धान का कटोरा

बिरयानी सेंटर के मैनेजर और कर्मचारी हिरासत में लिए गए

  • सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा
रायपुर। रायपुर के जीई रोड स्थित बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने कवरेज शुरू की तो अशोका बिरियानी का प्रबंधन सवालों से बौखला गया। इस दौरान पत्रकारों से मारपीट की गई। निजी चैनल के कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया गया।
और भी

मतदान के लिए जागरूक करने 151 ऑटो चालकों के साथ निकले कलेक्टर

बलौदाबाजार। आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑटो रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर केएल चौहान 151 ऑटो चालकों के साथ स्वयं ऑटो चलाकर 8 किलोमीटर तक रैली निकाली. इसमें बलौदाबाजार और भाटापारा क्षेत्र से ऑटो चालक शामिल हुए.
बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकली रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त हुआ, जहां कलेक्टर ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई. बता दें कि इसके पहले कलेक्टर ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज हुआ था. इसके बाद 21 हजार दीपक जलाकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर चौहान ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज 151 ऑटो चालकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई. कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर आईएएस नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, डीएसपी निधि नाग सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
और भी

बिलासपुर में लोकसभा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने दाखिल किया नामांकन

बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन राम साहू ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के समक्ष नामांकन का एक और सेट जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले व धरमलाल कौशिक उनके साथ उपस्थित थे। इसके पहले भी तोखन साहू नामांकन का एक सेट जमा कर चुके हैं।
और भी

कांग्रेस कार्यसमिति के नेता ने थामा भाजपा का दामन

बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 3 दिन पहले कांग्रेस से नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विष्णु यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में वे भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा प्रत्याशी तोखनराम साहू की नामांकन रैली के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। यहां उनकी मौजूदगी में विष्णु यादव ने भाजपा में प्रवेश किया। बता दें कि विष्णु यादव ने नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बार-बार उनके साथ अन्याय हो रहा है। एक बार उनका नाम घोषित हो जाने के बाद टिकट में बदलाव कर दिया जाता है। वे पूर्व में एआईसीसी के डेलिगेट रह चुके हैं।
सोमवार को विष्णु यादव द्वारा बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद संगठन के कान खड़े हो गए थे। कांग्रेस की संवाद एवं संपर्क समिति के अगुवा धनेंद्र साहू ने बिलासपुर पहुंचकर संगठन के नेताओं के साथ कांग्रेस भवन में बैठक की थी। इसके बाद रात में विष्णु यादव से उनके घर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास भी किया था। हालांकि विष्णु यादव ने उनकी बात नहीं मानी और बीजेपी ज्वाइन कर लिया। बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को टिकट दिया है।
और भी

बस्तर लोकसभा सीट में कल मतदान, 60 हजार जवान किए गए तैनात

रायपुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बस्तर में होने वाले चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि 196 संवेदनशील मतदान केंद्र है, जिसकी सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सजग है. वहीं पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात की गई हैं. पिछले एक हफ्ते से 60 हजार जवान तैनात हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बस्तर सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके लिए 1961 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करेंगे. बस्तर लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हज़ार 207 मतदाता हैं. लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभाओं में सुबह 7 से 3 बजे तक, वहीं बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी.
और भी

गटर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत, जांच शुरू

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित लाभांडी के गटर टैंक की सफाई के लिए अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। इस दौरान दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गटर में फस गए थे दोनों को प्रयास करके निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया जो डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। कहा जा रहा है कि सफाई करते समय सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। इसकी घटना की सूचना तत्काल तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों के नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर- जिला जांजगीर बताया जा रहा हैं।
और भी

लोकसभा चुनाव-2024 : बसपा ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

  • सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छत्‍तीसगढ़ की तीन और सीटों के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रायपुर से महिला प्रत्‍याशी ममता रानी साहू को टिकट दिया है।
दुर्ग दिलीप कुमार रामटेके को प्रत्‍याशी बनाया गया है। वहीं कोरबा से दुजराम बौद्ध को बसपा की टिकट मिली है। इन 3 नामों के साथ ही बसपा ने राज्‍य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशी के नाम घोषित कर दिया है।
और भी

छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा चुनाव का उत्साह

  • एसपी और कलेक्टर ने सभी चुनावकर्मियों को गुलाब का फूल देकर किया रवाना
जगदलपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की सीट बस्तर में मतदान के लिये मतदान केंद्रों तक सभी मतदानकर्मियों के पहुंचाने का सिलसिला जारी है। चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। एसपी और कलेक्टर ने सभी चुनावकर्मियों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया। मतदानकर्मियों में पुरुष के साथ ही महिला मतदानकर्मी भी शामिल हैं।
गुरुवार शाम तक मतदानकर्मी अपने-अपने पोलिंग बूथ पहुंच जाएंगे। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। सभी मतदान कर्मियों ने मतदान कराने की पूरी सामग्री ले ली है। धीरे धीरे सभी की रवानगी की जा रही है। सभी मतदानकर्मी शाम से पहले अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच जाएंगे। उन्होंने विश्वास है कि मतदान केंद्रों में इस बार मत प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि “मतदानकर्मियों को सुरक्षित तरीके से रवाना किया जा रहा है। सुरक्षाबल के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। मतदन केन्द्रों तक आरओपी लगाया गया है। मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिहाज से जवानों को तैनात किया गया है। निश्चित ही भय मुक्त होकर मतदानकर्मी अपने अपने क्षेत्रों में मतदान की प्रकिया को पूरा कराएंगे।
और भी

उटपटांग बातें ना करें भूपेश बघेल, भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सल घटनाओं पर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल को कैसे पता चल रहा है कि यह फर्जी एनकाउंटर है. वहीं भूपेश के पूर्व की घटनाओं पर बयान देने की बात पर कहा कि यह उनका अभी का बयान है, उटपटांग बातें ना करें. ढाई सौ सड़कें, 90 पुल-पुलिया क्यों नहीं बनाएं.
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर होने वाले चुनाव की तैयारियों पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली घबराए हुए हैं, बदहवास हैं. उन्होंने फिर से हत्या की है. नारायणपुर में घर में घुसकर मारा है. सिविलियन को मार रहे हैं. दहशत फैलाना चाहते हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मतदान में जितने सुरक्षा दल जा रहे हैं, वह सुरक्षित लौटकर आए, यह ईश्वर से प्रार्थना है. सबसे अपील है कि पुलिस के सभी निर्देशों को माने. अति उत्साह में कोई कुछ ना करें. जो सैनिक और सुरक्षाकर्मी हैं, वह भी अति उत्साह में ना आएं.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के नक्सलियों को शहीद कहने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पहले राज बब्बर ने भी कहा था. नक्सली जब मारे गए हैं, तो उन्हें लग रहे कि सब कुछ फर्जी हो रहे हैं. जिस समय विभाग ने कहा था 50 नक्सली मारे गए, उसी समय नक्सलियों ने भी प्रेस नोट जारी कर कहा था कि हमारे 50 आदमी शहीद हुए. नक्सली खुद इस बात को कह रहे हैं, और फिर भी कहा जाए कि फर्जी इनकाउंटर है, तो मैं समझ नहीं पा रहा हूं.
और भी

वर्तमान मतांतरण कानून को मजबूत बनाएंगे : सीएम विष्णुदेव साय

  • छत्तीसगढ़ सरकार मतांतरण के लेकर सजग
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सुशासन सरकार आदिवासियों को बरगलाकर मतातंरण कराने वालों के प्रति सजग है, इसलिए सरकार इस पर जल्द ही कानून बनाकर इस तरह की गतिविधियों को हर हाल में रोकने की कोशिश करेगी। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हिंदुओं और आदिवासियों को अलग बताने की बात कोशिश होती है। सीएम ने कहाकि कई ऐसी संस्थाएं यहां काम कर रही है जो कि आदिवासियों को यह भ्रम में डाल रही है कि वो हिंदू नहीं है। तो वह मतांतरित हो जाते है और मुख्यधारा से से कट जाते है। अगर कोई जबरदस्ती या प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश करता है तो उस पर कार्रवाई के अभी भी प्रविधान है, लेकिन वर्तमान कानून कड़ा नहीं है उसे और कड़ा बनाएंगे। इसे पूरी तरह रोकने के लिए अगले ही सत्र में सख्त कानून ला रहे है। धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि कानून लाएंगे। हमारी टीम कानून को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। मतांतरण रोकने के लिए अभी प्रभावशाली तरीके से कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कवासी लखमा के पीएम मोदी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस की यही संस्कृति है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है उनके नेता जिस तरह से बात कर रहे ह,ै उसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। इससे कांग्रेस को लाभ नहीं मिलने वाला है। बल्कि इन टिप्पणियों से उनको हानि ही होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं. वहीं लगातार कार्रवाई से घबराए नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर पॉम्पलेट भी फेंके. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है. वहीं नक्सलियों की इस कायराना हरकत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख जताया है और कहा कि नक्सली अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं, हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, नक्सलियों की कायराना हरकत से नारायणपुर के दंडवन गांव के उपसरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता पंचम दास मानिकपुरी जी की हत्या का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ हैं. माओवादी अलोकतांत्रिक कार्यों से समाज में हानि पहुंचा रहे हैं. हमारी लड़ाई इनसे जारी रहेगी।
पूरे देश ने माना है कि मोदी की गारंटी, यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है : अरूण साव
दुर्ग भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि पूरे देश में इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी के पूरे होने की गारंटी है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। और जो नहीं भी कहती है, लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते है तो उसे पूरा करके दिखाती है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी को विकसित भारत का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि 76 पन्नों का यह संकल्प पत्र देश भर से मिले 15 लाख सुझावों का प्रतिबिंब है। जिसे 24 समूहों में बांटा गया है। 10 सामाजिक ग्रुप में गरीब, युवा, मध्यमवर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग शामिल है। वहीं गवर्नेस को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में भारत के अन्य देशों से संबंध आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा समृद्ध भारत, ईज आफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवर्नेस, सुशासन,स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकाश, इनोवेशन और टेक्नोलाजी और पर्यावरण को रखा है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर छलांग लगाने वाला है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ युवाशक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब, सभी को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो। उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्टेबल हो, सस्ती हो, मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच सालों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों का सख्ती से पालन करेंगे। वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करेंगे। सभी स्तर के चुनाव के लिए कामन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती प्रदान करेगी। पीएम फसल बीमा योजना से भी मजबूती लाई जाएगी।
और भी

लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर डाले वोट : अरुण साव

  • नक्सल प्रभावित मतदाताओं से उप मुख्यमंत्री ने की अपील
रायपुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी मतदाताओं से मतदान करने का अपील की है. बस्तर के मतदाताओं को उन्होंने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्भीक होकर अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति दें. ये आपका अधिकार है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार की तरफ से मतदान के लिए पूरी तैयारी की गई है. निर्वाचन आयोग अपनी पूरी तैयारी कर ली है. लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकार का आवश्यक उपयोग करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बस्तर की शांति और खुशहाली के लिए, बस्तर के विकास के लिए आगे बढ़े. नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें, और बीजेपी को जीतना है.
और भी

बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 4 ट्रेनें 24 अप्रैल को रद्द

बिलासपुर। बिलासपुर और चांपा रेलवे स्टेशन के बीच चौथी लाइन को जोनल स्टेशन से जोड़ने व इसी सेक्शन में तीसरी व चौथी लाइन विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए ब्लाक लिया जाएगा। 24 अप्रैल को होने वाले इस अधोसंरचना कार्य के चलते चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन, जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद राहत यात्रियों को ही मिलेगी। ट्रैक पर यातायात का दबाव कम करने और ट्रेनों की समय पर चलाने के लिए रेल लाइनों का विस्तार बेहद जरूरी है। यात्रीगण यात्रा करने से पहले ध्यान दें रद्द ट्रेनों का नाम गाड़ी नंबर नोट करें।
रेलवे के अनुसार इस कार्य के चलते 24 अप्रैल को बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसी तरह 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल व 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी नहीं मिलेगी।
और भी

दुकानदार बेच रहा था एक्सपायरी सामान, खाद्य विभाग ने मारी रेड

जांजगीर। ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (सेंट्रल पोर्टल रायपुर) के माध्यम से सक्ती की एक दुकान में बच्चों के खाने के सामान एक्सपायर्ड होने के बावजूद बेचने की शिकायत मिली थी। इसके बाद गुरुद्वारा रोड सक्ती की मां किराना व पान मसाला दुकान जाकर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।
जांजगीर-चांपा के साथ ही ​सक्ती जिले के विभिन्न बाजारों व दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल इक्ट्ठा कर लैब टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने बताया कि ​ऑनलाइन शिकायत मिलने पर सक्ती की मां किराना व पान मसाला पर छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण तैयार कर सक्ती के किराना दुकान से जेली और कोकोनट कैंडी का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है। फर्म के पास खाद्य लाइसेंस भी नहीं है। सागर दत्ता ने बताया कि बिना लाइसेंस के फर्म संचालन और नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार फर्म के विरुद्ध केस बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले 15 अप्रैल को शंका के आधार पर शिवरीनारायण के शुभम के-मार्ट से हरेली राइस ब्रान ऑयल और निरमा नमक का सैंपल भी लैब जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने टीम के साथ जांजगीर शहर व जिला मुख्यालय क्षेत्र में स्थित सभी डेयरी दुकानों में बिक रहे दूध, घी, पनीर, दही के 19 नमूने लेकर इनमें पानी की मात्रा, पीएच, यूरिया, फैट, एसएनएफ, मिल्क पाउडर, स्टार्च आदि की जांच मिल्क एनालाइजर मशीन से की। वहीं शंका के आधार पर लक्की डेयरी से गाय के दूध और दही का सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में कुछ गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
और भी

बड़ा खुलासा : बड़ी वारदात को अंजाम देने प्लानिंग कर रहे थे नक्सली

  • इससे पहले ही डीआरजी और बीएसएफ के 200 जवानों ने बोल दिया धावा
कांकेर। कांकेर के छोटा बैठिया के जंगल में 16 अप्रैल की दोपहर हुई मुठभेड़ पर आज तीसरे दिन बड़ा खुलासा हुआ हैं। नक्सली इतनी बड़ी संख्या में किसलिए कांकेर के इस इलाके में बैठक करने पहुंचे थे इसका खुलासा हो गया हैं। हालांकि यह बैठक पूरी हो पाती इससे पहले ही डीआरजी और बीएसएफ के तक़रीबन 200 जवानों ने धावा बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक कांकेर के छोटा बैठिया का इलाका जहां एनकाउंटर हुआ वह पूरी तरह से नक्सलियों का इलाका हैं। यहाँ नक्सलियों की जनताना सरकार चलती हैं। इसकी पुष्टि जगंल में जगह-जगह लगे बोर्ड और उनमें लिखे सन्देश कर रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि छोटा बैठिया के माड़ इलाके में नक्सली 16 अप्रैल को तेंदूपत्ता संग्राहको और ठेकेदारो से लेवी लेने पहुंचे थे। यह दक्षिण डिवीजन का कांकेर ग्रुप था। माओवादियों के इस बैठक में सेंट्रल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और अबूझमाड़ एरिया कमेटी इंचार्ज लक्ष्मण राव, शंकर राव और ललिता जैसे खूंखार नक्सली समेत करीब 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे। दावा यह भी किया जा रहा हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर में गड़बड करने की आखिरी प्लानिंग पर होने वाली बैठक में शामिल होने यह सभी नक्सली कमांडर पहुंचे थे।
और भी

मारे गए 29 नक्सलियों में मोहला दलम कमांडर विनोद भी ढेर

कांकेर। जिले के छोटे बेठिया इलाके के कलपर की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 29 नक्सलियों में से एक मोहला दलम कमांडर विनोद भी शामिल है। मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने विनोद की शिनाख्ती कर ली है। वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें एके -47, एलएमजी और अन्य हथियार हैं।
विनोद गावड़े मोहला दलम का कमांडर रहा है, वहीं राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन में काम कर चुके एक कुख्यात नक्सली दिवाकर गावड़े के भी मारे जाने की खबर है। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने बताया कि मोहला-मानपुर क्षेत्र में सक्रिय कुछ नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिली है। जिसकी पहचान की जा रही है।
इधर, विनोद गावड़े की मारे जाने की खबर से एमएमसी जिले की पुलिस काफी उत्साहित है। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। दलम कमांडर के तौर पर विनोद ने न सिर्फ एमएमसी जिले में, बल्कि सीमावर्ती गढ़चिरौली जिले में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि उस पर 16 लाख रुपए का ईनाम है। आरकेबी डिवीजन में बरसों पहले रहे दिवाकर गावड़े के भी मारे जाने की अपुष्ट खबर है। वह माड़ में सक्रिय होकर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शंकर राव, ललिता मरावी, विनोद गावड़े और दिवाकर गावड़े की शिनाख्ती कर ली है। अन्य नक्सलियों को लेकर पुलिस सूचना जुटा रही है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नक्सली साउथ बस्तर के रहने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि हार्डकोर नक्सली शंकर राव टीसीओसी सप्ताह, तेन्दूपत्ता तोड़ाई और एक ग्रामीण की हत्या से जुड़े एजेंडे को लेकर बैठक करने पहुंचा था। इससे पहले जवानों को भनक लग गई।
और भी

राज्यपाल रमेश बैस ने राम मंदिर का किया दौरा

रायपुर/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने आज 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी के अवसर पर राजभवन परिसर में राम मंदिर का दौरा किया और इस अवसर पर इकट्ठे हुए सभी भक्तों के साथ आरती की। राज्यपाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
और भी

हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

  • पिता और बड़े भाई का किया था मर्डर
मनेन्द्रगढ़। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनेंद्रगढ़ विवेक कुमार तिवारी की अदालत ने पैसे के लेन-देन को लेकर आक्रोशित युवक के द्वारा अपने पिता व बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दिए जाने के जुर्म में दोषसिद्ध पाए जाने पर उसे 2 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुर थानांतर्गत ग्राम जोलगी निवासी प्रार्थिया सुकवरिया बसोर ने बहू तारावती सहित 10 मई 2021 को जनकपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र गुलाब व पति चरकाराम के सिर पर छोटे पुत्र धनजीत द्वारा पैसा लेन-देन की बात को लेकर हत्या करने की नीयत से प्राणघातक वार किया जिससे उनकी मृत्यु हो गई है।
पुलिस द्वारा आरोपी धनजीत बसोर के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने अपराध की प्रकृति व अन्य समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त जनकपुर थानांतर्गत ग्राम जोलगी निवासी 22 वर्षीय धनजीत बसोर को आईपीसी की धारा 302 के तहत 2 बार आजीवन कारावास व 5-5 सौ रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की राशि जमा नहीं किए जाने पर अभियुक्त को 2-2 को वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।
और भी

छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति ही प्रदेश की पहचान है : मंजू लता मेरसा

बिलासपुर। गोपाल किरण समाज सेवी संस्था के तत्वावधान में जेपी वर्मा कॉलेज में सेमिनार व पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेपी वर्मा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएल निराला, रिटायर्ड जेल अधीक्षक राजेंद्र रंजन गायकवाड, डीएसपी अनिता प्रभामिंज, लक्ष्मणेश्वर कॉलेज खरौद के डॉ जीसी भारद्वाज, शिक्षिका जलेश्वरी गेंदले विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निमराजे ने की। शिक्षाविदों ने प्रजातंत्रिक मूल्यों के विकास में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर अपने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर दो पुस्तकों संविधान जनक डाॅ बीआर अम्बेडकर (साझा संग्रह) अधि. मणिशंकर दिवाकर संपादक, सह संपादक मंजू लता मेरसा,व संयोजक उमाशंकर दिवाकर और "कला संस्कृति" मंजू लता मेरसा (कृष्णा मानसी), संग्रह का विमोचन किया गया।
मंजूलता मेरसा ने बताया कि कृष्णा मानसी मेरा उपनाम है। मै कवियित्री हूँ और मुझे प्रकृति से प्रेम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी कला व संस्कृति ही प्रदेश की पहचान है। अपनी कविताओं में प्राकृतिक सौंदर्य व मानवीय भावनाओं को जोड़ने का प्रयास करती हूं। मैं महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, पंथी भजन छत्तीसगढ़ के ऊपर गीत, कविता, प्रेम गीत व मानवीय पहलुओं पर रचनाएं करने का प्रयास करती हूँ।
संविधान जनक डॉक्टर भीमराव "राजकीय एवं राष्ट्रीय साझा संग्रह" पुस्तक में कवियों व लेखकों द्वारा लेख व गीतों की प्रस्तुति है। बोधिसत्व, सिम्बल ऑफ नॉलेज,भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महान कार्यों, बलिदानों व उनके ज्ञान, तपस्या, विचारों उनके द्वारा लिखित संविधान की महिमा की गाथा का वर्णन कवियों, लेखकों व गीतकारों के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को नृत्य, कविता, गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसमें तखतपुर ब्लॉक की शिक्षिका श्रुति कोरी, कविता श्रीवास, ममता बैरागी के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में सरिता निरंकारी, मीणा दिवाकर के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर नृत्य पेश किया गया। नृत्य के इसी कड़ी में सलका नवागांव हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महिमा बखान पर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों से आए वक्ताओं, लेखकों, कवियों व गीतकारों ने नृत्य कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर रिटायर्ड अपर कलेक्टर एम आर चेलक व एस आर कुर्रे भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मंजू लता मेरसा व बेमेतरा के अधि. मणिशंकर दिवाकर ने आभार व्यक्त किया।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh