धान का कटोरा

रेल पटरी पर मिली लाश, संदिग्ध मानकर पुलिस ने शुरू की जांच

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर पुराने पेट्रोल पंप के पीछे रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का एक हाथ कटा हुआ था। वहीं पास में ही उसकी बाइक भी मिली है। रेल कर्मी द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल कुसमुंडा ​​​​​​​पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच में लिया है।
मृतक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार गोपाल विश्वकर्मा पिता बित्तन विश्वकर्मा (उम्र 37 साल) ठेकेदार मुहल्ला गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक गोपाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। गोपाल अपने हरदी बाजार के बलौदा मार्ग में स्थित राजू डेंटर दुकान में काम करता था। गोपाल कुछ सालों से वैशाली नगर में रहता था।
बताया जा रहा है कि, घटनास्थल पर मृतक की बाइक में चाबी लगी हुई खड़ी थी। वहीं बाइक के बगल में किसी चीज के घसीटने के निशान भी पाए गए हैं। मृतक का बाएं हाथ ट्रेन की चपेट में आया है, सिर पर ट्रेन से टकराने के भी कुछ निशान हैं। मौके से मृतक का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है।
और भी

सरकारी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी चिंताजनक : हाईकोर्ट

बिलासपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी के चलते बीते 5 साल में 40 हजार बच्चों की मौत को हाईकोर्ट ने गंभीर माना है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रजनी दुबे की डिवीजन बेंच ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि शासन की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि सरकारी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी चिंताजनक हैं.
दरअसल, सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था और सुविधाओं की कमी को लेकर खबर आई थी, जिसके मुताबिक पिछले पांच साल में शून्य से लेकर पांच साल की उम्र के 40 हजार बच्चों की मौत हुई है. इनमें 25 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत तो जन्म के महज एक माह के भीतर हो गई. इसी तरह मृत जन्म यानी स्टिल बर्थ की संख्या भी 24 हजार से ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश में औसतन हर साल 8 हजार से ज्यादा शिशुओं की मौत हो रही है.
खबर को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, और मामले की जनहित याचिका के रूप में सुनवाई चल रही है. इस मामले की सुनवाई के दौरान शासन ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई, कोर्ट ने कहा, इस रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी है जो जरूरत से आधी है. कोर्ट ने शासन की रिपोर्ट का न्यायिक अधिकारी से परीक्षण कराने के बाद पेश करने के लिए कहा है.
और भी

नेशनल हाईवे पर हादसा, कार से टक्कर में 2 युवकों की मौत

दंतेवाड़ा। जिले में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के साथ-साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बालुद का रहने वाला युवक पवन कड़ियाम अपने दो दोस्त रोहित ठाकुर और रामचंद यादव के साथ बाइक से लोहंडीगुड़ा जा रहे थे। यहां किसी परिचित के घर शादी का कार्यक्रम था। गुरुवार की देर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच जगदलपुर की तरफ से आ रही एक कार से जावंगा गांव के नजदीक टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक समेत उसमें सवार तीनों युवक काफी दूर फेंका गए।
इस हादसे में पवन कड़ियाम और रोहित ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रायचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर गीदम थाना के स्टाफ समेत थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा पहुंचे। उन्होंने 2 मृतकों समेत घायल को फौरन गीदम के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे भेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
और भी

रोजगार सहायक पर वसूली करने का आरोप

  • मजदूरों ने की कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाई की मांग 
सूरजपुर। सूरजपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजनगर में रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों से जाब कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली कर धोखाधड़ी करने की शिकायत मजदूरों ने कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मजदूरों ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की अगुवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत कुंजनगर के रोजगार सहायक द्वारा मजदूदों से जाब कार्ड बनवाने के नाम पर एक हजार रुपये, आठ सौ रुपये, सात सौ रुपये, अवैध रूप से लेकर जाब कार्ड आज दिनांक तक बनाकर नहीं दिया गया है जबकि जाब कार्ड संबंधित विभाग द्वारा समस्त मजदूरों को मुफ्त में बनाकर दिया जाता है। जाब कार्ड के बारे में पूछताछ करने पर रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
उक्त पंचायत के अन्तर्गत रजवारीपारा वार्ड क्रमांक छह में तालाब गहरीकरण का कार्य रोजगार गारंटी के तहत् कार्य कराया जा रहा है। उक्त योजना के तहत् पूर्व में बिना जाब कार्ड के मजदूरों से कार्य की गई मजदूरी का न तो आज दिनांक तक भुगतान किया गया है और न ही जाब कार्ड वितरण किया गया है।
और भी

हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में आएगी अराजकता : गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। हिंदू आबादी घटने के मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, डेमोग्राफी का चेंज होना किसी भी स्थान के लिए बड़ा खतरा होता है। हिंदुओं की सही सुनता के कारण ही पूरा अल्पसंख्यक समुदाय फल फूल रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या कम होना यह भी चिंता का विषय है। मैं यह कह सकता हूं कि, हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में अराजकता आएगी। हिंदुओं की जनसंख्या 7% कम हुई है और जिनकी जनसंख्या बढ़ी है वह 50% तक बढ़ी है। समझना होगा की यह कैसे संभव हुआ। ये भारत के लिए खतरा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि, कोई कहता है की चुनाव के समय बोल रहे है, तो फिर कब बोला जाए। चुनाव में चुप नहीं रहा जाता है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएम श्री” में बदलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रह चुके हैं किसी भी विषय पर बयान देने से पहले उसे समझ लेना चाहिए। उन्होंने नक्सलियों के विषय पर भी कहा था कि फर्जी मुठभेड़ है जिसे बाद में नक्सलियों ने ही कहा कि, यह सही मुठभेड़ थी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पहले समझना चाहिए क्या हो रहा है, उसके बाद बयान देना चाहिए।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, शासन द्वारा गुपचुप तरीके से प्रदेश के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को “पीएम श्री” में बदलने की कवायद चल रही है। छत्तीसगढ़ में जन्मे एक संत और आध्यात्मिक व्यक्ति के नाम को भी ये हटाना चाहते हैं, इससे इनकी नियत ज़ाहिर होती है। सभी जनप्रितिनिधियों से अपील है कि इसका डटकर विरोध करें, छत्तीसगढ़ की पहचान को गुलाम होने से रोकें।
और भी

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

  • हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12
  • हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  • 10 वीं के टॉप-10 में 59 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान, जशपुर की सिमरन सब्बा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
  • 12 वीं की टॉप-10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल, सरायपाली की महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने गुरुवार को मण्डल के सभागृह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये। हाई स्कूल परीक्षा में 75.61 प्रतिशत और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। श्रीमती पिल्ले ने समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि  असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसे ध्यान रखते हुये, जो परीक्षार्थी असफल हो गये हैं, वे निराश न हो। पुनः अच्छी पढ़ाई करके परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप -10 में कुल 59 विद्यार्थी और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट लिस्ट के टॉप-10 में 20 विद्यार्थी हैं। दसवी बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल कोपरा जिला गरियाबंद की होनिशा ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में इवास वूडलैंड अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल सराईपाली जिला की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना अंतर्गत गुरूघासीदास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल जिला बलौदा-बाजार की कोपल अम्बष्ट  ने 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में 3 लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3 लाख 40 हजार 220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हु    ए। जिनमें से 3 लाख 39 हजार 994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 57 हजार 072 है। इस प्रकार 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में 1 लाख 17 हजार 519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में 1 लाख 23 हजार 386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में 16 हजार 165 (4.75 प्रतिशत) विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। पास श्रेणी में 02 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 19 हजार 012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। विभिन्न कारणों से 226 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में पंजीकृत 2 लाख 61 हजार 077 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 58 हजार 704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 08 हजार 789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। इसमें प्रथम श्रेणी में 88 हजार 101 (34.07 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 1 लाख 09 हजार 185 (42.22 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में 11 हजार 498 (4.45 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। पास श्रेणी में 05 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूरक की पात्रता 22 हजार 232 परीक्षार्थियों को मिली है। विभिन्न कारणों से 129 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में 3 लाख 23 हजार 625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 सहित कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है।
परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट- https://cg.results.nic.in, https://www.results.cg.nic.in तथा https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा www.jagranjosh.com, www.indianexpress.com एवं www.tv9hindi.com पर भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं। इस अवसर पर सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
और भी

मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया
  • यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति  आभार व्यक्त किया है।
श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।
और भी

पप्पू ढिल्लन और अरुण पति त्रिपाठी को EOW ने रायपुर कोर्ट में किया पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड रुपए शराब घोटाले मामले में EOW की टीम ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दुर्ग-भिलाई के रहने वाले शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को EOW की टीम ने गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया है । EOW ढिल्लन को हिरासत में लेने के कोशिश करेगी।
वही इस मामले में ACB EOW की रिमांड पर चल रहे, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया है। त्रिपाठी को1 सप्ताह के रिमांड पर रखकर पूछताछ की गई अवधि पूरी हो गई है । ऐसे में आज एपी त्रिपाठी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा सकता है।
इससे पहले EOW ने शराब घोटाले मामले में कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को हिरासत में लेकर पुछताछ हो चुकी है वही दोनों को 2 मई तक ज्यूडिशल कस्टडी में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया है।
और भी

बिलासपुर हाईकोर्ट के स्थायी जज बने जस्टिस राकेश मोहन पांडेय

  • सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने जारी किए आदेश
  • दो जजों को फिर से 1 साल एडिशनल जज के रूप में कार्य करने के निर्देश
बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश मोहन पांडे को परमानेंट (स्थायी) जस्टिस बनाने के आदेश जारी किए हैं। वे अब तक बतौर एडिशनल जज (अतिरिक्त जज) के रूप में कार्यरत थें। वही जस्टिस सचिन सिंह राजपूत और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल को फिर से एक साल बतौर एडिशनल जज कार्य करने के निर्देश कालेजियम के द्वारा दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट कॉलेजियम के द्वारा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को 22 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर काम कर रहे जस्टिस राकेश मोहन पांडेय को कन्फर्म जस्टिस और सचिन सिंह राजपूत तथा जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल को एडिशनल जस्टिस के तौर पर कंटिन्यू करने के लिए रिकमंडेशन भेजा था। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम के अध्यक्ष चीफ जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूर्ण, सदस्य जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के भी अभिमत जानें। जिसके बाद जस्टिस राकेश मोहन पांडेय को परमानेंट जस्टिस बनाने के आदेश जारी किए।
वही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट कॉलेजियम द्वारा एडिशनल जज के तौर पर कंटिन्यू करने के लिए रिकमेंड किए गए जस्टिस सचिन सिंह राजपूत और जस्टिस राधा किशन अग्रवाल को उनके द्वारा दिए गए फैसलों का परीक्षण करने के बाद फिर से एक साल एडिशनल जज के तौर पर कार्यरत रहने का निर्देश जारी किया है। सचिन सिंह राजपूत को 16 मई 2024 और राधाकिशन अग्रवाल को 2 अगस्त 2024 से एडिशनल जज के तौर पर काम करने का फ्रेस टर्म दिया गया है।
और भी

