धान का कटोरा

नक्सलियों ने किया पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान

  • पखांजूर-भानुप्रतापपुर मार्ग में आज नहीं चल रही यात्री गाड़ी
भानुप्रतापपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 26 अप्रैल को होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा. वहीं मतदान के एक दिन पहले नक्सलियों ने पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान किया है. बता दें कि कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसके विरोध में आज बंद का आह्वान किया है. इसका थोड़ा असर कांकेर जिले के कुछ इलाकों में दिख रहा है. वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है. सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पखांजूर बांदे से भानुप्रतापपुर तक आवागमन बंद है. इस मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं. हालांकि, वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा अधिग्रहित करने के बाद पिछले दो दिनों से यात्री वाहनों की सड़क पर कमी थी पर आज पूरी तरह से यात्री वाहनों का चलना बंद है. दुर्गुकोंदल,बड़गांव जैसे क्षेत्र में बाजार अभी तक नहीं खुले हैं. इस क्षेत्र में संचालित होने वाली लौह अयस्क की खदानें में भी कार्य बंद कर दिया गया है.
इससे कहा जा सकता है कि बंद का असर देखा जा रहा है. वहीं भानुप्रतापपुर का बाजार खुला हुआ है और आवागमन सामान्य दिनों की तरह चालू है. अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं और सभी थाना चौकी को अलर्ट किया गया है.
और भी

राहुल गांधी की 29 अप्रैल को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा

  • दीपक बैज आज जनसभा स्थल का लेंगे जायजा
रायपुर। 29 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। राहुल गांधी तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सकरी में राहुल गांधी की सभा के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से अनुमति ले ली है। राहुल गांधी की जितनी भी आमसभा हुई है तखतपुर विधानसभा में हुई है। वर्ष 2018 की विधानसभा में तखतपुर शहर में व 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सिंचाई कालोनी सकरी में व 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भरनी के मैदान में हुई थी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। दीपक बैज दोपहर 12 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में प्रस्तावित राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद बिलासपुर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।

 

और भी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा

  • लोकसभा चुनाव-2024
दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 26 अप्रैल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. इस दौरे में वे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे आहूत की गई है. सभा को लेकर प्रदेश भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता बेमेतरा पहुंच चुके हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह रायपुर से बेमेतरा जाएंगे और बेमेतरा से पुनः आगे की सभा के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि 26 अप्रैल को जब अमित शाह बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे होंगे, उस दौरान छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान होगा.
लिहाजा अमित शाह की सभा का लाभ इन तीन लोकसभा सीटों पर भी होने की संभावना है. मालूम हो कि इसके पहले अमित शाह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के प्रचार में आए थे और कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 और 24 अप्रैल को राज्य में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. बताया गया कि बेमेतरा के बाद अमित शाह तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में एक मई को कोरबा में चुनावी सभा लेंगे. कोरबा में सभा की अनुमति मिलने के बाद भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
 
और भी

लिंगराज महोत्सव : भुवनेश्वर में बिलासपुर की बेटियों ने मचाई धूम

बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय कथक और ओडिसी नृत्यांगना आंचल पांडेय एवं उनके शिष्यों ने भुवनेश्वर में आयोजित लिंगराज महोत्सव 2024 के उद्घाटन समारोह में कत्थक एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुवात में गणेशा वंदना, शुद्ध कथक, अर्ध शास्त्रीय नृत्य के बाद भारत के विभिन्न राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान,दक्षिण भारत, उड़ीसा, महाराष्ट्र के लोक नृत्यों को दर्शाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस महोत्सव में विदेश के कलाकारों के साथ ही देश भर के संगीत व संस्कृति प्रेमी शामिल हुए। पूर्वी चंद्रा, एंजल साव, उदिति कौशिक, अनन्या साव, श्रुति देवांगन, रुचि देवांगन यह सब बिलासपुर शहर की बेटियां इस महोत्सव में भाग लेकर सम्मानित हुईं। कलाकारों का कहना था कि भगवान शिव के सामने नृत्य करने में एक सुंदर आनंद था क्योंकि हम जब मंच में प्रवेश करते थे तो उनके सामने भगवान लिंगराज का मंदिर था और नित्य के देवता के सामने नृत्य करते समय उनकी अपनी शक्ति में कुछ अलग महसूस होता था, जो की उनके जीवन का एक अद्भुत पल रहा।इसके लिए वे आंचल पांडेय के ओडिसी गुरू, गुरू गजेंद्र पांडा को एवं महोत्सव की चयन समिति के प्रति आभार प्रकट करती हैं जिन्होने इस महोत्सव में शामिल होने का मौका दिया।
आंचल पांडेय अब कला की बारीकियों और घरानों व परंपराओं से सीधी खूबियों को नवोदित कलाकारों के बीच बांटने और उसे एक मजबूत प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से नृत्य धारा डान्स फाउंडेशन की शुरुआत की है। फाउंडेशन में नवोदित कलाकार कला की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैँ। आंचल का कहना है कि फाउंडेशन के माध्यम से वे हमारी संस्कृति, शास्त्रीय संगीत और विलुप्त होते नृत्य को जीवंत बनाने का प्रयास कर रही हैं। उनका कहना है कि बच्चे में टेलेंट है तो वह अवश्य दिखेगा। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे यहां बच्चों में सीखने की ललक है और वे कथक, ओडीसी के साथ लोक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य में धीरे धीरे पारंगत हो रही हैं।
और भी

रायपुर रेल्वे स्टेशन में यात्रियों से मिले दीपक बैज

  • ट्रेन रद्द होने को बताया विफलता
रायपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की लेटलतिफि और कैंसिलनेशन को बडा मुद्दा बनाते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि, गर्मी की छुट्टियां चल रही है, शादी-ब्याह का सीजन है, लोग महीनों पहले टिकिट बुक करवा कर रखे है लेकिन ऐन यात्रा के दिन ट्रेनों के रद्द होने का फर्मान जारी हो जा रहा है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बयान में आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में ये स्थिती आज से नही बल्कि पिछले तीन सालों से चल रही है, लेकिन भाजपा सरकार और उनके नेताओं ने एक शब्द भी इस संबंध में नही बोला है। यह मोदी सरकार की तानाशाही और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया है पिछले 3 साल से अधिक समय से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 62,000 ट्रेनों को बिना किसी ठोस कारण के रद्द किया गया। दीपक बैज का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का मतलब यात्री ट्रेनों को बंद करने के षड़यंत्र करने का समर्थन करना होगा। रेलवे को बचाने के लिए आवश्यक है कि देश से मोदी सरकार की विदाई की जाए। यात्री रेल और रेल सुविधा को बचाने के लिये यह आवश्यक है कि भाजपा और मोदी के खिलाफ मतदान किया जाए।
और भी

मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मिला मतदाता पहचान पर्ची

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मतदाता पहचान पर्ची प्रदान किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम नंदकुमार चौबे एवं अतिरिक्त कलेक्टर निधी साहू ने उन्हें मतदाता पहचान पर्ची का वितरण किया।
कल कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक-
कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्टेण्डिंग कमेटी व अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
और भी

30 गांवों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लगाए गए बैनर-पोस्टर गायब

गरियाबंद। उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे 30 से भी ज्यादा गांव में अचानक गायब हो गए चुनावी बैनर पोस्टर, चुनाव बहिष्कार के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि 20 साल से मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए जूझ रहे इस बार मतदान नहीं करेंगे.
वहीं इसपर प्रशासन का दावा है कि चुनाव बहिष्कार नहीं होगा, मांगे पुरी की गई है. उदंती सीता नदी अभ्यारण के भीतर बसे कई गांव में इन दिनों चुनाव बहिष्कार को लेकर बैठकों का दौर शुरू है. प्रशासन के लाख समझाइए और जागरूकता अभियान के बावजूद कई गांव आज भी चुनाव बहिष्कार के लिए अड़ा हुआ है.
अमित तुकाराम कांबले एस पी गरियाबंद ने बताया कि पिछले चुनाव में मिली अनुभव को देखते हुए इस बार सर्चिंग बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों का चिन्हांकन किया गया है. गांव-गांव में हमारे फोर्स पहुंचकर मतदान के पहले भयमुक्त और विश्वास का माहौल बना लेंगे. मतदान तिथि तक हम लोगों के मन से डर हटाकर विश्वास और भयमुक्त वातावरण तैयार करने में सफल रहेंगे.
और भी

नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त

  • मौके से बम बनाने का सामान समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला। हालांकि जवानों के पहुंचते ही सारे नक्सली मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने कैंप को ध्वस्त कर दिया है। मौके से बम बनाने का सामान समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना पर जिला पुलिस बल, DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF की 16वीं बटालियन की संयुक्त टुकड़ी को मौके के लिए निकाला गया। सर्चिंग करते हुए जवान इस इलाके के जंगल में पहुंचे।
इधर जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद मौका रहते सारे नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसमें नाकामी हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से बम बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।
और भी

तेज आंधी से ग्रामीणों को हुआ नुकसान, घरों के छप्पर उड़े

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। तो वहीं देर रात तेज आंधी से पत्थलगांव के सुखरापारा करमीटिकरा में भारी नुकसान हुआ जहां कई घरों के छप्पर और टीन शेड उड़े तो वहीं कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है।
बता दें कि जिले में कल शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदला था और रात को तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश भी हुई। वहीं तेज तूफान की वजह से दो मतदान केंद्र क्रमांक 146 -147 तहस नहस हो गए साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
और भी

गरियाबंद जिले में मतदान दल रवाना

गरियाबंद। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर सीटों में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से दल रवाना हुआ. कलेक्टर ने सभी को गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी.
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना कर उन्हे गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी. दोनों बूथ के लिए 6 दल के अलावा उतने ही संख्या में रिजर्व दल मिलाकर कर कूल 12 दलों को प्रशासन ने 48 घंटे पहले रवाना कर दिया है. पुलिस परेड ग्राउंड में सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हे रवाना किया गया है.
कलेक्टर ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजामात किया गया है. अफसर ने दावा ने किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 76 प्रतिशत से इस बार ज्यादा करने का लक्ष्य हासील होगा. माह भर पहले से हमने जागरूकता के अभियान चलाए, विभिन्न माध्यमों से यह अभियान सतत जारी रहा.
और भी

तेज धूप में कलेक्टर ने निकाली छतरी रैली, वोटरों को किया जागरूक

बलौदाबाजार. लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तेज धूप में कलेक्टर ने छतरी मतदाता जागरूकता रैली का आगाज किया. जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और आम नागरिकों से आने वाले 7 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, जिसे लेकर हम लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेज धूप में छतरी मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने अपील की है. इस रैली में हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. आगे भी हम इस तरह का अभियान चलाते रहेंगे, ताकि लोग बडी़ संख्या में मतदान करें.
और भी

बेमेतरा में 26 अप्रैल को अमित शाह की जनसभा

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। 7 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। वहीं अब एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह बेमेतरा जाएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार करते हुए सभा को संबोधित करेंगे और जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और उसी दिन दूसरे चरण के लिए मतदान भी होना है। 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होना है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे और सभा को लेकर बेमेतरा में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
और भी

आपकी संपत्ति पर है कांग्रेस की नजर : पीएम मोदी

सरगुजा। अंबिकापुर में पीएम मोदी ने कहा, अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट... जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये मंत्र आपकी संपत्ति छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को दें।
उन्होंने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है।
और भी

कांग्रेस, हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है : नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री ने सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को किया संबोधित
अंबिकापुर। सरगुजा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया। जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था। कांग्रेस की टोली ने उस समय मुझ पर हमला बोल दिया था, बात का बवंडर बना दिया था। लेकिन मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र के नाम संदेश दिया। आज अंबिकापुर क्षेत्र फिर वही आशीर्वाद दे रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार। कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था, आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया। आज आप सबके आशीर्वाद से सरगुजा की संतान, आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपने को साकार कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा, जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा। अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया, तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वो भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। कांग्रेस, हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है, उन्हें शहीद बता रही है। इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता, आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है। कांग्रेस सिर्फ आपके आरक्षण को ही लूटना नहीं चाहती है, इनके और भी कारनामें हैं। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। इनके इरादे... संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं। अगर आपके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है, तो​ सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर सकती है। वर्षों पहले, कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था। फिर कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई। कांग्रेस ने कहा कि SC/ST और ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से चुरा कर धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। जब संविधान बन रहा था, तब बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में तय किया गया था कि भारत में धर्म के अनुसार आरक्षण नहीं होगा। लेकिन वोट बैंक की भू​खी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की, संविधान ​की पवित्रता की परवाह नहीं की और न ही बाबा साहेब आंबेडकर के शब्दों की परवाह की। जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया, उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है।
कांग्रेस का मंत्र है लूट : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये मंत्र आपकी संपत्ति छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को दें। उन्होंने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं, तो कांग्रेस वालों का और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे लिए आपका एक-एक वोट, ये सिर्फ वोट नहीं है, मेरे लिए ईश्वर रूपी जनता जर्नादन का आशीर्वाद है। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी।पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।
और भी

सरगुजा की जनता-जनार्दन को जय जोहार : PM नरेन्द्र मोदी

सरगुजा। मंच पर बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बात की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के प्रति इस अभूतपूर्व उत्साह का आधार बीते 10 वर्षों का हमारा ट्रैक रिकार्ड है। सरगुजा की जनता-जनार्दन को जय जोहार!
अंबिकापुर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों देशवासियों के नायक हैं। उन्होंने देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है। ऐसे प्रधानमंत्री ने आदिवासियों के लिए पीएम जन मन योजना लागू की है। इससे पिछड़े आदिवासियों तक सरकारी सुविधा पहुंच रही है।
मोदी जी की गारंटी पर विश्वास कर सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। 4 महीने में ही 12 लाख किसानों को दो साल का बयाया बोनेस दिया। धान के अंतर की राशि दी। महतारी वंदन योजना और रामलला तीर्थ दर्शन योजना चल रही है। साय ने कहा कि झूठी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव की तरह ही सबक सिखाना है। लोकसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ करना है।
जनसभा में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, उद्धेश्वरी पैकरा, भूलन सिंह मरावी, शकुन्तला पोर्ते भी मौजूद है।
बीजेपी की अंबिकापुर जनसभा में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए अंबिकापुर में 100X150 मीटर के एरिया में तीन डोम तैयार किए गए हैं। इनमें करीब 40 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। सभा से पहले ही सभी कुर्सियां फुल हैं। मंच के सामने 500 VIP कुर्सियां लगाई गई हैं। इन कुर्सियों पर पार्टी के विधायक और पदाधिकारी बैठेंगे। डोम एरिया के बाहर भी लोगों के खड़े होने और बैठने का इंतजाम किया गया है।
और भी

एडिशनल एसपी ने बालोद में निकाला फ्लैग मार्च

बालोद। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संपन्न कराने में फोर्स की अहम भूमिका होती हैल जिसके तारतम्य में बालोद में आए पैरामिलिट्री फोर्स को क्षेत्र के संबंध में जानकारी देकर नगर बालोद में फ्लैग मार्च निकाला गया जो बस स्टैंड ,परशुराम चौक , जय स्तंभ चौक ,घड़ी चौक, हलदर चौक, मधु चौक , जय स्तंभ चौक से होते हुए दल्ली चौक में समाप्त किया गया।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रवि शंकर पांडे एवं सीआरपीएफ के 150 अधिकारी व जवान उपस्थित रहे इस दौरान प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत कैंडल मार्च में भी जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
और भी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को

  • छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट डाले जायेंगे
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ की 3 सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट डाले जायेंगे, लिहाजा इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज से चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा।
देशभर में 7 जबकि छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था। तब छत्तीसगढ़ के एकमात्र सीट बस्तर में मतदान हुआ था। इसी तरह 26 अप्रैल को होने वाले देश के तीसरे और प्रदेश के दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद जबकि तीसरे और अंतिम फेज में शेष 7 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण में कुल 168 प्रत्याशी मैदान पर होंगे, जिसमें 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है। बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडे पर दांव लगाया है। महासमुंद से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।
और भी

PM मोदी ने रायपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों के अभिवादन का हाथ हिलाकर दिया जवाब

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजभवन से निकलते हुए सड़क के किनारे खड़े लोगों के अभिवादन का हाथ हिलाकर जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान में सवार होकर रायगढ़ के लिए रवाना हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में सुबह 10:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान में सवार होकर रायगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वे सुबह 10:35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10:45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। आमसभा में करीब एक लाख भीड़ जुटने का अनुमान है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh