क्राइम पेट्रोल

वाहन चेकिंग के दौरान दो करोड़ रुपए से अधिक का गांजा बरामद

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो करोड़ रुपये की कीमत के 10.50 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। यह कार्रवाई कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना ने की है।
एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में चावल की सप्लाई के आड़ में गांजे का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने थाना के पास नाकेबंदी कर वाहन को रूकवाया। वाहन में अलग-अलग पॉलीथिन में करीब 10 क्विंटल 50 किलो गांजा था। गांजे को उड़ीसा से आगरा ले जाया जा रहा था। आगरा से इसे देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई किए जाने की तैयारी थी। कबीरधाम जिले में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वाहन मालिक और इस अवैध कारोबार में जुड़े लोगों के बारे में खोजबीन की जा रही है।
और भी

इलेक्ट्रॉनिक दुकान को पेट्रोल डालकर जलाया, बदमाश गिरफ्तार

डभरा। किराए की राशि देने के विवाद पर इलेक्ट्रानिक्स एवं मोबाइल दुकानदार से गाली-गलौज करते हुए उसके दुकान में पेट्रोल छिड़क कर ग्रामीण ने आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम बासीन निवासी विजय जाटवर (21) पिता हनुमान प्रसाद जाटवर ग्राम तेंदुमुड़ी नायकटाड़ में दुकान को किराये मे लेकर मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक दुकान चलाता है। वह वहां मोबाइल की मरम्मत भी करता है। 14 फरवरी को मकान मालिक जवाहर सारस्वत का छोटा भाई नागेन्द्र सारस्वत दुकान पहुंचा और किराए को बड़े भाई को देने पर विवाद करने लगा। वह हाथ में तलवार और बाटल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। उसने विजय जाटवर से गाली-गलौज की और दुकान में रखे सामान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी । विजय जाटवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित नागेंद्र सारस्वत के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 506, 436 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और नागेन्द्र सारस्वत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 फीट का तलवार, पेट्रोल का बाटल जब्त किया और न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया।
और भी

मवेशियों की तस्करी करने वाले 4 झारखंड के तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पस्ता पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम आरा से दो पिकअप में मवेशी लोड कर झारखंड के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 10 मवेशियों को भी छुड़ाया है। दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड की तरफ दो पिकअप वाहन से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से पस्ता फारेस्ट बैरियर के पास रोका गया। पिकअप क्रमांक JH 03 AK 2428 में 5 भैंसे और पिकअप क्रमांक JH 03 AH 4225 में 2 गाय और 3 भैंस ठूंसकर भरे हुए थे।
गिरफ्तार हुए आरोपी-
जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता फूलचंद विवकर्मा (30 वर्ष) निवासी सोनपुरवा थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड।
जबीउल्ला अंसारी पिता उस्मान अंसारी (40 वर्ष) निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड।
इंतखाब अंसारी पिता मो. महबुब अंसारी (22 वर्ष) निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड।
मनोज राम पिता गसाद राम भुईहर (23) वर्ष निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड।
और भी

नशीली दवा पिलाकर मुस्लिम युवक ने किया नाबालिग छात्रा को अगवा

बिलासपुर। बिलासपुर में एक मुस्लिम युवक ने 13 साल की लड़की से दोस्ती की और प्यार का झांसा दिया। फिर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उत्तर प्रदेश ले गया। पुलिस ने चार दिन बाद लड़की को बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपी पकड़ा नहीं गया है। तोरवा क्षेत्र में रहने वाली लड़की 8वीं कक्षा में पढ़ती है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हीं के मोहल्ले में स्थित एक मजार में मेरठ निवासी इमरान काम करता था। आरोप है कि कुछ माह पहले इमरान ने लड़की को दोस्ती और प्यार का झांसा दिया।
परिजनों का कहना है कि, जब उन्हें इसका पता चला तो लड़की के परिजनों ने दोनों को समझाया भी था। आरोप है कि बेटी तो मिल गई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं आरोपी लड़के के परिचित भी धमकी दे रहे हैं। लड़की के पिता ने बताया कि 8 फरवरी को उनकी बेटी अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों से जानकारी मिली कि इमरान उनकी लड़की को भगा ले गया है। इस पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की।
परिजनों का कहना है कि 4 दिन बाद आरोपी और उसके घरवाले उनकी बेटी को उसलापुर छोड़कर भाग गए। पूछताछ में लड़की ने बताया कि इमरान ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। फिर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो पता चला कि इमरान उसे उत्तर प्रदेश ले आया है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से उन्हें आरोपियों के परिचित शाहरुख ने केस वापस लेने की धमकी दी है। पुलिस ने उनकी बेटी का सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के सामने अभी तक बयान नहीं लिया है। उसका मेडिकल भी नहीं कराया गया है।
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई भी नहीं की है, न ही आरोपी के खिलाफ पाक्सो और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। जिन लोगों ने धमकी दी है, उनके खिलाफ भी शिकायत की गई है। फिर भी पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस घटना के बाद से उन्होंने बेटी का स्कूल जाना बंद करा दिया है। उन्हें डर है कि आरोपी और उसके परिजन बेटी के साथ कुछ गलत न कर दें। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है। साथ ही आरोपियों को सजा दिलाने की गुहार भी लगाई है।
"परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के 4 दिन बाद लड़की को सुरक्षित बरामद किया गया है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है। अभी उसका पता नहीं चल सका है। लड़की ने पूछताछ में शारीरिक शोषण की बात नहीं की है, इसके चलते मेडिकल नहीं कराया गया है।"   -अंजना केरकेट्‌टा थाना प्रभारी, तोरवा थाना
और भी

2 दुकानों से की लाखों की चोरी, शातिर चोर हुए गिरफ्तार

भाटापारा। भाटापारा में हुए 2 दुकानों में लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलास किया है। 3 लाख 51 हजार रुपये नगद के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किया है। भाटापारा शहर थाना अंतर्गत का मामला बताया गया। दरअसल बीते दिनों दुकानों में हुए चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता हैं। बता दें कि भाटापारा शहर थाना अंतर्गत गांधी मन्दिर वार्ड स्थित कृषि केंद्र व ट्रेक्टर रिपेयर दुकान से 5 लाख 50 हजार नगद की हुई चोरी हुई थी जिसमें भाटापारा शहर पुलिस ने दोनों मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने चोरी किए गए रकम में से 3 लाख 51 हजार आरोपियों से बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि बाकी रकम को आरोपियों ने महंगे शौक व शराब में खर्च कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही है।
और भी

पशु तस्करी और आरक्षक की हत्या मामलें में एक और गिरफ्तारी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में पशु उपलब्ध कराने वाला पशु तस्करी का एक और आरोपी अजय अंबादे उर्फ मनीष अंबादे को पुलिस ने डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी महाराष्ट्र के पशु तस्करों को पशु उपलब्ध कराता था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 302, 34, 120-बी छग पशु परि.अधि. 4, 6, 10 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में पहले ही 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात्रि 2.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते बागनदी थाना के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कूचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया।
आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई, जिस पर थाना बागनदी में अपराध कमांक 13/2024 भादवि की धारा 307, 302, 34, 120-बी छग पशु परि. अधि. धारा 4, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अलग-अलग स्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जो अपनी निगरानी में ही डोंगरगढ़ क्षेत्र के आसपास गांव के कोचियों से पशु तस्करों को पशु उपलब्ध कराने का काम करता था। आरोपी द्वारा पशुओं से भरे पिकअप को घटना दिनांक डोंगरगढ़ से चिचोला तक पार कराना बताया। पशु तस्करी के आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार टीम छापा मार रही थी, जो मुखबिर सूचना पर आरोपी को डोंगरगढ़ से पकड़े। आरोपी द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। आरोपी अजय उर्फ मनीष अंबादे (27) को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
और भी

जगदलपुर : सर्किट हाउस में मिली लाश

  • पुलिस ने की एनआरआई के रूप में शिनाख्त
जगदलपुर। शहर के सर्किट हाउस में ठहरे एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) की मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मंगलवार की सुबह सर्किट हाउस पहुंची। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को हार्ट अटैक से जोड़ रही है।
पुलिस ने बताया कि सर्किट हाउस के कमरा नंबर 1 में लंदन से आये अनिल पटेल ठहरे हुए थे। मूलत: गुजरात के रहने वाले अनिल पटेल विगत कई वर्षों से लंदन के निवासी बनकर रह रहे थे। अनिल पटेल का महुआ प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर बस्तर आना हुआ था, जिसके चलते वे यहाँ काम करने के लिए आये हुए थे। अनिवासी भारतीय की मौत की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही एफएसएल की टीम सर्किट हाउस पहुँच जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना था कि मृतक हार्ट पेशेंट थे, इसके अलावा उनके पास से दिल की बीमारी से संबंधित काफी दवाइयां कमरे में पाई गई है।
और भी

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध शराब जब्त

  • घेराबंदी कर पुलिस ने तस्कर को दबोचा
बलरामपुर। वाड्रफनगर चौकी पुलिस को बीती शाम अवैध शराब परिवहन मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिकअप वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 3,24,000 रुपए आंकी गई है.
वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के बैढ़न से उत्तर प्रदेश के बभनी होते हुए रधनवार पार कर छत्तीसगढ़ में एक पिकअप वाहन ने प्रवेश किया है, जिसमें शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते वाड्रफनगर में प्रवेश करते ही वाहन UP 64 BT 3738 की घेराबंदी की, लेकिन वाहन चालक ने पुलिस कर्मियों को चकमा देने का प्रयास किया.
पुलिस ने पिकअप वाहन का पीछा करते हुए सिविल अस्पताल के पास पकड़ लिया. पिकअप वाहन को चेक करने पर ट्राली में अंदर में शराब रखा हुआ था, और ऊपर फल लाने ले जाने वाले ट्रे को रखा गया था. पिकअप वाहन से अवैध रूप से तस्करी कर रहे 33 नग गोवा की पेटी, वहीं डबल रिचार्ज कंपनी की व्हिस्की तीन पेटी, और आठ पेटी माउंट प्रीमियम केन बियर जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3,24,000 रुपए पुलिस ने बताई है.
और भी

रात्रि में बिना अनुमति बजा रहे थे डीजे, पुलिस ने की कार्यवाही

रायगढ़। थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम द्वारा अंबेडकर चौक पर रात्रि बिना अनुमति डीजे सिस्टम बजा रहे डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
ध्वनि प्रदूषण को लेकर एसपी दिव्यांग पटेल से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारियों द्वारा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को तहसीलदार लोमश मीरी से सूचना मिली कि अंबेडकर चौक के पास शादी बारात जाने के लिए गाड़ी में डीजे सिस्टम लगाया गया है। डीजे संचालक तीव्र ध्वनि से संगीत बजा रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर डीजे संचालक अमित यादव पिता सुंदरलाल यादव उम्र 30 साल निवासी रामभांठा जगतपुर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को तीव्र ध्वनि में संगीत बजाएं जाने के संबंध में अनुमति प्रस्तुत करने का गया।
अनावेदक अमित यादव ने डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं होना बताया गया। थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा अनावेदक डीजे संचालक से म्यूजिक एमप्लीफायर, साउंड बॉक्स मय जनरेटर लाइट सिस्टम, वायर को जप्त कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, तहसीलदार लोमश मिरी, उप निरीक्षक जी.एल. साहू, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक नारायण राठिया और शशिकांत चौहान शामिल थे।
और भी

जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार, मौके से नकदी भी जब्त

धमतरी। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी के के वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् कार्यवाही कि जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना मगरलोड को मोबाईल मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम चुचरूंपुर गौठान के पीछे कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर काट पती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम चुचरूंगपुर गौठान के पीछे जाकर
घेराबंदी कर काट पत्ती नामक जआ खेलते 05 आरोपियान पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 10090/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) (छग) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के नाम-
01 राम सोनवानी पिता स्व. धनीराम सोनवानी उम्र 34 वर्ष साकिन चुचरंगपुर
02. कृष्ण साहू पिता हुलास साहू उम्र 27 वर्ष साकिन चुचरूंगपुर
03. विशाल कोसले पिता बोहरिक कोसले उम्र 47 वर्ष साकिन मगरलोड
04. उज्जवल निषाद पिता साधु राम निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन मगरलोड
05. रेमन सिन्हा पिता प्रदीप सिन्हा उम्र 38 वर्ष साकिन मगरलोड
और भी

मंदिर से प्राचीन भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति चोरी

बिलासपुर। जिले के प्राचीन भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति को चोरों ने फिर निशाना बनाया है। बीते रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से प्राचीन मूर्ति को पार कर दिया है। चौथी बार है जब इस बेशकीमती प्राचीन मूर्ति की चोरी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया है। दरअसल, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाली ईटवा गांव का है। जहां 10वीं, 11वीं शताब्दी की दुर्लभ भांवर गणेश की मूर्ति स्थापित है। 3 फीट ऊंची व 65 किलो वजनी भांवर गणेश की मूर्ति काले ग्रेनाइट से निर्मित है। जिसे बेशकीमती माना जाता है।
बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने इस बेशकीमती मूर्ति को पार कर दिया है। सुबह जब पुजारी और सेवादार मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था।
गर्भगृह से भांवर गणेश की प्राचीन मूर्ति गायब थी। इधर भांवर गणेश के मूर्ति की चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस को चोरी की सूचना दी गई है। जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के साथ ही संदेहियों से पूछताछ किया जा रहा है।
 
और भी

गोली चलाने वाले युवकों का पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर। कल देर रात रायपुर में गोली चलने का मामला सामने आया था। विवाद में दो युवकों के बीच गोली चल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थाना तेलीबांधा में दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है पुलिस ने सभी आरोपियों को आधा मुंडन करने के बाद थाने से जुलूस निकाला है। जानकारी के मुताबिक, घटना थाना तेलीबांधा क्षेत्र स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड की है।
बता दें शनिवार देर रात विकास अग्रवाल निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी भाटागांव के बीच किसी युवती से प्रेम संबंध की बात को ले कर विवाद हुआ था । रोहित तोमर तैश में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दिया।
और भी

शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

  • कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रायगढ़। 7 जनवरी 2024 को ग्राम सरिया थाना कापू निवासी हरिप्रसाद चौहान (उम्र 35 साल) द्वारा उसकी बाइक एचएफ डीलक्स सीजी 13 डब्ल्यू 2486 को गोपी टॉकीज के सामने इतवारी बाजार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर ओडिसा रोड गढउमरीया अपने बहन के घर आया था, जहां से शाम करीब 05 बजे अपनी मोटर सायकल से सब्जी लेने इतवारी बाजार रायगढ आया था, जहां से बाइक चोरी हो गई । कोतवाली पुलिस अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी ।
इसी दरमियान रिपोर्टकर्ता हरि प्रसाद चौहान द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को सूचना दिया कि उसकी बाइक को उसके पहचान वाला ग्राम जमरगा थाना कापू का हलित राम राठिया को चलाते देखा और उसे बाइक चोरी कर चला रहे हो बोला तो उसने बाइक को लैलूंगा के ग्राम राजगांव के मोती प्रधान से सेकंण्ड हैण्ड खरीदना बताया । हलित को चोरी की बाइक खरीदे हो पुलिस में रिपोर्ट करूंगा कहने पर वापस मोती प्रधान के पास बाइक को छोड़ आया है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव के हमराह टीम तैयार कर ग्राम राजगांव लैलूंगा रवाना किया गया । पुलिस टीम सेकण्ड हैंड बाइक बेचने वाला मोती प्रधान का पतासाजी किया गया जिसके उसके भाई डमरू प्रधान के साथ रायगढ़ के चंद्रनगर में किराया मकान लेकर रहने की जानकारी मिली।
कोतवाली टी.आई. शनिप रात्रे द्वारा मुखबीरों से मोती प्रधान और उसके भाई डमरू प्रधान के संबंध में जानकारी लेने पर दोनों के बाइक चोरी में सक्रिय होने की जानकारी मिली । तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम रायगढ़ के चन्द्रनगर में दबिश दिया गया जहां डमरू प्रधान और उसका दोस्त आदित्य बरेठ मिले, मोती प्रधान फरार था । दोनों को हिरासत में लेकर बाइक चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर डमरू प्रधान ने बताया कि आदित्य बरेठ के साथ हाई स्कूल तक साथ पढ़ा है । किराया मकान में अपने दोस्त आदित्य के साथ रहता है, कांटा घर में काम कर रहा है, उसका भाई मोतीलाल प्रधान गांव और रायगढ़ आता जाता है । भाई मोतीलाल प्रधान उर्फ गोलू तथा अपने दोस्त आदित्य बरेठ निवासी लिंजिर, थाना पुसौर के साथ मिलकर पिछले तीन-चार माह से बाइक चोरी कर रहे हैं । पिछले तीन-चार माह में रायगढ़ के इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स ओवर ब्रिज के पास, जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई रोड़, पुसौर और पूंजीपथरा के गेरवानी से कुल 14 बाइक चोरी कर अपने गांव राजगांव, लैलूंगा में छिपा कर रखे हैं उनमें से एक बाइक को जमरगा के हलित राम राठिया को बेचे थे । हलित राम राठिया को चोरी की बाइक का पता चला तो डर से बाइक को वापस कर दिया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशांदेही पर ग्राम राजगांव से 14 नग दुपहिया मोटरसाइकिल को बरामद किया गया जो – एचएफ डीलक्स (06), होंडा सीबी साइन (05), होंडा लिओ (01), हीरो स्प्लेंडर प्लस (01), हीरो पैशन प्रो (01) हैं । जप्त दुपहिया सभी चलने के कंडीशन में है जिनका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7,50,000 रुपए अनुमानित है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) डमरू प्रधान पिता पंचम प्रधान उम्र 19 साल निवासी राजगांव थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ वर्तमान पता चंद्र नगर पैराडाइज के पास थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़।
(2) मोतीलाल प्रधान उर्फ गोलू पिता पंचम प्रधान उम्र 23 साल निवासी राजगांव थाना लैलूंगा जिला रायगढ़।
(3) आदित्य बरेठ पिता नीलांबर बरेठ उम्र 19 साल ग्राम लिंजिर थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाल पता चंद्रनगर पैराडाइस के पास थाना चक्रधरनगर।
 