सदर बाजार और मालवीय रोड में कार की एंट्री पर लगेगी रोक

रायपुर। निगम प्रशासन मालवीय रोड और सदर बाजार में ट्रैफिक को लेकर एक बार फिर प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है। मालवीय रोड पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हाल में ही पूरा किया गया है। निगमायुक्त ने सदर और मालवीय रोड में चौपहिया बैन करने पर भी चर्चा की।
यहां बता दें कि बीते दो दशकों से हर नए निगमायुक्त ने सदर, मालवीय रोड. चारपहिया वाहनों पर बैन, गांधी मैदान में पार्किंग जैसे कई प्रयोग किए गए। किंतु सराफा कारोबारी सबका विरोध करते रहे हैं और यह सड़क ट्रैफिक जाम से जूझती रहती है।
बहरहाल निगम मुख्यालय भवन में कल देर शाम मिश्रा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी के उप प्रबंधक पी के पंचायती, जोन क्रमांक 6 के कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा तथा स्मार्ट सिटी में पूर्व के कार्य कर चुके उप अभियंता अंशुल शर्मा समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि जोन क्रमांक 2, 4 और 7 में बहुत सारे कार्य अधूरे हैं। वहां कई ऐसे भी कार्य भी जिनके कर देने से उन जगहों की दशा बदल जाएगी और वह जगह सुंदर दिखने लगेगी। बूढ़ापारा के धरनास्थल के सौंदर्यीकरण और महराज बन्ध तालाब फेस 2 के तथा अन्य कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। जून महीने में स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए आए पैसे लेप्स हो जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
और भी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और कल दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं, कल 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जाना है। लेकिन दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर प्रदेश में बिरनपुर, भगवा अपमान और हिंदुत्व का मुद्दा गरमा गया है। वहीं, इन दिनों मुसीबतों से घिरे सीएम भूपेश बघेल को भी सत्ताधारी पक्ष ने इस मुद्दे को लेकर लपेटा है।
दरअसल मतदान से ठीक एक दिन पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ही नहीं कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वोट देने का सीधा मतलब है अकबर, ढेबर को वोट देना।
कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति कितनी परवान चढ़ी सब जानते हैं। भगवा ध्वज का अपमान हुआ, बिरहानपुर में घटना हुई सुध लेने वाला कोई नहीं था। सीधे सरल गौ सेवक व्यक्ति को भी गला रेतकर मार दिया जाता था। कांग्रेस घोषणा पत्र में भी स्पष्ट है, सैम पित्रोदा का बयान संपत्ति को लेकर सबके सामने है, इसलिए सोच समझकर वोट दें, और हिंदुत्व का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं।
और भी

पोलिंग सेंटरों में की जा रही कूलर की व्यवस्था

  • छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान
रायपुर। एक तरफ जहाँ देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं और कल यानी 26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान संपन्न होना हैं तो दूसरी तरफ देशभर में भीषण गर्मीं का प्रकोप भी जारी हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्य लू की चपेट में हैं। मतदाताओं के लिए ऐसे में मतदान केंद्रों तक पहुंचना और अपनी बारी का इंतज़ार करना भी कठिन होता जा रहा हैं। लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने वोटर्स की इस समस्या को हल करने बड़ा फैसला लिया हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले चरणों में मतदान केंद्रों में वाटर कूलर लगाए जाने का फैसला किया हैं। यह कूलर मतदान केंद्रों के बाहर और भीतर दोनों जगह लगाए जायेंगे।
इससे केन्द्रो में खड़े मतदाताओं को गर्मीं से राहत मिल सकेगी। निर्वाचन आयोग ने इस व्यवस्था के लिए 15 करोड़ रूपये जारी भी कर दिए हैं। आयोग का प्रयास यह भी हैं कि मतदाता गर्मीं की वजह से मतदान करने से न चूक जाएँ ऐसे में अब उनके लिए पोलिंग सेंटर्स में कूलर की व्यवस्था की जा रही हैं।
और भी

महासमुंद लोकसभा चुनाव 2024, मतदान दल पोलिंग बूथों के लिए हुए रवाना

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदान कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र स्थानीय भोपाल राव शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मतदान सामग्री वितरण कार्य का कलेक्टर गांधी सहित सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने जायजा लिया।
शासकीय भोपालराव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में आज मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जिले में 753 मतदान केन्द्र के लिए कुल 3012 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 20 प्रतिशत अधिकारी, कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 17 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 14, और धमतरी में 3 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग किया जायेगा। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिले में कुल 6 लाख 30 हजार 802 मतदाताओं में से 3 लाख 9 हजार 840 पुरूष मतदाता, 3 लाख 20 हजार 953 महिला मतदाता और 9 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल 1 लाख 95 हजार 301 मतदाताओं में से 95 हजार 52 पुरूष मतदाता, 1 लाख 248 महिला मतदाता और 1 तृतीय लिंग मतदाता हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 11 हजार 605 मतदाताओं में से 1 लाख 5 हजार 669 पुरूष मतदाता, 1 लाख 5 हजार 934 महिला मतदाता, 2 तृतीय लिंग मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 23 हजार 896 मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 119 पुरूष मतदाता, 1 लाख 14 हजार 771 महिला मतदाता और 6 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 68 वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान किया। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे 3 हजार 812 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। गौरतलब है कि जिले के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र), दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित प्रत्येक विधानसभा में 1-1 मतदान केन्द्र और युवा तथा आदर्श मतदान केन्द्र प्रत्येक विधानसभा में 5-5 बनाये गये हैं।
और भी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने ली प्रेस वार्ता

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता ली। बता दें कि राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया। तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं।
राजनांदगांव से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है तो वहीं महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा की पूर्व विधायक रुपकुमारी चौधरी हैं। कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर का भाजपा के भोजराज नाग से मुकाबला है।
और भी

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर। बिलासपुर में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया जिले में सुनिश्चित करने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सर्किट हाउस में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली और चुनाव तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने स्वीप में तेजी लाने और मतदान केंद्रों तक मतदाताओं को लाने के लिए कई सुझाव भी दिए। मतदान के लिए घर-घर दस्तक देकर पीले चावल देकर आमंत्रण देने के साथ ही मतदाताओं के लिए केंद्रों में धूप से बचाव और पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। वहीं, मतदान दलों के लिए भी भीषण गर्मी में लू से बचने के उपाय भी बताए गए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान दलों के पेयजल,खानपान और विश्राम के लिए व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। संगवारी मतदान दलों के लिए व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आदर्श मतदान केंद्रों, दिव्यांग और संगवारी केंद्रों में कूलर और विश्राम कक्ष की भी व्यवस्था की जाए।
और भी

कलेक्टर प्रभात मलिक ने मतदान दलों को मंडी परिसर से किया रवाना

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 26 अप्रैल को जिले के 1080 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसमें 8 लाख 66 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तारतम्य में कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने आज सुबह महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के मतदान केंद्रों के मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों एवं दिव्यांग दल, संगवारी दल और युवा दल के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर श्री मलिक ने मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा लिया। सभी विधानसभाओं में 16 -16 स्टाल लगाएं गए हैं। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से बसों में जाकर मुलाकात भी की और उन्हें शुभकामनाएं दी। कलेक्टर मलिक ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आपकी ज़िम्मेदारी महत्वपूर्ण है। अतः अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण मनोयोग से करें।
आज यहां मतदान सामग्री लेने पहुंचे मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की। मतदान कर्मियों ने कहा कि इस बार गर्मी को देखते हुए छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, साथ ही पेयजल, कूलर और शौचालय की व्यवस्था भी पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने और रवानगी में किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई।
वहीं मतदान अधिकारीगण निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए। इससे पहले मंडी परिसर में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया। सभी वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं ताकि मतदान दलों को लाने ले जाने वाले वाहनों का लोकेशन ट्रेस हो सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
और भी

डीजल सप्लाई करने वाली टैंकर हादसे का हुई शिकार

  • ग्रामीणों को पता चला तो बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़े
वाड्रफनगर। वाड्रफनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। वहीं टैंकर के पलटते ही जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया।
दरअसल, वाड्रफनगर में फुलीडूमर घाट के पास एक घटना हो गई जिसमें डीजल से भरा हुए टैंकर पलट गया। बताया गया कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण यह हादसा हुआ और टैंकर पेड़ से जा टकराई जिससे टैंकर पलट गया।
बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला है। जिसके बाद टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे। वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यथासंभव पेट्रोल व डीजल का संग्रहण किया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया।
और भी

लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर-एसपी ने मतदान दलों को किया रवाना

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 26 अप्रैल को जिले के 573 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. इसमें 4 लाख 60 हजार 139 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कल दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया.
कलेक्टर अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने गुरुवार सुबह विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के दूरस्थ मतदान केंद्रों के अंतर्गत रूट क्रमांक 27 के मतदान दलों को शुभकामनाओं सहित सर्वप्रथम रवाना किया. उन्होंने मतदान दलों और संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.
इस दौरान मतदान अधिकारी निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के लिए उत्साहित नजर आए. इससे पहले मंडी परिसर में कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh