धान का कटोरा

गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • 2 दिन में समाधान न करने पर चक्काजाम की दी चेतावनी
राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव मोतीपुर में ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के चलते मोतीपुर निवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण 15 मई को कुमर्दा मुख्य सड़क पर चक्काजाम करेंगें।
बता दें, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि, पिछले कुछ महीनो से उनके गांव में लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। यहां नलजल योजना ठप पडी़ हुई है। गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है। स्कूल के एक हैंडपंप से गुजारा चल रहा है।
कलेक्टर को पहले भी दिया था ज्ञापन-
ग्राम मोतीपुर के निवासी दिलीप निर्मलकर और शत्रुघ्न निर्मलकर ने कहा- बीते 22 अप्रैल को भी इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद पीएचई विभाग के लोग आए लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है जिसमें से दोनों बोर के मोटर पंप खराब हो चुके हैं। वहीं एक हैंड पंप से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए समस्या हो रही है। 
2 दिन में पेयजल समस्या का मांग हल-
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, भीषण गर्मी का हवाला देते हुए कलेक्टर को दो दिवस के भीतर गांव में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कुमर्दा मुख्य सड़क पर 15 मई को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।
और भी

छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं : कवासी लखमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कोंटा (सुकमा) विधानसभा से विधायक कवासी लखमा ने पीडिया में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि, पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। लेकिन हमें जानकारी मिली है कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए गांव वालों को उठाकर मारा गया है। अब कांग्रेस पार्टी और आदिवासी समाज इस मामले की जांच कारेगा।
कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जब भाजपा की सरकार में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने थे तो हमें विश्वास था कि आदिवासियों के हित के लिए काम करेंगे। लेकिन अब प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, फिर भी आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी मारे जा रहे हैं। लखमा के बयान पर मंत्री केदार ने कहा कि ये नक्सलियों की भाषा बोलते हैं।
कवासी लखमा ने कहा कि, हमारी कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर से भी जांच दल भेज रही है। इसके अलावा जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर से आदिवासी समाज के लोग सामाजिक स्तर पर पीडिया गांव जाएंगे। 16 मई को मामले की जांच के लिए निकलेंगे। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री, बस्तर आईजी, एसपी को सौंपेंगे। जांच के समाज और कांग्रेस की 2 अलग-अलग कमेटी बन गई है।
और भी

पुलिसकर्मियों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की उपस्थिति में मॉ सरस्वती के फोटो में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर नि:शुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया। स्वयं सेवी डॉक्टर हीरा महावर द्वारा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के लिए अपने हॉस्पिटल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की निःशुल्क नेत्र जाँच की गई एवं चश्मे के नंबर भी दिये गये। नेत्र शिविर में आये सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक नेत्र के संबंध में उचित परामर्श दिया गया।
शिविर के आयोजन से समय रहते हमारे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के नेत्र से संबंधित बीमारियों से बच सकते हैं एवं यातायात पुलिस कर्मियों के लिए धूल एवं अल्ट्रावायलेट किरण से बचने विशेष चश्मा लगाने की सलाह दी गई। साथ ही उन्हें नेत्र के प्राथमिक स्तर पर ही परेशानी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर अपने ऑख को स्वस्थ्य रख सकते हैं।
उक्त नि:शुल्क नेत्र शिविर में डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,उनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,सउनि. चंद्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू,रिखी राम साहू,घनश्याम वर्मा सहित रक्षित केन्द्र धमतरी, थाना कोतवाली, थाना रूद्री,थाना अर्जुनी एवं यातायात के लगभग 50 से 60 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने लाभ लिया।
और भी

CM विष्णुदेव साय ने होर्डिंग हादसे में 14 लोगों की मौत पर जताया दुःख

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने होर्डिंग हादसे में 14 लोगों की मौत पर दुःख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- मुंबई के घाटकोपर इलाके में तेज आंधी के कारण होर्डिंग गिर जाने से 14 लोगों की मौत की खबर अत्यंत ही दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं, साथ ही हादसे में घायल लोगों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि मुंबई में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे तेज आंधी आई। घाटकोपर में 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर जा गिरा। इस दौरान कुछ कार, टू-व्हीलर्स और पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआत में होर्डिंग के नीचे 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर थी। धीरे-धीरे लोगों को निकाला जा रहा था। इसके बाद NDRF ने मोर्चा संभाला। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शाम को हादसे का जायजा लेने पहुंचे थे।
और भी

छत्तीसगढ़ में RPF की टिकट दलालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाखों की टिकटें जब्त

रायपुर। आरपीएफ ने पूरे जोन में टिकट दलालों के खिलाफ अभियान छेड़ रहा है. इस कार्रवाई में बिलासपुर मंडल ने 9 टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत दुर्म दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कुल 8.84 लाख रूपए की टिकटें इन दलालों से जब्त की गई है.
यहां-यहां हुई कार्रवाई-
कोरबा आरपीएफ ने जैलगांव चौक स्थित यूनिक ऑन लाइन एंड च्वाइस सेंटर में रेलवे टिकिट का गोरखधंधा किया जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब आरपीएफ की टीम ने प्रतिष्ठान में दबिश दी। टीम को तलाशी के दौरान 9 रेल टिकट फ्यूचर (आगामी यात्रा की) और पास्ट रेल टिकिट हाथ लग गया। आरपीएफ ने टिकट के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की. इस टिकट की कुल कीमत 9 हजार 411 रूपए थी.
RPF POST मनेंद्रगढ़ प्रभारी बीके चौधरी के कुशल नेतृत्व में ASI राजेश मिश्रा बल सदस्यों के साथ पौराधर स्थित रूप वर्षा फोटो स्टूडियो पहुंचकर कंप्यूटर में उसके सिस्टम को चैक किया गया जहां पर दुकान संचालक विक्रमादित्य चौरसिया पिता स्व शिवनारायण प्रसाद उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)के द्वारा 02 नग पर्सनल आई डी से 09 नग  रेलवे  यात्रा टिकट बनाना पाया गया जिसकी कुल कीमत 17176.35 है.
अंबिकापुर आरपीएफ ने मिशन चौक अंबिकापुर स्थित ग्लोबल बुक कॉर्नर नामक दुकान में छापा मारा. यहां से आरपीएफ को एक पर्सनल यूजर आईडी से बनी 24 नग पास्ट रेलवे आरक्षित ई टिकट, कीमती रूपये 18227.35 रुपए, 1 कम्प्यूतर, 1 नग मोबाइल IPhone 15 Pro मिला. यहां से टीम ने आरोपी दीपक बेहरा पिता नन्द लाल बेहरा को गिरफ्तार किया.
पेंड्रा आरपीएफ पोस्ट ने बारीउमराव गांव में स्थित ज्ञान कम्प्यूटर दुकान के संचालक को अवैध रेलवे टिकट व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ करने पर आरपीएफ को उसने अपना ज्ञान प्रकाश धनवार पिता अमर सिंह धनवार बताया. कम्प्यूटर की जांच करने पर उसमें उसके द्वारा बनाई गई पर्सनल आईडी gyanu7898883006 से बनाया हुआ दूसरे लोगों का रेलवे का 14 नग ई-टिकट पाया गया. आऱोपी के पास से कम्प्यूटर, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया.
रायगढ़ आरपीएफ ने बजार चौक देवांगन मोहल्ला में स्थित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में छापा मारा. यहां से आरोपी राजेश्वर प्रसाद, भुवनेश्वर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 7 नग टिकट जब्त की गई.
ब्रजराज नगर आरपीएफ पोस्ट ने महासिंह गांव स्थित दूकान रितेश कम्प्यूटर में दबिश देकर दुकान संचालक रितेश कुमार जयसवाल को गिरफ्तार किया. यहां से आरपीएफ ने अवैध तरीके से बुक हुई 16 नग ई-टिकट जब्त की.
चांपा आरपीएफ पोस्ट ने आरोपी दिनेश कुमार पटेल के पास से 13 टिकटें जब्त की.
सीआईबी बिलासपुर ने आरोपी प्रीव्रत साहू पिता कार्तिक राम साहू के पास से 12 नग रेलवे आरक्षित ई टिकट जब्त की. जिसकी कुल कीमत करीब 6300 रुपए (लगभग) बताई जा रही है.
शहडोल आरपीएफ पोस्ट और अनूपपुर सीआईबी ने मानपुर बस स्टैंड के पास लाली कंप्यूटर एंड फोटो कॉपी सेंटर से 16 नग टिकटें जब्त की. जिसकी कुल कीमत 15586.92 रुपए बताई जा रही है. यहां से टीम ने आरोपी केशव  प्रसाद विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.
और भी

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिलासपुर। खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान रेत सहित दो ट्रैक्टर जब्त कर कोनी थाने के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह दो ट्रैक्क्टर को कोटा थाना, एक ट्रैक्टर सकरी थाना, एक ट्रैक्टर सरकंडा थाना और तीन हाइवा रेत लावर बैरियर में अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्रवाई के दौरान चूना पत्थर का अवैध परिवहन करने पर दो हाइवा और ईंट, मिट्टी परिवहन करने वाले एक माजदा को जब्त किया गया है।
इसके साथ ही ग्राम बिरकोना मे मिट्टी और मुरुम के अवैध उत्खनन कर रहे एक पोकलेन को सील किया गया है और दो हाइवा को जब्त कर कोनी थाने को सौंपा गया है। इन मामलों में वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
और भी

नेपाल में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, आशिका सिंघल हुई सम्मानित

  • नेपाल में इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में हासिल किया प्रथम स्थान स्थान
रायपुर। रायपुर के अवंती विहार की रहने वाली आशिका सिंघल (6) ने जूनियर कथक विधा में बेहतर प्रदर्शन किया है। नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में प्रथम स्थान स्थान हासिल किया है। जिसके लिए नृत्य मनकामना बालेश्वर सम्मान मिला है।
दरअसल, उत्कल युवा संस्कृति संघ ने दो दिवसीय नेपाल फिल्म कैम्प के स्टूडियो थियेटर में किया था। इस आयोजन में 4 से ज्यादा हिंदू राष्ट्र के 30 से भी ज्यादा राज्यों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें नेहासिंघ क्लासिक एकेडमी की ओर से आशिका सिंघल ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व किया। जिसकी प्रस्तुति देख मौजूद अतिथि भी आवक रह गए। 4 साल की उम्र से कथक कर रही आशिका ने 20 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान हासिल किया।
आयोजन समिति के चेयर मैन परवा पटनायक, मुख्य सलाहकार न्यायधीश डीपी चौधरी, अध्यक्ष डॉक्टर विजयानंद सिंग की मौजूदगी में आशिका को जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर नृत्य मनकामना बालेश्वरी सम्मान से स्मानित किया गया।
और भी

नक्सलियों को चुकानी होगी मासूमों की मौत की कीमत : विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल गए दो बच्चों की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख व्यक्त किया और कहा है कि नक्सलियों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
राज्य के मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, "बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुखद सूचना प्राप्त हो रही है। ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी।"
ज्ञात हो कि सोमवार को बीजापुर के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के तट पर बोड़गा गांव में दो बच्चे अपने पालकों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसी दौरान आईईडी में धमाका हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले भी एक युवती की आईईडी की चपेट में आने पर मौत हुई थी। यह आईईडी जवानों को शिकार बनाने के लिए लगाए गए थे, मगर निर्दोष इसकी चपेट में आ गए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं।
और भी

मुठभेड़ के बाद लौटते वक्त 14 इनामी नक्सलियों को जवानों ने पकड़ा

  • गंगालूर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य होने का दावा
बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर टीम की वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया-मुतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 माओवादियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 ईनाम 8 लाख रुपए, मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 8 लाख रुपए, बिच्चेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 5 लाख रुपए, शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 5 लाख रुपए, लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 5 लाख रुपए समेत 14 लोगो पर 41 लाख रुपए का इनाम घोषित हैं। जितेंद्र यादव, एसपी बीजापुर ने बताया पकड़े गये माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 एवं गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय होकर कार्यरत हैं।
IED प्लांट करने की थी योजना...
माओवादियों से पूछताछ में बताया मार्ग में IED प्लांट करने के साथ 04 नग टिफीन बम, 02 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल, माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीड़िया–मुतवेंडी मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना थी। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
 
और भी

गर्मी की छुट्टियों में निशुल्क समर कैंप का आयोजन

  • स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में सीखने का अवसर देने का अभिनव प्रयास
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार करते हुए गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप जन सहयोग से आयोजित किया जाएगा यह कैंप सुबह 7.00 से 9.30 बजे आयोजित किया जाएगा यह पूर्णत स्वैच्छिक रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज सभी जिलों के कलेक्टर को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है। रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन सहयोगी हो सकता है। अतः छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में अथवा गांव शहर के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जाए। इस कैंप में रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। इसमें पालक व शाला विकास समितियां का भी सहयोग लिया जा सकता है। श्री परदेशी ने निर्देश दिया कि समर कैंप में चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेल-कूद, अपने गांव शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इन गतिविधि के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधि का भी चयन किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस हेतु कोई भी बजट देय नहीं होगा। जिले अपने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। श्री परदेशी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश को बच्चों के सीखने के लिए अवसर के रूप में प्रयुक्त किया जाए।
और भी

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ

  • मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में 13 मई 2024 (सोमवार) को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम दिन मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (infructuous cases) को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया जाना है जिससे ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।
इस तारतम्य में मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों (infructuous cases) की लिस्ट बनाने का कार्य चल रहा है जिसे ज्यूडिशियल ऑफिसर एवं उच्च न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य का निरीक्षण करने हेतु मुख्य न्यायाधीश प्रत्येक शाखा में गये तथा सत्यापित किये गये प्रकरणों की जांच की। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाखाओं में चल रहे सत्यापन कार्य की जांच करें एवं उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने यह भी अवगत् कराया कि वे उपरोक्त सत्यापन कार्य का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेगें।
और भी

स्कूल शिक्षा विभाग के संभाग और जिला अधिकारियों का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

  • पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे यह प्रशिक्षण 5 दिनों तक चलेगा
रायपुर। लोक शिक्षण संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में परिवर्तन का दायित्व संभाग व जिले के शिक्षा अधिकारियों पर है उच्च प्राथमिकता के कार्यों का त्वरित क्रियान्वयन हेतु हमें प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं योजनाओं का ज्ञान बहुत आवश्यक है और इसीलिए प्रशिक्षण आवश्यक है। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रदेश के पांच संभाग के संयुक्त संचालकों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सहायक संचालकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र को संबोधित कर रही थी। संभाग और जिलों के अधिकारी प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट व प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट देंगे।
श्रीमती मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए योजना व नियम निर्देश को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जिलों की होती है जब हम प्रशासनिक रूप से दक्ष होंगे तभी हम इसे बेहतर कर पाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निष्ठा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, प्रबंध पोर्टल, आरटीआई, पीएम पोषण योजना इत्यादि पोर्टल को भी अपडेट किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए दक्ष होना जरूरी है।
श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हमें अनुशासन का पालन करते हुए सुनने की आदत डालनी होगी और प्रशिक्षण को जीवंत बनाए रखना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं का आकलन करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं मानता। उद्घाटन सत्र में प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्री टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग के आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय का उपयोग भी किए जाने का सुझाव दिया। अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा प्रशासक वही होता है जो नियम कानून को जाने वह किसी के हाथों की कठपुतली ना बने। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कोई समस्या खड़ी ना हो। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषयों पर भी शाम के सत्र में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपसंचालक श्री आशुतोष चावरे, श्री अशोक नारायण बंजारा, श्री प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर श्री अभिषेक दुबे, डॉक्टर प्रदीप शुक्ला और नोडल प्रभारी श्री डी. दर्शन उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में श्री संजीव श्रीवास्तव बस्तर, श्री आरपी आदित्य बिलासपुर, श्री राकेश पांडे रायपुर, श्री संजय गुप्ता सरगुजा व श्री आर. एल. ठाकुर दुर्ग के संयुक्त संचालक सहित 33 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और 12 जिलों के सहायक संचालक उपस्थित थे।
और भी

सरपंच के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा ने की बैठक

उतई। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विजय शर्मा का ग्राम पंचायत मचांदुर में प्रथम आगमन के दौरान पंचायत भवन के सामने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। लोगों में उनके स्वागत को लेकर गजब का उत्साह था। युवाओं से लेकर वरिष्ठ सामाजिक क्षेत्र के ग्रामीणजन, समाजसेवी और आम जनता स्वागत के लिए पहुचे थे।
स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब द्वारा उपमुख्यमंत्री शर्मा के मचांदुर आगमन पर फूूलमालाओं और अतिशबाजी के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। गृह मंत्री विजय शर्मा ने पंचायत के बारे में जानकारी लिया और आगे मचांदुर के विकास के लिए हमेशा सहयोग के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप साहू, उपसरपंच गजेंद्र साहू, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, फलेंद्र सिंह राजपूत, नवाब खान, जसलोक साहू, बैशाखूराम साहू, हिरामन साहू, नितेश साहू, खोरबहरा देवांगन, गणपत साहू, राजेन्द्र पटेल, गीतूराज, रामपाल, तरुण साहू, तुकाराम साहू, राकेश साहू, प्रेमलाल देवांगन, योगेश पटेल, नागेंद्र पटेल, मेघनाथ देवांगन, धनंजय साहू, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
और भी

लोन वर्राटू अभियान के चलते 2 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है।
बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है।नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके भैरमगढ़ एरिया कमेटी में प्रतिबंधित संगठन के 02 माओवादियों बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य मोतीराम कुंजाम पिता स्व बोदा कुंजाम,बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य राजेश ओयाम पिता सुक्कू ओयाम ने दिनांक 13 मई को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
उपरोक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राषि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 801 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
और भी

पीईकेबी कोयला खदान ने रचा नया कीर्तिमान

  • लगातार 4 वर्षों तक फाइव स्टार खिताब पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खदान
अंबिकापुर। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने खदानों के संचालन प्रणाली, पर्यावरण सुरक्षा और सुरक्षा इंतजामों तथा नये उपकरणों के उपयोग इत्यादि कठिन मापदंडों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों का चयन किया है. जिसमें परसा ईस्ट कांता बासन (पीईकेबी) ओपनकास्ट कोयला खदान को लगातार चौथे साल में भी पांच सितारा खदान के खिताब से नवाजा गया है. सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) की पीईकेबी कोयला खदान ने ओपन कास्ट कोयला खदानों के अनुभागों में पांच सितारा सम्मान पिछले चार सालों से लगातार मिलने से छत्तीसगढ़ में नया रिकार्ड कायम किया है.
राजस्थान के निगम की इस खदान से राज्य की 4340 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति की जाती है. जिससे आठ करोड़ उपभोक्ताओ को सस्ती और निरंतर बिजली मिल पा रही है. भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में खदानों को पांच सितारा रेटिंग के लिए बेहद सख्त सात मॉड्यूलों में खुली खानों और भूमिगत खानों के मूल्यांकन पैरामीटर विनिर्दिष्ट किये गए हैं. जिनमें भारत की 47 भूमिगत और 50 खुली खानों द्वारा स्व-मूल्यांकन के लिए विस्तृत मापदंडों के तहत आवेदन करना होता है.
पीईकेबी खदान को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पांच सितारा खान से सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसे राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से निदेशक (तकनीकी) श्री देवेन्द्र श्रृंगी ने प्राप्त किया.
एक नजर स्व-मूल्यांकन और सत्यापन के पारदर्शी प्रक्रिया पर-
पीईकेबी खदान द्वारा खनन संचालन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकियों को अपनाना एवं सर्वोत्तम खनन अभ्यास, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, कर्मचारी स्वास्थ्य और सुरक्षा अनुपालन संबंधी कारक में वर्ष 2022-23 में 93 फीसदी अंक के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया. दरअसल राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की टीम द्वारा मूल्यांकन पैरामीटर में सभी लागू मापदंडों के अधिकतम अंकों का योग और उनके उच्चतम प्रतिशत के अनुसार ही सितारा का खिताब आवंटित किया जाता है, जैसे 91 से 100 फीसदी अंकों को 5 स्टार, 81 से 90 फीसदी में 4 स्टार, 71 से 80 फीसदी को 3 स्टार, 61 से 70 फीसदी को 2 स्टार, 41 से 60 फीसदी को 1 स्टार का सम्मान दिया जाता है. वहीं 0 से 40 फीसदी अंकों पर कोई भी सितारा नहीं दिया जाता है. खान प्रबंधन द्वारा घोषित स्व-मूल्यांकन के बाद इसके मान्यकरण के लिए कोयला मंत्रालय का ‘कोयला नियंत्रक संगठन’ उत्तरदायी होता है. मुख्य नियंत्रण अधिकारी के क्षेत्रीय कार्यालय अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कोयला खानों के लिए सत्यापन व समन्वय के लिए जिम्मेदार होते हैं. प्रत्येक टीम में मुख्य नियंत्रण अधिकारी प्रतिनिधि सहित 3 सदस्य होते हैं और टीम का कोई भी सदस्य उसी खदान से ताल्लुक नहीं रखता जिसकी खदान का सत्यापन किया जा रहा हो. सीसीओ द्वारा निर्दिष्ट समय-सीमा में पारदर्शी तौर पर उन्हीं खानों को सौंपा जाता है जिन्हें प्रत्येक समिति द्वारा मान्य किया गया हो.
चार सालों से निरंतर पांच सितारा खदान घोषित-
उपरोक्त प्रक्रिया को नियमतः पूर्ण करने के पश्चात कोयला मंत्रालय द्वारा खानों को पांच सितारा मान्यता और पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. जिनमें वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक के सत्यापित कुल 20 भूमिगत खदानों तथा 48 ओपेनकास्ट खदानें शामिल हुई. इसमें आरआरवीयूएनएल की पीईकेबी खुली खदान को वर्ष 2019-20, 2020-21,2021,22 और 2022-23 के लिए सभी सत्यापन प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं. इसके साथ ही सीसीओ द्वारा पीईकेबी को क्रमशः स्टार रेटिंग और रिपोर्टिंग वर्ष का उल्लेख करते हुए आधिकारिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. पांच सितारा पुरस्कार से सम्मानित आरआरवीयूएनएल की सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित पीईकेबी खदान के माइनिंग डेवलपर तथा ऑपरेटर के तौर अदाणी समूह की अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस कार्यरत है.
और भी

आरक्षक के संरक्षण में चल रहा था गौ तस्करी, SP ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना के आरक्षक को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर एसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है. आरक्षक के खिलाफ सरकंडा सीएसपी प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए यूपी के खूंखार मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक का संबंध था और वह उन्हें संरक्षण देता था.
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए यूपी के मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक बबलू बंजारे का लगातार संपर्क था. उसके ही इशारे पर तस्कर जिले से मवेशी की तस्करी करते थे. बता दें कि मवेशी तस्करी के मामले में सकरी थाने में उक्त आरक्षक के खिलाफ के खिलाफ जुर्म दर्ज हुआ था. मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. आरक्षक लंबे समय से जिला में अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रहा था.
और भी

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सार्वजनिक उपक्रमों को लिखा पत्र

  • कहा- कितने बाहरी और कितने स्थानीय को दिया रोजगार, 7 दिन के भीतर मांगी जानकारी
रायपुर। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों सहित निजी प्रतिष्ठान को पत्र लिखकर बाहरी और स्थानीय श्रमिकों की जानकारी 7 दिवस के भीतर तलब की है. एसईसीएल के कोरबा, गेवरा, दीपका मुख्य महाप्रबंधक, बालको, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मंत्री देवांगन ने पत्र लिखा है.
मंत्री लखन लाल देवांगन ने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानीय बेरोजगारों के माध्यम से आए दिन शिकायतें आ रही है की स्थानीय बेरोजगारों की बजाय बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है. जबकि स्थानीय लोगों को 70 फीसदी लेना है और बाहरी लोगों को 30 फीसदी लेना है. वर्तमान में सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित कई ठेका कंपनियों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है. जो की अनुचित है. मंत्री देवांगन ने सभी उपकर्मों से 7 दिन के भीतर स्थानीय और बाहरी श्रमिको की जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार की मंशा भी स्थानीय लोगों को काम पर रखने की है.
डाटा से स्थिति होगी स्पष्ट, बेरोजगारों को मिलेगा काम-
पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित निजी कंपनियों में कितने श्रमिक काम कर रहे हैं, श्रमिक स्थानीय हैं या फिर बाहरी हैं, इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में ठोस पहल नहीं हो पाती थी. निजी ठेका कंपनियों द्वारा मनमानी की जाती थी, अब श्रमिकों की वास्तिवक जानकारी सामने आने के बाद बेहतर प्रयास संभव हो सकेगा. उद्योग मंत्री देवांगन स्थानीय बेरोजगारों के लिए लगातार सार्थक प्रयास कर रहे हैं.
और भी

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन पर लिया एक्शन

  • 14 वाहन किए गए जब्त
बिलासपुर। सरकंडा, मस्तूरी, कोटा, चकरभाठा, कोनी, सेंदरी, लोफंदी, कछार,निरतू, घुटकू आदि में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच कर खनिज विभाग के उड़न दस्ता ने बीती रात अवैध परिवहन के 12 मामले दर्ज कर 14 वाहन जब्त किए।
खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने पर रेत सहित 2 ट्रेक्टर कोनी थाना में, 2 ट्रेक्टर कोटा थाना में, 1ट्रेक्टर सकरी थाना में, एक ट्रेक्टर सरकंडा थाना में और 3 हाईवा रेत लावर बैरियर में लाकर रखा गया है। खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा एवं ईंट मिट्टी का एक माजदा जब्त कर लावर खनिज जांच चौकी में रखा गया है।
ग्राम बिरकोना मे खनिज मिट्टी एवम् मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक पोकलेन को सील किया गया एवं 2 हाइवा को जब्त कर कोनी थाना में रखा गया है। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों व चालकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उप संचालक उमेश मिश्रा के नेतृत्व में खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी एवं जिला खनिज अमला कार्रवाई में शामिल थे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh