रकार के साथ मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर/छत्तीसगढ़ :-  भाटापारा फौव्हारा चौक बजरंग किराना दुकान के सामने कृष्ण जन्म उत्सव एवं मटकी फोड कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था जिसमें पत्रकार द्वारा मोबाईल से विडियों बना कर कवरेज किया जा रहा था इसी दौरान धुरंधर वार्ड का वीरू यादव आया और विडियो क्यो बना रहे हो कहकर गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर कपडा फाड दिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया। आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशन दिये गये थे जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वीरू यादव पिता इंदल यादव उम्र 27 साल साकिन सुभाष वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया |
और भी

रायपुर पुलिस ने चाकू के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चाकू के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए पंडरी थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक अपने हांथ में चाकू लेकर लहराते हुए घुम रहे है जिससे आम लोग डर रहे हैं तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ को मौके पर भेजा गया और आरोपी रोहित सिंह और शिवा महानंद को चाकू के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।


और भी

रायपुर : महिला के गले से सोने की चैन छिनने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला के गले से सोने की चैन लूटने वाले आरोपित को आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अनिल शुक्ला (27 वर्ष) निवासी ग्राम मझियारी थाना लालापुर जिला प्रयागराज, वर्तमान में भाठागांव बीएसयूपी कालोनी ब्लाक न.16/21 रायपुर में रह रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्राह्मणपारा सोहागा मंदिर निवासी लक्ष्‍मी सोनी ने आचाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीते नौ जून को करीब 11:45 बजे सब्‍जी खरीदने के लिए ठेले वाले को देखने घर से निकली थी, सब्‍जी ठेला नहीं दिखने के कारण वह जैसे ही घर में जाने के लिए मुड़ी उसी समय दो व्‍यक्ति बाइक से गुजरे। उनमें से एक व्‍यक्ति सामने आया तो महिला रूक गई, तभी आरोपित ने पीछे से निकलते हुए गले में पहनी सोने की चैन खींचने लगा, महिला ने भी चैन को पकड़े रखा, चैन का कुछ भाग महिला के हाथ में आ गया, लेकिन आरोपित टूटे चैन का तीन हिस्‍सा लेकर भागा और कुछ दूर में बाइक लेकर खड़े अन्‍य आरोपित के साथ बैठकर दोनों भाग गए।  

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की खोजबीन के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी व अन्‍य माध्‍यम से घटना में संलिप्त भाठागांव बी एस यू पी कालोनी निवासी अनिल शुक्ला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। मिले सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित अनिल शुक्ला ने अपने साथी अजीत सिंह निवासी प्रयागराज (उ.प्र.) हाल पता देवपुरी के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। आरोपी अजीत यादव वर्तमान में फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चैन का टूटा भाग और बाइक जब्‍त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


और भी

ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:-  रेलवे पुलिस ने एक महिला यात्री से चोरी किए गए मोबाइल और नगद रुपए के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंडल टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल रायपुर, आरपीएफ रेलवे पोस्ट रायपुर और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई की है। 30 अगस्त को मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रायपुर के मार्गदर्शन में जांच की गई। रेलवे स्टेशन रायपुर में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफार्म 5 और 6 में बिलासपुर छोर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह मंगल कल्यारी उर्फ लक्की (25 वर्ष) वर्तमान पता वाल्मिकी नगर अंबेडकर आवास कबीर नगर रायपुर का निवासी है। 

स्थाई पता न्यू कलीम नगर, पेट्रोल पंप के पास शुक्रवारी बाजार गुढियारी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि 20-22 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन रायपुर में खड़ी गाड़ी संख्या 02974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस/07 से एक महिला यात्री का लेडिस हेंड बैग चोरी किया था। बैग में नगद 28 हजार और एक मोबाइल कीमती 11 हजार रुपए था। आरोपी के निवास वाल्मीकि नगर से नगदी 8 हजार व चोरी हुआ मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी ने चोरी का बाकी पैसा का जुआ खेलकर व शराब पीकर खर्च करना बताया। आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर लाया गया। यहां 8 अगस्त को दर्ज धारा 379 आईपीसी के मामले में कार्रवाई कर 30 अगस्त को न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।


 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh