खेल

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रान के चलते दुनिया भर में मचे हड़कंप ने जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द करा दिया है। तीन से पांच दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत के 60 पहलवानों को शिरकत करना था, लेकिन कई देशों की ओर से जोहानिसबर्ग की फ्लाइट रद्द किए जाने की सूचना के बाद आयोजकों ने अनिश्चितकाल के लिए चैंपियनशिप को रद्द कर दिया।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह चैंपियनशिप अगले वर्ष मार्च माह में आयोजित हो सकती है। भारतीय पहलवानों को चैंपियनशिप में खेलने के लिए एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था। उनकी फ्लाइट दोहा से होकर जोहानिसबर्ग जानी थी, लेकिन दोहा से दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बाद फ्लाइट रद्द हो गई थी।

इसी तरह आयोजकों को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, कीनिया, ङ्क्षसगापुर ने भी सूचना दी थी कि दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइटें रद्द होने के चलते उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं काफी कम हैं। अंतिम राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में आयोजित हुई थी, जिसमें भारतीय पहलवानों ने विजेता बनकर कुल 59 पदक जीते थे। भारत को इस चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करनी थी, जिसमें गीता, जितेंदर कुमार जैसे पहलवानों को लंबे समय बाद वापसी भी करनी थी।
और भी

IPL के लिए टीमें करेगी रीटेंड प्लेयर्स की घोषणा

आईपीएल 2022 का काउंटडाउन आज से  शुरू हो जाएगा. अगले साल आईपीएल के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले आज पुरानी 8 टीमें अपने रीटेन खिलाड़ियों की घोषणा करेगी. कुछ प्रमुख टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम वैसे तो सामने आ चुके हैं, लेकिन इनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई. आज ये 8 टीमें अपने अपने रीटेंड प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर देंगी. आइए जानते हैं कब होगी इसकी घोषणा और कैसे आप इस रीटेंशन को लाइव देख सकते हैं.
पहले समझें रीटेंशन का गणित
-
आईपीएल की मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी को मंगलवार दोपहर तक रीटेंड खिलाड़ियों के नाम की जानकारी बीसीसीआई को देनी है. एक टीम मौजूदा टीम से अधिकतम 4 ही प्लेयर्स को रीटेन कर सकती है. यह नंबर 2018 के ऑक्शन से 1 ज्यादा है. कोई भी टीम रीटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में अधिकतम 3 भारतीय प्लेयर्स और अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रख सकती है. यहां यह भी जानना जरूरी है कि जो टीम 4 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी उसे अपने बोली के कुल 90 करोड़ के बजट से 42 करोड़ रुपये माइनस करने होंगे. वहीं जो टीम 3 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी उसके 33 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. 2 खिलाड़ियों को रोकने वाली टीम के 24 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे, जबकि 1 खिलाड़ी को रीटेन करने वाली टीम को 14 करोड़ रुपये घटाने होंगे.

आईपीएल 2022 के लिए रीटेंशन लिस्ट की घोषणा 30 नवंबर यानी मंगलवार को रात 9:30 बजे से शुरू होगी.

अगर आप रीटेंशन प्रोग्राम को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 , स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी  पर देख सकते हैं | 
और भी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, आबिद अली ने खेली 91 रनों की शानदार पारी

पाकिस्तान की टीम इस मैच में काफी पीछे थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके यह मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. आबिद अली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.अफरीदी ने पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला.

पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान की टीम इस मैच में काफी पीछे थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके यह मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. आबिद अली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली.

शतक के करीब आबिद अली
पाकिस्तान की टीम ने पहले सेशन के ड्रिंक्स ब्रेक तक एक विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान अब जीत से केवल 34 रन दूर है. आबिद अली 143 गेंदों में 90 और अजहर अली 16 गेंदों में पांच रन बनाकर खेल रहे हैं |
और भी

स्पेन ने अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 9-0 से रौंदा

स्पेन और अर्जेंटीना ने भी जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया। स्पेन ने पूल सी के अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से रौंदा। चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले एक दिसंबर को खेले जाएंगे। इस पूल से पहले ही क्वालिफाई कर चुके नीदरलैंड ने अपने आखिरी मैच में अमेरिका को 14-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी की। यह मौजूदा टूर्नामेंट की संयुक्त दूसरी सबसे बड़ी जीत है।इससे पहले बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना ने मिस्र को इसी अंतर से हराया था। रिकॉर्ड स्पेन के नाम है जिसने इसी दिन अमेरिका को 17-0 से धोया था। अमेरिका ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल किया जबकि 36 उनके खिलाफ हुए।

01 दिसंबर को खेले जाएंगे सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले
क्वार्टर फाइनल लाइन-अप
स्पेन बनाम जर्मनी
नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना
फ्रांस बनाम मलयेशिया
भारत बनाम बेल्जियम
अर्जेंटीना ने किया पाक को बाहर

अर्जेंटीना ने पूल डी के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान को 4-3 से बाहर का रास्ता दिखाकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों को यह करो या मरो का मुकाबला जीतना था जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी। इस ग्रुप से छह बार का रिकॉर्ड चैंपियन जर्मनी पहले ही दो जीत से आगे बढ़ चुका है।

जर्मनी ने मिस्र को 9-0 से हराया
छह बार के चैंपियन जर्मनी ने आखिरी मुकाबले में मिस्र को 9-0 से हराया। जर्मनी की यह लगातार तीसरी जीत है।
और भी

कानपुर का मैच ड्रा

कानपुर:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया पहले टेस्ट मुकाबला ड्रा हुआ। इस मुकाबले में स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन कीवियों को ऑलआउट करने में असफल रहे। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के सामने बड़े से बड़ा कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाया लेकिन युवा राचिन रवींद्र ने 91 गेंद खेलकर मुकाबले को भारत के हाथों से छीनकर ड्रा करा दिया।  
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने हरभजन सिंह के 413 विकेट चटकाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट चटकाए। इस मामले में दूसरा स्थान कपिल देव का है। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट हासिल किए हैं और अब हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

और भी

पंजाब के राजवीर सिंह गिल की गोल्डन हैट्रिक

पटियाला:- पंजाब के निशानेबाज राजवीर सिंह गिल ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में गोल्डन हैट्रिक लगाई। राजवीर ने सीनियर के बाद जूनियर वर्ग में व्यक्गित और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। सीनियर वर्ग में राजवीर (56) ने राजस्थान के अनंतजीत सिंह (52) को पछाड़कर खिताब जीता।
दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान (45) को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उधर, भोपाल में नौ सेना के किरन अंकुश जाधव (455.7) देश के नंबर एक निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में चैंपियन बने। सेना के उनके साथी नीरज कुमार (455.3) ने रजत और ऐश्वर्य (444.4) ने कांस्य पदक जीता।

 

और भी

मैच के दौरान नेमार हुए घायल

नई दिल्ली:- फ्रेंच लीग वन में सेंट एटिन्ने और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच खेले गए मैच के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए। गेंद पर नियंत्रण करने के प्रयास में वह एटिन्ने के खिलाड़ी से खतरनाक ढंग से टकरा गए जिसके चलते उनके पैर का टखना मुड़ गया। चोट इतनी भयंकर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पाए और दर्द के मारे मैदान पर कराहने लगे बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर से बाहर ले जाएगा।
और भी

टेनिस में रामकुमार ने जीता एकल चैलेंजर खिताब

नई दिल्ली:- भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने पेशेवर बनने के 12 साल बाद अपना पहला चैलेंजर एकल खिताब जीता। दुनिया के 222वें नंबर के 27 वर्षीय रामकुमार ने एटीपी 80 मनामा टूर्नामेंट के फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोव्स्की को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से पराजित किया।
और भी

इंडोनेशिया ओपन में विक्टर एक्सेलसन ने जीता खिताब

नई दिल्ली:- ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने इंडोनेशिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने सिंगापुर के लोग कीन यू को 2-1 से शिकस्त दी। खेले गए खिताबी मुकाबले में 27 वर्षीय विक्टर ने लो कीन के खिलाफ 21-13, 9-21, 21-13 से जीत दर्ज की।

 

और भी

मनिका - साथियान की जोड़ी को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में मिली हार

भारत की जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल स्पर्धा में भारतीय जोड़ी को जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हीना ने मिलकर हराया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में जापानी जोड़ी शुरू से ही मनिका-साथियान के खिलाफ हावी रही और गेम को 11-5, 11-2, 7-11, 11-9 से हराया। इससे मनिका को महिला युगल स्पर्धा के क्वॉर्टरफाइनल में भी हार झेलनी पड़ी। यहां मनिका और अर्चना कामथ की जोड़ी को लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान नि ने हराया। भारतीय जोड़ी इस मुकाबले में बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाई और 0-3 (1-11, 6-11, 8-11) से हारी।
और भी

जूनियर विश्व कप हॉकी में भारत ने पोलैंड को हराया

संजय कुमार, अरिजीत सिंह और सुदीप चिरमाको के दो-दो गोलों की मदद से गत चैंपियन भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर बेल्जियम से एक दिसंबर को होगी। बेल्जियम ने पूल ए में मलयेशिया को गोल अंतर से पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया, हालांकि दोनों के 7-7 अंक थे।

पोलैंड को 8-2 से हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
पहले दो मैचों में हैट्रिक लगाने वाले संजय (04, 58वां मिनट) ने गोल अभियान जारी रखा जबकि अरिजीत (8वां, 60वां मिनट) और सुदीप (24वां और 40वां मिनट) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अन्य गोल उत्तम सिंह (34 वां मिनट) और शारदानंद (38वां मिनट) ने किए। पोलैंड ने अपने दोनों गोल रुतकोवस्की (50वां मिनट) और राबर्ट (54वां मिनट) की बदौलत किए। एजेंसी

फ्रांस की कनाडा पर 11-1 से बड़ी जीत
अन्य मैचों में पाकिस्तान ने मिस्र को पूल डी में 3-1 से जबकि अजेय फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराकर पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। मलयेशिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल किया। बेल्जियम ने चिली को 3-0 से हराया।
 
और भी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कोर्ट से मिली राहत

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने अनुबंध के उल्लघंन के लिए मामले में अख्तर को भेजा गया कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर को इस मामले में 100 मिलियन (10 करोड़ रुपये) का मानहानि नोटिस भेजा गया था। डॉन की रिपोर्ट के मुता​बिक, पीटीवी के एक वकील ने लाहौर की एक अदालत को बताया कि दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि पीटीवी मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। बाद में कोर्ट ने मुकदमे का निस्तारण कर दिया।

अख्तर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले से पहले दुबई में एक भारतीय टीवी चैनल में बतौर गेस्ट पहुंचे ​थे और इससे पाकिस्तानी चैनल ने बहुत नुकसान होने का दावा किया था। चैनल ने साथ ही कहा था कि अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था, जो न केवल दोनों के बीच हुए करार का उल्लंघन है, बल्कि इससे पीटीवी को बड़ा नुकसान भी हुआ। इसके बाद चैनल ने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था।

टी20 विश्व कप के दौरान अख्तर पीटीवी के स्पोर्ट्स शो पर एक डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। इस शो में सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे। नौमान नियाज इस शो के एंकर थे और इसी दौरान एंकर ने ऐसा कुछ कहा था, जिसपर अख्तर गुस्सा में आए थे और उन्होंने ऑन एयर ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में एंकर नियाज ने अख्तर से माफी भी मांग ली थी  |
और भी

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

 

भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. आज हम आपको उन 5 इंडियन प्लेयर्स से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड हासिल किया केएल राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में राहुल ने 100 रनों की शानदार पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड के हकदार बने. इसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला.

विजय भारद्वाज ने 26 सितंबर 1999 कीनिया की राजधानी नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज में भारत और प्रोटियाज टीम के अलावा कीनिया और जिम्बाब्वे भी शामिल थी. इस सीरीज में विजय ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए, यही वजह है कि उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया. रमन लांबा  ने 7 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, उन्होंने अपने पहले 6 वनडे मुकाबलों में 61,1,20,74, 17 और 102 रनों की पारी खेलते हुए कुल 275 रन बनाए थे. इस खेल की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिला था. लेकिन वो अपने करियर में 32 वनडे ही खेल पाए और 27 की औसत से 783 रन अपने नाम किए.

बृजेश पटेल  ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे डेब्यू किया था, तब अजीत वाडेकर टीम इंडिया के कप्तान थे. पहले मैच में बृजेश ने 78 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. अगले मैच में वो 12 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, लेकिन उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्य को ये सुनहरा मौका मिला जिसे उन्होंने जमकर भुनाया. पहले वनडे में उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, दूसरे में फिफ्टी लगाई और तीसरे में उन्होंने 40 रन की पारी खेली. इस शानदर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला |
 
और भी

पी वी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

झूठा सच @ रायपुर / बाली:-  दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया। यह लगातार तीसरी बार सिंधू की सेमीफाइनल में हार थी। वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी। सिंधू ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढत बना ली। रेचानोक ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधू के पास एक ही अंक की बढत थी। ब्रेक के बाद सिंधू ने लगातार तीन अंक बनाये और रेचानोक को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया।इसके बाद दूसरे गेम में रेचानोक ने ब्रेक तक 11-7 की बढत बना ली। अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में सिंधू ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। सिंधू आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी।
 

 

और भी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार यानी 25 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए रहाणे ने मैच से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की कि श्रेयस प्लेइंग ङ्गढ्ढ का हिस्सा बनेंगे। 
मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए रहाणे ने कहा, श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं। अय्यर के अलावा भी कोई डेब्यूटेंट होगा, इस बात पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है और यह भी अभी तय नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कितने बल्लेबाज खिलाए जाएंगे। गौरतलब है कि केएल मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में जगह मिली। लेकिन अय्यर के अनुभव और चौथे क्रम पर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया।

 

और भी

2 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट बोर्ड दो अप्रैल 2022 से आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत कर सकता है। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्रमुख शेयरधारकों को बताया है कि दो अप्रैल से यह टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। चेन्नई के मैदान में पहला मैच खेला जा सकता है। आईपीएल का 15वां सीजन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 60 दिनों के अंदर 17 मैच होंगे। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि इस बार आईपीए 60 दिनों से ज्यादा समय तक चलेगा और फाइनल मैच चार या पांच जून को हो सकता है। सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। इनमें से सात मुकाबले घरेलू मैदान में और सात बाहरी मैदान में खेले जाएंगे।
और भी

पीवी सिंधु प्री-क्वाटर फाइनल में

बाली:- दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को जापान की अया ओहोरी के खिलाफ तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज की।
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और एक घंटे 10 मिनट चले मुकाबले में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया। इस जीत के साथ सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड और बेहतर हो गया और वह 11-0 पर पहुंचा गया।
और भी

लगातार दूसरे टूर्नामेंट में हारे लक्ष्य सेन

बाली:- युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से पार नहीं पा सके। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय लक्ष्य को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में 54 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोता के हाथों 21-23, 15-21 से शिकस्त मिली। पिछले सप्ताह भी लक्ष्य को मोमोता से हार मिली थी।
पारुपल्ली कश्यप को सिंगापुर के लोह केरैन इयु से 32 मिनट में 11-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और किम वोहनो से 20-22, 13-21 से और वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी को मिश्रित युगल में जर्मनी केयोनेस राल्फी जेनसन और लिंडा एफलर से 12-21, 4-21 से हार मिली।
और भी