धान का कटोरा

सीएम भूपेश बघेल से राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने की मुलाकात

रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, शशिकांता राठौर और नीता विश्वकर्मा उपस्थित थीं।

 

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम ऑनलाईन घोषित किया। घोषित परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.30 और बालकों का प्रतिशत 98.12 है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में पंजीकृत 79 हजार 764 परीक्षार्थियों में से 78 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 115 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। आरटीडी योजना के अंतर्गत 16 हजार 608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 61 हजार 511 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थियांे की संख्या 60 हजार 409 है तथा परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। अनुउत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1102 है, जो कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 1.8 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 52 हजार 304 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 हजार 982 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार 119 है। 4 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

परीक्षा परिणाम छात्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के कारण छात्रों की परीक्षा घर से आयोजित की गई। परीक्षा में अनुउत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर :- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जी की आज 31 जुलाई को जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने मुंशी प्रेमचंद ( धनपतराय श्रीवास्तव) के साहित्य में योगदान को याद करते हुए कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने आम आदमी के दुख दर्द को अपने साहित्य में उतारा। उनकी ज्यादातर रचनाएं आम आदमी की गरीबी और बेबसी का यथार्थ चित्रण हैं। उन्होंने सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जमींदारी, कर्जखोरी, गरीबी, उपनिवेशवाद का बड़ी कुशलता से अपने साहित्य में वर्णन किया। प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे जिन्होंने सरल, सहज और आम बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया और अपने प्रगतिशील विचारों की अमूल्य साहित्य की विरासत छोड़ गए है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी

रायपुर  :-  छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरजियस मिंज राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष होंगे। छत्तीसगढ़ वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243-झ के खण्ड (1) सहपठित यथा संशोधित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत किया गया है। राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष सरजियस मिंज को वित्त विभाग के उप सचिव आनंद मिश्रा, अवर सचिव वित्त शरद परसाई ने आज शाम उनके आवास पर पहुंचकर अधिसूचना की प्रति सौंपी और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

 
और भी

छत्तीसगढ़ : हायर सेकण्डरी पूरक के लिए 2 से 20 अगस्त कर सकते हैं आवेदन

रायपुर: - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 के लिए 2 अगस्त 2021 से आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अवधि सामान्य शुल्क के साथ 2 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क के साथ 21 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी, जो छात्र हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना चाहते है, वे अपनी शाला के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
 
और भी

एक से सात अगस्त तक चलेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

छत्तीसगढ़/रायपुर :- हर साल की तरह इस साल भी अगस्त माह का पहला सप्ताह 'विश्व स्तनपान सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं एवं नन्हें बच्चों को रूग्णता एवं कुपोषण से बचाने एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक से 7 अगस्त तक जन जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 की थीम- 'स्तनपान की रक्षा:एक साझी जिम्मेदारी' है। वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 की थीम इस बात पर सबका ध्यान केंद्रित करती है कि कैसे स्तनपान सबके अस्तित्व, स्वास्थ्य और देखभाल में अपना योगदान देता है और इसलिए स्तनपान की सुरक्षा पूरी मानवजाति की सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि यह बच्चों के साथ साथ माताओं के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है।

सप्ताह के दौरान स्तनपान का महत्व लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर कार्यशाला, प्रदर्शनी, फिल्म शो, परिचर्चा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रमों का वर्चुअल आयोजन होगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ जनप्रतिनिधि सहित महिला समूह और अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी और ग्राम स्तर पर नारे लेखन, वॉल रायटिंग, पोस्टर-बैनर के माध्यम से स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और जनजागरूकता के लिए छोटे समूहों में प्रश्नोत्तरी का अयोजन होगा। इस दौरान एक वर्ष से छोटे शिशुओं के पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा और टीके लगाए जाएंगे। गृहभेंट कर माताओं को स्तनपान, शिशुओें के उचित पोषण, समुचित देखभाल और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मां का दूध शिशु के मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया, कुपोषण से बचाने और स्वस्थ्य रखने के लिए जरूरी है। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर स्तनपान का अहम प्रभाव पड़ता है। जिन शिशुओं को जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान नहीं कराया जाता उनमें 33 प्रतिशत अधिक मृत्यु दर की संभावना होती है। 6 माह तक शिशु को स्तनपान कराने पर आम रोग जैसे दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 और 15 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु को भी कम करता है।

 

 

 

और भी

रायपुर स्कूल के मॉनिटरिंग के लिए गाइड लाइन जारी

छत्तीसगढ़ :-  2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे.लेकिन इससे पहले स्कूलों के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में 26 अलग-अलग सवालों का एक फॉर्म भरा जाएगा. इन सवालों के साथ 6 हज़ार अधिकारी निरीक्षण के लिए निकलेंगे. सवालों के आधार पर स्कूल से तैयारी को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके बाद निरीक्षणकर्ता अधिकारी विभाग में फीडबैक जमा करेंगे. यह सवाल आधारित निरीक्षण मॉनिटरिंग पत्र शिक्षा विभाग ने जारी किया है.

 
 
और भी

छत्तीसगढ़ : मानसून सत्र सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विधायक बृहस्पत​ सिंह हमला मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

और भी

मोहल्ला क्लास के दौरान सांप के काटने से एक छात्रा की मौत

छत्तीसगढ़/नारायणपुर:-  मोहल्ला क्लास के दौरान हुई घटना  सांप कांटने की वजह से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी। घटना अम्बागढ़ चौकी थानाक्षेत्र के खुर्सीटिकुल प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बालक चंद्रेश की मोहल्ला क्लास के दौरान किसी जहरीले कीड़े/सर्पदंश के कारण मौत हो चुकी है,छ्ग शालेय शिक्षक संघ ने इस विद्यार्थी के असामयिक मौत के लिए उन अधिकारियों को जिम्मेदार माना है।

 

 

 

 

 

और भी

महावीर नगर रायपुर जिले का 5वां कंटेनमेंट जोन घोषित , दो लोग हुये कोरोना पॉजिटिव

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महावीर नगर में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। महावीर नगर में एक परिवार के दो लोग कोरोना वायरस के चिन्हित किए गए हैं। 2 मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रावधान है। महावीर नगर रायपुर जिले का 5वां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमी है, इसका प्रसार ना हो इसलिए एक स्थान पर दो या इससे अधिक मरीज मिलने पर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

और भी

छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज अधिग्रहण विधेयक 2021 पारित

छत्तीसगढ़ /रायपुर:- विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज अधिग्रहण विधेयक 2021 पारित हो गया. विधेयक के विरोध में बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया. इसके पहले बीजेपी सदस्य बृजमोहन अग्रवाल के संशोधन पर मत विभाजन माँगा गया, जिसमें संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में 16 वोट पड़े और प्रस्ताव के विरोध में 56 वोट पड़े. इसके साथ ही विधेयक पारित हो गया.

 

और भी

राज्यपाल को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजभवन परिवार ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  राज्यपाल अनुसुईया उइके के 29 जुलाई को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बतौर दो साल पूर्ण होने के अवसर पर आज राजभवन परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल उइके ने इस अवसर पर कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे भारत का भ्रमण किया है और यह महसूस किया कि छत्तीसगढ़ के लोग जैसे अत्यंत सहज और सरल लोग कहीं नहीं हैं। इन दो वर्षों के कार्यकाल को उन्होंने संतुष्टि भरा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज इलाकों में भी यह संदेश गया है कि राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए भी खुले हैं। यहां आने वाले लोगों को न्याय की आस रहती है और मैं उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करती हूं। उनकी सहायता करके मुझे अत्यधिक सुकून मिलता है।

 

 


राज्यपाल उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतरी के लिए शासन-प्रशासन के साथ समन्वय से कार्य करने को प्राथमिकता देती हूं, जिससे छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर हमेशा अग्रणी रहे। उइके ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से वार्तालाप से हो, यह उनकी कोशिश रहेगी। साथ ही आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए के लिए भी प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलाना मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 का दौर, देश-प्रदेश सहित पूरी दुनिया के लिए भयावह रहा, लेकिन सभी ने हिम्मत के साथ और आपसी समन्वय से इसका मुकाबला किया और आगे भी इसी तरह मिलजुलकर कोरोना से लड़ने के उपाय करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने कहा कि राज्यपाल की संवेदनशीलता के चर्चे सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में भी होते हैं। सभी को यह महसूस होने लगा है कि आम आदमी की पहुंच राजभवन तक हो गई है और वे इसी विश्वास के साथ राजभवन के दरवाजे आते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ को ऐसी संवेदनशील राज्यपाल मिली हैं। उनके मार्गदर्शन में काम करना पूरे राजभवन स्टाफ के लिए फख्र का विषय है।

 

 

और भी

CHHATTISGARH : अज्ञात वाहन ने हिरण को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

 छत्तीसगढ़:- बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक हिरण की मौत हो गई. रतनपुर-पोड़ी मार्ग में भूतहा डबरी के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृत हिरण की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है. दुर्घटना में हिरण के पेट के पास चोट लगी है. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों की नजर मृत हिरण पर पड़ी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और मामले की जांच कर रही है.

 

और भी

रायपुर : 18 साल की युवती को चलती कार से फेंका ,पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह एक लड़की लावारिस हालत में मिली है। सड़क किनारे बेसुध पड़ी लड़की को देख इलाके में हडकंप मच गया.लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया है. जहां युवती का इलाज चल रहा हैं | मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उरला के सरोरा इलाके की हैं जहां सुबह करीब 6.30 बजे एक तेज रफ़्तार कार से युवती को फेंका गया.घटनास्थल पर मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे लोगों ने तत्काल डायल 112 के जरिये पुलिस को सूचना दी.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से उसका नाम पता पूछा लेकिन लड़की नशे में इतनी बेसुध थी की वह बस बड़बड़ा रही थी। नशे में टुन्न युवती की हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.बताया जा रहा है युवती की उम्र 18 से 19 साल की हैं .उसके शरीर पर किसी तरह के चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं।वहीं पुलिस कार और अज्ञात लोगो की तलाश में जुट गई है. इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच किया जा रहा हैं |

और भी

सदन में गूंज उठी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गये , फिर जानिए क्या हुआ

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  बृहस्पत सिंह प्रकरण ख़त्म होने के बाद आज सदन के भीतर उस वक़्त विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी गूंज उठी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गये. विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अन्दाज़ में कहा कि जय-वीरू की जोड़ी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी त्वरित जवाब देते हुये कहा कि, जय-वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइये कि कालिया और सांभा कौन है?


इस पर विपक्षी ख़ेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आख़िर बंद कमरे में चर्चा क्यूँ नहीं करते? सदन में भी दोनों के बीच काँच की दीवार है. इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा तंज भरे अन्दाज़ में कहा कि, पहले आप ये बतायें कि कालिया-सांभा कौन है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुये कहा कि रविंद्र चौबे हैं | 

सदन में आज कानून व्यवस्था पर बीजेपी ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया. सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण में माफिया तैयार हो रहे हैं. बीजेपी विधायकों ने पूछा- कहां हैं गृहमंत्री और बीजेपी सदस्यों ने सभी काम छोड़कर क़ानून व्यवस्था पर चर्चा कराये जाने की मांग की. हालांकि स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. इससे पहले सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि क़ानून व्यवस्था गिर रही है. अपराध पहले भी होते थे, लेकिन अब हालात बिगड़ गये हैं. तीन चार लोगों चाकू से एक युवक को गोदते हैं, मार डालते हैं, उसका वीडियो बनाकर वायरल किया जाता है. आख़िर अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया? डीजीपी कह रहे हैं तम्बू लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है. ये पूरे प्रदेश की घटना है. पंजाब, नार्थ ईस्ट, झारखंड की शराब छत्तीसगढ़ में बिक रही है, क्या छत्तीसगढ़ शराब की मंडी बन गया है? 

धरमलाल ने कहा कि गांजा तस्करी का का प्रवेश द्वार महासमुंद जिला बन गया है. अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है. हर रोज लूट, डकैती, अनाचार की घटनायें बढ़ रही है. गृहमंत्री हैं कहाँ? सिलगेर की घटना घट गई, वह वहाँ नहीं पहुँचे. नक्सल घटना बढ़ गई है. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- शांति का टापू अब अपराध गढ़ में बदल गया है. राज्य म कोई सुरक्षित नहीं है. अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के परिवार के तीन सदस्यों तक की हत्या हो गई. मंत्री अनिला भेड़िया के रिश्तेदार की हत्या हो गई. राज्य में 8 हज़ार से ज़्यादा चोरी, चार हजार से ज़्यादा बलात्कार की घटना हुई है, हत्या और डकैती के मामले बढ़े हैं. सरकार बढ़ते अपराध को रोकने में असफल रही है. इसकी जड़ में नशा है.|

 

 

 

 

और भी

ACCIDENT NEWS: सड़क किनारे खड़े युवक आटो चालक ने मारी टक्कर

छत्तीसगढ़/बिलासपुर :-  जिले के सकरी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को आटो चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद घायल ने आटो चालक को पकड़कर पीट दिया। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सकरी क्षेत्र के पेंडारी निवासी सेनापति वस्त्रकार मजदूरी करते हैं। बुधवार की शाम सात बजे वे अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान बस्ती की ओर से आ रहे आटो के चालक गोरेलाल खांडे ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।


उन्होंने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। वहीं, गोरेलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर से सकरी की ओर आ रहा था। इस दौरान सड़क के बीच में खड़े युवक सेनापति वस्त्रकार ने हटने से मना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने गोरोलाल की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश मौसम विभाग ने जिलेवार जारी किए आंकड़े

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 542.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 851.7 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 396.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।


राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 399.2 मिमी, सूरजपुर में 587 मिमी, बलरामपुर में 487.1 मिमी, जशपुर में 502 मिमी, कोरिया में 492.1 मिमी, रायपुर में 489.1 मिमी, बलौदाबाजार में 608 मिमी, गरियाबंद में 483.3 मिमी, महासमुंद में 469.3 मिमी, धमतरी में 461.2 मिमी, बिलासपुर में 631.7 मिमी, मुंगेली में 592.1 मिमी, रायगढ़ में 489.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 606.4 मिमी, कोरबा में 830.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 603.7 मिमी, दुर्ग में 495.2 मिमी, कबीरधाम में 483.5 मिमी, राजनांदगांव में 412.6 मिमी, बेमेतरा में 700.5 मिमी, बस्तर में 424 मिमी, कोण्डागांव में 519.7 मिमी, कांकेर में 456.1 मिमी, नारायणपुर में 622.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 486.4 और बीजापुर में 613.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
 

 

 

 

और भी

ऑनलाइन राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी

रायपुर : - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन होने से अब प्रकरण तेजी से निराकृत किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डेय के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा तहसील छुईखदान क्षेत्र में लंबित 59 नामांतरण प्रकरणों का एक ही दिन में विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन अंतिम निराकरण आदेश पारित कर पक्षकारों को राहत प्रदान किया गया। हल्का पटवारियों को पारित आदेश का क्रियान्वयन कर तीन दिवस के भीतर अभिलेख दुरूस्ती कर किसान किताब अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।


उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पक्षकारों को तहसील कार्यालय आना न पड़े इसके लिए सहूलियत प्रदान करते हुए ऑनलाइन तरीके से नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था प्रदान की है। जिसके तहत भूमि की रजिस्ट्री होते ही पंजीयन कार्यालय से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाता है। जिससे सीधे नामांतरण की कार्रवाई ऑनलाइन प्रारंभ हो जाती है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही क्रेता-विक्रेता को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है।
 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh