धर्म समाज

चैत्र नवरात्र की नवमीं पर सेवा गीत के साथ जोत-जंवारा का विसर्जन शुरू

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्र की नवमीं पर बुधवार को जोत-जंवारा का विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। जसगीत से भक्तिमय माहौल के बीच अलग-अलग क्षेत्रों से जोत-जंवारा लेकर श्रद्धालु तालाब व सरोवरों में विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले अष्टमी अवसर पर मंगलवार को दोपहर से देर रात तक हवन का दौर चला। हवन में लोग सपरिवार शामिल हुए। मंदिरों में आयोजित हवन में शामिल होकर लोगों ने पूर्णाहूति दी। वहीं परिवार की खुशहाली की कामना लिए भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की।
बुधवार को भी लोगों का मंदिरों में पहुंचने का क्रम जारी रहा। वहीं हवन के पश्चात बुधवार को सुबह से जोत जंवारा का विसर्जन का क्रम शुरू हो गया। इससे शहर के जलाशयों व तालाबों के मार्ग में जोत विसर्जन का क्रम जस गीत की धुन में सुबह से ही बने रहने से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही नवरात्र पर्व पर उपवास रखने वाले भक्तों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर मां की पूजा-अर्चना कर उपवास का समापन किया।

Leave Your Comment

Click to reload image