और भी

डैम में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

  • 1 लाख 48 हजार रुपए भी जब्त
कबीरधाम। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कवर्धा के सरोदा डैम के पीछे जंगल से 9 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है. ये सभी जुआरी रात के अंधेरे में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त भी किया है. पुलिस सभी आरोपिओं के खिलाफ केस दईज कर जुआ खेलाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कवर्धा में सरोदा डैम के पीछे जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सभी आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को पकड़ा और उनसे 01 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त किया. जिसके बाद सभी आरोपियों को थाना लाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ में केस दर्ज किया गया है. इन सभी जुआरियों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं प्रदेश भर में लगातार पुलिस की दबिश से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
 
और भी

तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़। वन मंडल खैरागढ़ में वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वन मंडल खैरागढ़ एवं वन मंडल कवर्धा के साथ मिलकर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद ने की है. तीनों आरोपियों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोंचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार वन मंडल खैरागढ़ के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित की गई. टीम ने सामान्य वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल का खरीदी बिक्री करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालाघाट जिले से अमर सिंग साहू, खैरागढ़ से सतिराम बैगा और गैस लाल सिंह को रंगे हाथों पकड़ा. तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद तीनों को उपजेल खैरागढ़ भेज दिया गया।
और भी

बोलेरो से 25 लाख का गांजा जब्त, 6 अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पिथौरा। पुलिस लगातार गांजा और शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का यह काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है. मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उडीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 पर तलाशी के दौरान 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है. मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
और भी

नक्सली कमांडर और उप कमांडर गिरफ्तार, हथियार बरामद

कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में पुलिस एंव बीएसएफ बलों द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुुआ है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम मुंजालगोदी से 02 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया गया।
बारिकी से पुछताछ करने पर (01) सी.पी.आई. माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम कमांडर (पीपीसीएम) विनोद अवलम उर्फ उंगा पिता कोवाराम उम्र 21 वर्ष ग्राम मारगुण्डेम, पीडिया, थाना गंगालूर, जिला-बीजापुर (02) उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम उप कमांडर (पीपीसीएम) आसु कोरसा आसु कोरसा पिता बुधराम कोरसा उम्र 23 वर्ष साकिन गायतापारा पदेड़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताये।
और भी

पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट

  • आधी रात पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश
गरियाबंद। जिले के एक पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक टिकाकर लूटपाट कर ली है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है.
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के आउटर में नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में बीती रात दो नकाबपोश बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी भावेश ध्रुव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे तभी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए उठाए. जैसे ही वो उठे बदमाशों ने बंदूक टिकाकर मारने की धमकी देते हुए काउंटर की चाबी छीन ली. फिर काउंटर में रखा 5 से 10 हजार रुपए लेकर भाग गए. बदमाश पंप में सोये हुए एक बस चालक और स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिए. कर्मचारी ने बताया कि बिजली के साथ-साथ गलती से वे लोग सीसीटीवी कैमरे का बटन भी बंद कर दिए थे. इसके चलते बदमाशों को ढूंढना और मुश्किल हो गया है.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh