रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, आवागमन बंद
09-Jul-2025 2:08:48 pm
1149
रायपुर। दो दिनों की मूसलाधार बारिश से शहर में बने रेलवे के सभी अंडर ब्रिज पानी से लबालब हो गए हैं। इनमें पांच पांच फीट से अधिक पानी भरा हुआ है जो आम जनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। सही लेवल डिजाइन के बिना बने ये अंडर ब्रिज लोगों के लिए सुविधा कम समस्या अधिक हो गए हैं।
यह समस्या सालाना होने के बाद भी रेल प्रशासन ने इस वर्ष भी कोई सबक नहीं लिया। यह रेलवे स्टेशन से लगे गुढियारी चूना भट्टी अंडर ब्रिज की है। ऐसी ही मोवा, कबीर नगर, चौबे कालोनी ब्रिज की भी कमोबेश यही हालत है।
ब्रिज से पानी निकासी को लेकर रेल प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके लिए मंडल ने बकायदा इन रेल खंड के इंजीनियर को तैनात कर के फोन नंबर जारी किए हैं। लेकिन इनमें से कोई भी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। लोगों को दूसरे लंबे रास्तों से जाना पड़ रहा है।