फटा-फट खबरें

रायपुर के आदित्य सिंघानिया को मिला सीए फायनल में 67 प्रतिशत

रायपुर। शहर के 21 वर्षीय छात्र आदित्य सिंघानिया ने अपने प्रथम प्रयास में CA फाइनल दोनों ग्रुप एक साथ पास कर 67% अंक हासिल किए और शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने PWC बिग फोर और मिड-साइज़ कंपनी में आर्टिकलशिप करते हुए ऑनलाइन कोचिंग के साथ घर में नियमित 8 घंटे पढ़ाई की।
मॉक टेस्ट और रिवीजन टेस्ट के माध्यम से उन्होंने अपनी तैयारी को मजबूत बनाया।आदित्य का कहना है कि "जल्दी शुरुआत और शांत दिमाग ही सफलता की असली कुंजी है।" वे भूतपूर्व GST बार के अध्यक्ष और अधिवक्ता आलोक अग्रवाल के सुपुत्र हैं। कर सलाह के क्षेत्र में यह उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी है।"
और भी

व्यापमं ने भर्ती निकाली, कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है. परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है. आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
इसके अलावा व्यापमं ने हाल ही में डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर के पदों पर भी भर्ती निकाली है. इन पदों की कुल संख्या 19 है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है और 25 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.
जूनियर बाईंडर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना और बाईंडिंग के सभी काम में 3 साल का अनुभव होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास रखी गई है. इन दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फार्म व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
और भी

सीजी बोर्ड द्वारा पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित

  • 30 जून तक अवसर परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल  द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने परिणाम मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अनुक्रमांक दर्ज कर ऑनलाइन अवलोकन सकते हैं।
मण्डल ने ऐसे छात्रों के लिए भी निर्देश जारी किया है, जो पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा अथवा अवसर परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपनी अध्ययनरत संस्था के माध्यम से दिनांक 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
और भी

शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा 29 जून और 5 जुलाई को

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर के अंतर्गत शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें टाइपिंग गति 10,000 डिप्रेशन प्रति घंटा निर्धारित है। यह परीक्षा चार चयनित परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। दूसरे चरण में हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा 5 जुलाई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें भी 10,000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति मान्य होगी। यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर में स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
परीक्षार्थियों को केवल परिषद द्वारा आबंटित परीक्षा केंद्र, निर्धारित बैच और समय पर ही परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना परीक्षार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी गई है।
और भी

जिले में संचालित आईटीआई -जनकपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी एवं खड़गवां में ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून

एमसीबी। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2025 से प्रारंभ की गई है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 जून 2025 रात 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल वेबसाईट https://cgiti.admissions.nic.in/ के माध्यम से ही किये जा सकेंगें। विस्तृत जानकारी के लिये (एमसीबी जिले में संचालित आईटीआई -जनकपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, खड़गवां) या निकटमत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सूचनापटल का अवलोकन किया जा सकता है। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ द्वारा यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाईन रखी गई है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में दिये गये है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। प्रवेश से संबंधित आवश्यक जानकारी या सहायता के लिये आवेदक निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते है।
और भी

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी


व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर

रायपुर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (केएएसएल23-एएसओ) के पदों पर भर्ती परीक्षा का अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 
ज्ञात है कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी (केएएसएल23-एएसओ) पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया गया था। व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
और भी

बी.एड. धारकों को पुनः सेवा में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

  • सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के समायोजन हेतु ओपन काउंसिलिंग का चतुर्थ दिवस संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) पद पर समायोजन के लिए की जा रही ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया का चतुर्थ दिवस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रक्रिया उन चयनित सहायक शिक्षकों के लिए की जा रही है जिन्हें सीधी भर्ती 2023 में चयनित होने के बावजूद बी.एड. अर्हता के कारण सेवा से पृथक किया गया था।
शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में चल रही इस प्रक्रिया के तहत आज 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 297 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया, जबकि 3 अनुपस्थित रहे। यह उल्लेखनीय है कि यह समायोजन न केवल न्यायसंगत पुनर्वास है, बल्कि शिक्षकों को पुनः सेवा का अवसर प्रदान करने वाली एक संवेदनशील और दूरदर्शी पहल भी है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, काउंसिलिंग की यह प्रक्रिया 17 जून 2025 से प्रारंभ हुई है और अब तक कुल 1200 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जा चुका है। इनमें से 1190 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि केवल 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। काउंसिलिंग की पारदर्शिता, कुशल प्रबंधन और अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देने की सराहना की जा रही है।
पंचम दिवस हेतु भी जारी आमंत्रण
अगले चरण के तहत 21 जून 2025 को होने वाली काउंसिलिंग के लिए भी 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रण भेजा गया है। सभी अभ्यर्थी रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपनी नियत तिथि पर उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे आगामी दिनों में काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। यह प्रक्रिया 26 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी।
और भी

आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में सीयूजे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा

जम्मू। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने प्रतिष्ठित भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 28वां स्थान हासिल किया है, जो भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य में एक उभरते सितारे के रूप में इसकी स्थिति की पुष्टि करता है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे अग्रणी संस्थान रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। सीयू जम्मू ने 934.95 का प्रभावशाली समग्र सूचकांक स्कोर हासिल किया, जो पिछले साल के 39वें स्थान से एक महत्वपूर्ण छलांग है। सीयूजे के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह ऊपर की ओर गति अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान नवाचार और परिवर्तनकारी शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 13 जून, 2025 को जारी की गई IIRF रैंकिंग भारत में सबसे सम्मानित में से एक है, जिसमें शिक्षण गुणवत्ता, अनुसंधान आउटपुट, उद्योग सहयोग, बुनियादी ढाँचा और छात्र सफलता सहित मापदंडों पर 2,500 से अधिक संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है।" प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान में उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखता है, साथ ही नेचर इंडेक्स 2025 में भी मजबूत उपस्थिति बनाए रखता है, जो इसके विश्व स्तरीय विद्वानों के उत्पादन का प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए कुलपति प्रो. संजीव जैन ने कहा, "हमें देश के शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्थान मिलने पर खुशी है। यह एक सामूहिक सफलता है जो हमें अपने मानकों को और ऊंचा उठाने और शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।" प्रोफेसर जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को दिया।
"विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को प्रमुख बाहरी रूप से वित्त पोषित परियोजनाओं द्वारा बल मिला है, जिसमें सात विभागों को शामिल करने वाला PUSRE अनुदान; कई FIST-समर्थित विभाग; प्रौद्योगिकी विकास केंद्र; व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र और DBT, DST आदि जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा समर्थित जेनेसिस अनुदान शामिल हैं," यह कहा गया। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय नवाचार, स्टार्टअप और स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देता है, जो आत्मनिर्भरता और आयात निर्भरता को कम करने के राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ संरेखित है। अनुसंधान और नवाचार में एक राष्ट्रीय नेता बनने की दृष्टि से, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय सीमाओं को आगे बढ़ाने, प्रतिभाओं का पोषण करने और समाज में सार्थक प्रभाव डालने के लिए अपने ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।"
और भी

भारत ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में जबरदस्त छलांग मारी

  • "54 भारतीय विश्वविद्यालयों को वैश्विक रैंकिंग में स्थान मिला"
नई दिल्ली। भारत ने क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में अब तक की शानदार उपलब्धि हासिल की है। कुल 54 भारतीय विश्वविद्यालयों को वैश्विक रैंकिंग में स्थान मिला है। पिछले साल यह संख्या 46 थी, जबकि 2014 में मात्र 11 संस्थानों को जगह मिली थी। भारत अब अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के बाद विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वहीं, शिक्षाविदों ने इस परिणाम के पीछे प्रधानमंत्री की सोच को अहम बताया।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2026 रैंकिंग हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। हमारी सरकार भारत के युवाओं के लाभ के लिए अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती शिक्षा प्रणाली है और अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के बाद चौथे स्थान पर है। मुझे विश्वास है कि अनुसंधान, नवाचार और अंतर्राष्ट्रीयकरण पर नई शिक्षा नीति (एनईपी) के जोर के साथ आने वाले समय में और अधिक भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान वैश्विक उत्कृष्टता हासिल करेंगे।
आईआईटी मद्रास के निदेशक डॉ. वी. कामकोटी ने कहा कि इसका श्रेय राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जाता है। वैश्विक सहयोग के साथ, भारतीय संस्थान और भी बड़ी सफलता के लिए तैयार हैं। क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी मद्रास खुद 227 से 180वें स्थान पर पहुंचा है।
आईआईटी दिल्ली की प्लानिंग और रैंकिंग सेल के प्रमुख प्रोफेसर विवेक बुवा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में 27 स्थान आगे बढ़कर 123वें स्थान पर पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष के 150वें स्थान से एक बड़ा सुधार है और आईआईटी दिल्ली इस प्रतिष्ठित सूची में भारत का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान है।
क्यूएस एशिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडीस ने आईएएनएस से कहा, “यह भारत का अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सुधारों, खासकर एनईपी 2020 को अनुसंधान, डिजिटल समावेशन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में लाने की वजह से संभव हो सका है। भारत अब एक उभरती हुई शैक्षणिक शक्ति है, जिसका लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत का निर्माण है।”
न्यू इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन की संस्थापक और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद ने आईएएनएस से कहा, “यह ‘नई शिक्षा नीति और वैश्विक सहयोग का परिणाम है। भारत की 54 यूनिवर्सिटीज का क्यूएस रैंकिंग में आना गर्व की बात है। यह दर्शाता है कि भारत उच्च शिक्षा में विश्व मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में भारत की वैश्विक अग्रणी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से संभव है।”
और भी

छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता पदों पर होगी भर्ती

  • ऑनलाईन आवेदन कि अंतिम तिथि 20 जून
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  20 जून 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन के समय परीक्षा शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य के पात्र स्थानीय निवासी को नियमानुसार परीक्षा में उपस्थिति होने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा। अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क की वापसी केवल उसी बैंक खाते में की जाएगी जिससे शुल्क का भुगतान किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए उम्मीदवार https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
और भी

सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सीईई की तारीख घोषित

रायगढ़। सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा घोषित कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के लिये ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 30 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 और 07 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 को निर्धारित 5 केन्द्रों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित की जायगी। प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 3 शिफ्ट में आयोजित की जायगी। अग्निवीर क्लर्क/ एस.के.टी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) सेंटर पर लिया जायेगा, इसलिए अग्निवीर क्लर्क/एस.के.टी.के दो प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। 16 जून 2025 से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट (www.joinindianarm.nic.in) पर अपलोड कर दिये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा (सीईई)के लिए केन्द्र
बिलासपुर में चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान बिलासपुर 495004 एवं डॉ.सी. वी.रमन यूनिवर्सिटी, करगी रोड, कोटा, बिलासपुर-495113 शामिल है। इसी तरह रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड सरोना, पर्थिवी प्रोविंस, कोमेर्सिअल काम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड न. 70 सरोना रायपुर सी.जी.रायपुर छ.ग.492099, भिलाई (दुर्ग) में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, सिर्साकला भिलाई-3 ग्राउंड, सेकेण्ड एवं थर्ड फ्लोर, पर्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट, सिर्सकला, भिलाई नगर, छ.ग. 490021, दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग छ.ग.491001 एवं जगदलपुर में गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर, धरमपुरा जगदलपुर, जिला-बस्तर छ.ग.494001 है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे एडमिट कार्ड पर दिए गये सभी निर्देशों का पालन करे और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक, सेना भर्ती कार्यालय नया रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते है। भारतीय सेना में चयन पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर चयन होता है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
और भी

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025

  • अभ्यर्थी 30 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट अलंचंउबहण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर 9 जून ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 03 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 28 जुलाई 2025 से व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
व्यापम के नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करते समय अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की स्थिति में परीक्षा शुल्क की राशि की वापसी की जाएगी। यह राशि उसी बैंक खाते में वापस की जाएगी, जिससे आवेदन शुल्क का भुगतान किया गया है।
और भी

सेमेस्टर परीक्षा की तारीख में बदलाव, सूचना नहीं देने पर भड़के स्टूडेंट्स

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में चल रही सेमेस्टर परीक्षा के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है। आज सुबह 8 बजे अलग-अलग विषयों की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा दिलाने पहुंचे छात्रों को दरवाजे पर घंटो इंतजार करने के बाद यह पता चला कि उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और आने वाले दिन में 19 जून को ली जाएगी।
बच्चों ने अपने विषय संबंधित शिक्षकों से बात करनी चाही तो पता चला कि बोर्ड पर लगा रोल नंबर चार्ट ही पूरा गलत है साथ ही जो परीक्षा आज आयोजित होनी थी उसका प्रश्न पत्र छप कर तैयार नहीं था। छात्र लगातार दो से तीन घंटे अलग-अलग विभाग के चक्कर लगाते रहे लेकिन अंत में ना ही परीक्षा हुई ना ही किसी जिम्मेदार ने कोई सटीक जवाब दिया।
छात्रों के समर्थन में पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्विद्यालय में लंबे समय से ऐसी लापरवाही देखने मिल रही है। इससे पहले परीक्षा के लिए 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। छात्रों के विरोध के बाद 8 बजे का समय तय हुआ लेकिन फिर भी आज स्थिति ऐसी है कि 9.30 बजे तक ना ही परीक्षा हो पाई ना ही प्रश्न पत्र छपे थे। आगे ऐसी ही लापरवाही चलती रही तो NSUI द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
और भी

बी.एड. (विभागीय) प्रशिक्षण के लिए अनंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

  • 20 जून तक कर सकते है दावा-आपत्ति
रायपुर। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर द्वारा बी.एड. (विभागीय) सत्र 2025-27 हेतु अनंतिम चयन सूची एवं अनंतिम प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://cteraipur.org/ एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की वेबसाइट https://scert.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी दिनांक 12 जून 2025 से 20 जून 2025 तक चयन सूची व प्रतीक्षा सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी प्रकार के दावे-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर के कक्ष क्रमांक 07 में प्रवेश प्रभारी के समक्ष कार्यालयीन समय में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
और भी

माशिमं ने 10वीं-12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल से पूरक परीक्षा के स्थान पर माशिमं द्वारा दूसरी मुख्य परीक्षा की प्रणाली शुरू की गई है। इस परीक्षा में वे छात्र शामिल हो सकते हैं जो पहली परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, पूरक की श्रेणी में आए हैं या अपनी अंक सुधारना चाहते हैं। यहां तक कि कई प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र भी पिछले वर्ष इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
फॉर्म भरने की जानकारी-
सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है।
अब विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।
विशेष विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 से 30 जून तक है।
See also  कैंप एकेडमी रायपुर ने छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड छात्रों के लिए पहली बार विशेष निशुल्क टेस्ट सीरीज़ लॉन्च की
कक्षा 12वीं की परीक्षा समय सारणी :-
8 जुलाई – हिन्दी
10 जुलाई – अंग्रेजी
11 जुलाई – संस्कृत
12 जुलाई – इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान, गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आहार एवं पोषण
14 जुलाई – क्षेत्रीय भाषाएं (मराठी, उर्दू, पंजाबी आदि)
15 जुलाई – भूगोल, भौतिक शास्त्र
16 जुलाई – समाजशास्त्र
17 जुलाई – राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र आदि
18 जुलाई – मनोविज्ञान
19 जुलाई – व्यावसायिक विषय जैसे आईटी, हेल्थ केयर, टेलीकम्युनिकेशन आदि
21 जुलाई – गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, संगीत, नृत्यकला आदि
22 जुलाई – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, भारतीय कला का इतिहास आदि
कक्षा 10वीं की परीक्षा समय सारणी :-
9 जुलाई – गणित
11 जुलाई – प्रथम भाषा हिन्दी
14 जुलाई – द्वितीय भाषा अंग्रेजी
15 जुलाई – व्यावसायिक पाठ्यक्रम
16 जुलाई – विज्ञान
18 जुलाई – सामाजिक विज्ञान
19 जुलाई – तृतीय भाषा
21 जुलाई – दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, मूक-बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग।
और भी

सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, 3 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा

नई दिल्ली। नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त, 2025 को नीट पीजी (स्नातकोत्तर) परीक्षा आयोजित कराने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को दी गई पूर्व समय सीमा को बढ़ा दिया है। यह परीक्षा पहले इस साल 15 जून को आयोजित होने वाली थी। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने साफ किया कि इस संबंध में NBE को कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी।
दरअसल, नीट पीजी परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा आयोजित कराने के लिए कुछ समय की मांग की थी। एनबीई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त माह में परीक्षा आयोजित कराने के लिए निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए एनबीई को समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था से पूछा कि नीट-पीजी परीक्षा के लिए इतना समय क्यों दिया जाए। परीक्षा तो जुलाई के बीच में भी आयोजित कराई जा सकती है। दो महीने का समय क्यों दिया जाए? इससे तो दाखिला प्रक्रिया में देरी होगी। कोर्ट के इन सवालों पर एनबीई ने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता हो, हम नहीं चाहते हैं।
एनबीई ने कहा कि परीक्षा को लेकर हम समय इसलिए ले रहे हैं ताकि परीक्षा आयोजित कराने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीट-पीजी परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। इसके बाद, एनबीई ने शीर्ष अदालत में एक आवेदन दायर कर परीक्षा को बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी। क्योंकि एकल-शिफ्ट के आदेश का पालन करने के लिए नए सिरे से व्यवस्था करनी होगी।
बता दें कि 3 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले परीक्षा को दो शिफ्ट में कराए जाने पर कहा था कि दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से मनमानी होगी और तमाम तरह की कठिनाइयों पैदा होगी। सुप्रीम कोर्ट ने एनबीई को निर्देश दिया था कि वह परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित करने की व्यवस्था करें। एनबीई ने कहा है कि एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराना एक बड़ा काम है। इसके लिए उसे 1000 से अधिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी होगी, जिसमें काफी वक्त लगेगा। लगभग 250 से ज्यादा शहरों में सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फिर से खोलना होगा।
और भी

शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश की प्रक्रिया 11 जून से

  • 10वीं पास माओवाद प्रभावित जिलों के मूल निवासियों को मिलेगा सीधे प्रवेश
रायपुर। शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ  की गई है। उक्त संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग के 30 सीट, मेकॅनिकल इंजीनियरिंग  के 30 सीट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 60 सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम चरण का पंजीयन 11 जून से 15 जून 2025 तक किया जाएगा। पंजीयन पश्चात काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जून  से 24 जून तक  सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 26 जून से 29 जून तक होंगे और काउंसलिंग 05 जुलाई से 08 जुलाई  तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।इसी तरह  तृतीय चरण के लिए पंजीयन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक होंगे, जबकि काउंसलिंग 19 जुलाई से  से 22 जुलाई तक सुबह 10:30 बजे से  बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। संस्थान में ऑनलाइन एंट्री एवं अभ्यर्थी सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय (सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक) में संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश प्रभारी (मोबाइल नंबर +917999063380), सहायक प्रवेश प्रभारी जयंत कुमार (मोबाइलनंबर +917000700260, +919827895465) तथा सहायक प्रवेश प्रभारी अंकित चन्द्रवंशी (मोबाइल नंबर +917999625487) से भी संपर्क किया जा सकता है। 
माओवाद प्रभावित जिलों के मूल निवासियों के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क माफी एवं निःशुल्क पठन सामग्री की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा से  भी संपर्क किया जा सकता है।
और भी

जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित, रजित गुप्ता ने शीर्ष रैंक हासिल की

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित कर दिए। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपने नतीजे देख सकते हैं। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक के साथ शीर्ष रैंक हासिल की। ​​दूसरे स्थान पर रहे सक्षम जिंदल ने भी 332 अंक हासिल किए। शीर्ष 10 जेईई एडवांस्ड 2025 रैंक होल्डर्स (सीआरएल)-
सीआरएल रैंक नाम-
(1) रजित गुप्ता, (2) सक्षम जिंदल, (3) माजिद मुजाहिद हुसैन, (4) पार्थ मंदार वर्तक, (5) उज्जवल केसरी, (6) अक्षत कुमार चौरसिया, (7) साहिल मुकेश देव, (8) देवेश पंकज भैया, (9) अर्णव सिंह, (10) वडलामुडी लोकेश।
श्रेणी-वार टॉपर्स सूची : रैंक सूची सीआरएल नाम अंक क्षेत्र-
ओपन (सीआरएल) 1 वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली, जनरल-ईडब्ल्यूएस 2 राघव शर्मा 346 आईआईटी दिल्ली, ओबीसी-एनसीएल 3 माचा बालादित्य 338 आईआईटी भुवनेश्वर, एससी 4 बिबास्वान बिस्वास 337 आईआईटी भुवनेश्वर, एसटी 5 सुमुख एम जी 334 आईआईटी दिल्ली, सीआरएल-पीडब्ल्यूडी 6 चुंचिकाला श्रीचरण 333 आईआईटी मद्रास, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी 7 गुंडा जोशमिता 332 आईआईटी मद्रास, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी 8 पार्थ बावनकुले 331 आईआईटी बॉम्बे, एससी-पीडब्ल्यूडी 9 हेमंत गोडवे 329 आईआईटी बॉम्बे, एसटी-पीडब्ल्यूडी 10 सांगे नोरफेल शेरपा 329 आईआईटी गुवाहाटी।
जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे कैसे देखें-
jeeadv.ac.in पर जाएं। 'जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025' के लिंक पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें। अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें। नतीजे 2 जून को सुबह 6:00 बजे से उपलब्ध करा दिए गए थे। छात्र अपने स्कोर results25.jeeadv.ac.in पर भी देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके उत्तरों को सत्यापित करने में सहायता के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए अंतिम उत्तर कुंजियाँ भी प्रकाशित कर दी गई हैं।
और भी
Previous123456789...5354Next