क्राइम पेट्रोल

फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कूटरचित किसान ऋण पुस्तिका के जरिए न्यायालय से जमानत दिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पट्टाधारी पद्मलोचन साव और दलाल जगन्नाथ कसेरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पुराने जमानत इंट्री किये हुए पृष्ठ को किसान किताब से हटा कर कोरे पृष्ठ जोड़कर बार-बार जमानत हेतु दस्तावेज पेश कर रहे थे। कोर्ट स्टाफ और न्यायाधीश की सतर्कता से यह जालसाजी पकड़ी गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रथम श्रेणी न्यायालय घरघोड़ा में पदस्थ बाबू प्रशांत कुमार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में बताया गया कि अपराध क्रमांक 132/2025 में आरोपी तौहिद खान की जमानत के लिए पद्मलोचन साव द्वारा किसान ऋण पुस्तिका क्रमांक 2925098 प्रस्तुत की गई थी। कुछ समय बाद वही दस्तावेज आरोपी कौशिल्या बाई की जमानत में पुनः उपयोग किए गए, लेकिन इस बार किताब से पुराना पृष्ठ गायब कर नया पृष्ठ जोड़ा गया था।
6 जून को जब आरोपी कौशिल्या बाई की जमानत हेतु वही दस्तावेज पुनः लाए गए, तो कोर्ट स्टाफ और न्यायाधीश दामोदर प्रसाद चंद्रा की सतर्कता से यह गड़बड़ी पकड़ में आ गई। मामले में तत्काल जांच कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि पट्टाधारी पद्मलोचन साव और दलाल जगन्नाथ कसेरा बार-बार उसी ऋण पुस्तिका का उपयोग अलग-अलग आरोपियों की जमानत के लिए करते थे। इस अवैध कार्य के बदले में दलाल मोटी रकम वसूलता था, जिसे दोनों आपस में बांटते थे। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 177/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी-
पद्मलोचन साव पिता स्व. भीम साव, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कोतासुरा, थाना पुसौर।
जगन्नाथ कसेरा पिता स्व. रघुवीर कसेरा, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम रैबार, थाना पुसौर।
See also  दो जिलों में जवानों ने 11 लाख के 9 ईनामी नक्सलियों सहित 12 को किया गिरफ्तार
रायगढ़ पुलिस ने दी ये चेतावनी-
रायगढ़ पुलिस ने कहा है “कोई भी व्यक्ति अगर न्यायालय को गुमराह करने के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करता है, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की धोखाधड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
और भी

1.30 लाख के जाली नोटों के साथ छत्तीसगढ़ के 3 तस्कर झारखंड से गिरफ्तार

झारखंड। झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.30 लाख रुपये के जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कार, 2500 रुपए नगद, मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली था कि गुमला जिले के रायडीह इलाके में जाली नोट की तस्करी हो रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने रायडीह में तस्करों के लिए जाल बिछा रखा था। तस्करों के मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चैनपुर SDOP ललित मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।
SDOP ललित मीणा ने बताया कि तस्करी की पूरी जानकारी गुमला SP को मिली थी। उन्हें यह बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र से एक आर्टिका कार में कुछ लोग जाली नोट लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। रायडीह थाना के सामने जांच अभियान चलाया गया। कुछ समय बीतने के बाद प्राप्त जानकारी से मिलती जुलती कार आती दिखी। पुलिस द्वारा कार रोकने के इशारे पर कार ड्राइवर ने भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कार रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे काले बैग से पांच सौ रुपए के 260 जाली नोट बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
सुधन राम यादव (पिता-भोकता राम यादव), ग्राम झारमुंडा, जशपुर (छ.ग)
गोस्वामी चौहान (पिता-पिछारु राम), ग्राम गोरिया, जशपुर (छ.ग)
दिलीप कुमार (पिता-हुटा राम), ग्राम गोरिया, जशपुर (छ.ग)
और भी

नक्सलियों ने की चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या

बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके शव को गांव के रास्ते में छोड़ दिया। हालांकि, इस वारदात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों को जब इस बात की खबर मिली कि, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। सुरक्षाबल के जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स को मौत की नींद सुला दिया है। जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई से नक्सली इस कदर बौखला गए हैं।

 

और भी

स्कूटी-बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार, खुलासा

धमतरी। पुलिस द्वारा जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही हैं। उक्त अभियान के तहत थाना मगरलोड पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है,जिसमें चोरी की गई चार दोपहिया वाहन एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। थाना मगरलोड स्टॉफ गश्त व जुर्म-जरायम पतासाजी के लिए ग्राम मेघा की ओर रवाना था।
इसी दौरान मगरलोड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो अलग-अलग संदिग्ध स्कूटियों में चार युवक बैठे मिले। एक वाहन सफेद रंग की हीरो डेस्टिनी स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) तथा दूसरा काला-मेहरून रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LN 6200) था। चारों व्यक्तियों को संदेह के आधार पर थाना लाया गया और गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार दोपहिया वाहनों को चोरी कर अपने पास रखना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी-
(01) मेघराज उर्फ मेघू निषाद पिता गौकरण निषाद, उम्र 20 वर्ष
निवासी- ग्राम ठेकला,थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)
(02) पोखन निषाद पिता कुमार निषाद, उम्र 20 वर्ष
निवासी- ग्राम मोहरेंगा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)
(03) लक्ष्मण उर्फ लक्की निर्मलकर पिता गोपीराम, उम्र 21 वर्ष
निवासी- ग्राम आमाचानी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)
(04) पोषण ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 18 वर्ष निवासी: ग्राम मोहरेगा, चौकी करेली बड़ी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)
और भी

महादेव के बाद अब लूडो-किंग, बिलासपुर में पुलिस ने पकड़े मध्यप्रदेश के सट्टेबाज

  • वाट्सऐप ग्रुप में चलाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा
बिलासपुर। शहर में पुलिस ने मध्यप्रदेश से आए सट्टेबाजों के एक गैंग को धर दबोचा है। इन सटोरियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लूडो किंग गेम का सहारा लिया और वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टा चलाया। पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र की स्वर्णिम इरा कॉलोनी में छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि मध्यप्रदेश के कुछ युवक बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। जांच में पता चला कि ये सट्टेबाज वाट्सऐप पर “श्याम लूडो किंग” नाम का ग्रुप बनाकर लूडो गेम के जरिए हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुख्ता जानकारी जुटाई और स्वर्णिम इरा कॉलोनी में एक किराए के मकान पर छापा मारा।
यहां मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा पकड़ा गया, जो मध्यप्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। राहुल एक हफ्ते पहले ही बिलासपुर आया था और उसने अपने दोस्तों सुमित चंदवानी, ओमप्रकाश नगवानी और मोहित बर्मन के साथ मिलकर सट्टे का खेल शुरू किया। ये लोग वाट्सऐप ग्रुप में सटोरियों को जोड़कर उन्हें खास कोड देते थे, जिसके जरिए ऑनलाइन लूडो प्लेटफॉर्म पर सट्टा खेला जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के लेनदेन और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड मिले। सरकंडा पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस सट्टा नेटवर्क के और कनेक्शन का पता लगाया जा सके।
और भी

करोड़ों रुपए की पैंगोलिन की स्केल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में वन विभाग को वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। अंबिकापुर रेंजर निखिल पैकरा के नेतृत्व में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 6 किलो पैंगोलिन की स्केल जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लीलाराम कुजूर (36 वर्ष, निवासी कुसमी) और लवंग साय (38 वर्ष, निवासी करूंधा) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तस्करी एक संगठित गिरोह के माध्यम से की जा रही थी, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। वन विभाग की टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
वन अधिकारियों के अनुसार, पैंगोलिन विश्व स्तर पर सबसे अधिक तस्करी किए जाने वाले स्तनधारियों में शामिल है। इसकी स्केल का उपयोग पारंपरिक औषधियों और दुर्लभ कलात्मक वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है, जिससे यह अवैध व्यापार का एक बड़ा केंद्र बन चुका है। इसके संरक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सख्त नियम लागू हैं। वन विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और भी

घर से मिला गांजे का पौधा, उगाने वाला गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में एक घर से गांजे का पौधा मिला है। पुलिस की 40 सदस्यीय टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के मनगटा पर्यटन स्थल में छापेमारी की। 26 जून की रात टीम ने सभी रिसॉर्ट की जांच की और वहां ठहरे लोगों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की पड़ताल की।
मनगटा क्षेत्र में दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव से जुआरी जुआ खेलने पहुंच रहे थे। 27 जून की सुबह पुलिस ने लखोली के अटल आवास में भी अभियान चलाया। 125 मकानों की तलाशी में एक युवक से धारदार तलवार बरामद की गई। तलवार रखने वाले युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर पुलिस ने सभी संदिग्ध स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
वहीं, राजनांदगांव में किराना दुकान से हुई चोरी का मामला पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। 25 जून की रात को जितेन्द्र भानुशाली की किराना दुकान से चोरों ने 35,000 रुपए का सामान चुराया था। इसमें 15,000 रुपए का किराना सामान और 20,000 रुपए नगद शामिल थे। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में कन्हारपुरी के भूपेन्द्र साहू उर्फ दादू (20), रोहित सूर्यवंशी उर्फ पिंटू (19) और गणेश साहू (31) शामिल हैं।
और भी

7 मंदिरों में चोरी करने वाले गिरफ्तार, वारदात को अंजाम दे रहे थे दो कपल

धमतरी। पिछले एक माह में शहर और कुरूद में स्थित चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं में सफलता पूर्वक हल करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना कुरूद, कोतवाली एवं साइबर सेल की गठित संयुक्त टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरा माल मसरूका भी बरामद कर लिया है। 22/06/2025 की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000.रूपये नगद चोरी की गई थी, जिस पर प्रार्थी श्री जितेन्द्रनाथ योगी द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में अपराध क्रमांक 165/25, धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई।
एसपी महोदय के नेतृत्व में बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कुरूद, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित थे। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज खंगालना, मुखबिर सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई, जबकि थाना कुरूद एवं कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर सघन कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पतासाजी किये जाने पर आरोपी जहीर खान का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307,457,380 भादवि.का प्रकरण दर्ज है। नवीन कानून की धारा 111बीएनएस.की धारा जोड़ी गई-: इसलिए, इसे केवल "चोरी" न मानते हुए, पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश अपराध मानते हुए संगठित अपराध की धारा 111 BNS के तहत कार्यवाही की-ताकि केस को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जा सके और सभी आरोपियों को समान रूप से कठोर सजा दिलाई जा सके।
पकड़े गए आरोपियों ने किए कई मंदिरों में चोरी के खुलासे-
1 रत्नेश्वरी मंदिर धमतरी 10,500/- नगद 18.05.2025
2 श्रीराम मंदिर धमतरी 4,000/- व चांदी की चरण पादुका 29.05.2025
3 नागेश्वर मंदिर धमतरी 30,000/- नगद 06.06.2025
4 छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3,000/- नगद 13.06.2025
5 शिव मंदिर धमतरी 2,000/- नगद 21.06.2025
6 काली मंदिर धमतरी 1,000/- नगद 21.06.2025
7 चंडी मंदिर कुरूद सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 नगद 22.06.2025
गिरफ्तार दो कपल-
01 जाहिर उर्फ समीर खान पिता-नजीर खान, उम्र-35 वर्ष
02. अफरोज खान पति- जाहिर खान, उम्र-28 वर्ष(निवासी-कबीर नगर बसना; वर्तमान-मकेश्वर वार्ड, धमतरी)
03. मोहम्मद मुनाफ खत्री पिता-स्व. मोहम्मद हारून खत्री,उम्र-48 वर्ष
04 ताहिरा बानो पति-मोहम्मद मुनाफ खत्री, उम्र-48 वर्ष (निवासी- वार्ड क्रमांक 06, कबीर नगर, बसना, जिला महासमुंद)(छ.ग.)
और भी

वन अमले पर हमला, बालोद में आधा दर्जन ग्रामीण गिरफ्तार

बालोद. डौंडी परिक्षेत्र के पेवारी गांव में परकुलेसन टैंक का निरीक्षण करने गए डिप्टी रेंजर, वन पाल, दो फॉरेस्ट गार्ड पर हमला मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया, ग्रामीणों के हमले से डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में इलाज कराया गया, जिसके बाद वन विभाग के आला अधिकारी थाने पहुंचे और 6 नामजद के साथ अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डौंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य लोगों की जांच के बाद गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.
बता दें कि डौंडी परिक्षेत्र के ग्राम पेवारी में वन विभाग भू-जल स्तर बढ़ाने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत परकुलेसन टैंक का निर्माण कराया जा रहा था. जिस जगह कार्य कराया जा रहा वह जमीन वन विभाग की है, जिस पर ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ था. इस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर वन विभाग काम करा रहा था. कुछ लोगों को गांव में वन अधिकारी पट्टे का वितरण भी किया जा चुका है. इसी वजह से ग्रामीण चाहते थे कि जिस जमीन पर उन्होंने कब्जा किया है उसका पट्टा मिल जाए, लेकिन वन विभाग के काम कराने से भविष्य में उनको पट्टा नहीं मिल पाएगा. इसी डर से ग्रामीणों ने वन विभाग के सरकारी काम में बाधा डालते हुए वन कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और बंधक भी बना लिया था.
और भी

ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा

  • पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, पैसे के लेनदेन के चलते हुई युवक की हत्या की गई है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया कार भी जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है। वहीं, रायपुर निवासी बंजारे के रूप में मृतक की पहचान हुई है। ट्रंक खरीदने गए महिला -पुरुष का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी साझा करने से बच रही है। कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
दरअसल, बीते सोमवार को एक अज्ञात युवक की सूटकेस में स्लील के ट्रंक के अंदर लाश मिली थी। इसमें शव के साथ सीमेंट डालकर रखा गया था, और इसे सुनसान इलाके में फेंक ​दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। शुरूआती जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला।
और भी

महिला की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • मृतिका रमिला कंवर की गला घोंटकर हत्या की गई थी
रायगढ़। छाल क्षेत्र के ग्राम बांधापाली में 10 जून को हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी गई, जहां बताया गया कि मृतिका रमिला कंवर की गला घोंटकर हत्या की गई थी और इस काम में उसी की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था। घटना की जानकारी के अनुसार, 10 जून को बांधापाली बादीपारा निवासी श्रीमति रमिला कंवर (30 वर्ष) का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतिका की साड़ी का एक छोर उसके गले में गांठ के रूप में बंधा था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। दूसरे दिन सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छाल निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। 12 जून को शॉट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला घोंटने से दम घुटने के कारण महिला की मौत हुई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अप.क्र. 133/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
जांच में सामने आया कि मृतिका का गांव के ड्राइवर अनिमिष वैष्णव उर्फ सूरज उर्फ बिट्दु से बातचीत होती थी, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में टीआई छाल मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीमों का गठन कर संदेही की पतासाजी शुरू हुई। संदेही अनिमिष वैष्णव की पतासाजी में पुलिस टीम लग गई किन्तु अनिमिष वैष्णव न मोबाइल का उपयोग कर रहा था न ही घरवालों के संपर्क में था, अब पुलिस ने उसके साथी ड्रायवरों से एक एक कर पूछताछ की और उन्हें टीआई ने व्यक्तिगत नंबर देकर संदेही के संपर्क करने पर सूचना देने अपना मुखबीर बनाये और रणनीति कारगर साबित हुई पुलिस को मिले एक संदिग्ध नंबर के लोकेशन पर टीम रायपुर रवाना हुई और संदेही अनिमिष वैष्णव को रायपुर में पकड़ा गया जिसने पूछताछ में गांव के ही बुधवाराम सिदार के साथ 10 जून की रात महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की।
पुलिस ने बुधवाराम को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि घटना वाले दिन शाम को साथ खाये-पीये तब अनिमिष वैष्णव ने बुधवाराम को महिला के घर जाने की जानकारी दी थी, अनिमिष वैष्णव पहले महिला के घर पहुंचा थोड़ी देर बाद बुधवाराम भी आ गया । दोनों को देखकर महिला डर गई और उनके गलत नीयत को भांप कर शोर मचाने की कोशिश की, जिस पर पहले उसका मुंह दबाया गया और फिर महिला के किसी को घटना बता देने के भय से दोनों ने मिलकर महिला का उसी के साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दिये फिर फरार हो गये । पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हसिया का हत्था सहित अन्य सबूत बरामद किए हैं। बुधवाराम शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के सामने सच्चाई उजागर हो गई। मामले में बीएनएस की धारा 3(5)BNS भी जोड़ी गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी-
(1) अनिमिष वैष्णव उर्फ सूरज उर्फ बिट्दु पिता श्री विजय दास वैष्णव उम्र 26 वर्ष साकिन बांधापाली थाना छाल जिला रायगढ़ (छ.ग)
(2) बुधवा राम सिदार पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह सिदार उम्र 55 साल साकिन बांधापाली थाना छाल जिला रायगढ़।
और भी

बिलासपुर में महिला की कुल्हाड़ी मारकर जघन्य हत्या

बिलासपुर। महिला को कुल्हाड़ी से मार दिया गया, जिसके बाद उसकी लाश को घर से 100 मीटर दूर फेंक दी गई। खून से लथपथ शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही हत्या के कारणों का पता चला सका है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम खुरदूर के खार में लोगों ने बुधवार की शाम एक महिला की खून से लथपथ लाश देखी। शव की पहचान गांव में रहने वाली कुंवरिया बाई के रूप में की गई। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही सर्च डॉग की भी मदद ली। एफएसएल की टीम ने जमीन पर पड़े खून के धब्बे और शरीर पर धारदार हथियार से हुए वार की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हत्या की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी नुपुर उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गईं। जांच के बाद पुलिस ने कुल्हाड़ी से महिला पर ताबड़तोड़ की वार की पुष्टि की। देर रात तक अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ आरोपियों की पतासाजी में लगे रहे।
और भी

बहू ने खाना नहीं दिया तो ससुर ने किया मर्डर, गिरफ्तार

  • जमीन खोदकर निकाली गई लाश
अंबिकापुर। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या कर दी और लाश को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर दफन भी कर दिया. यह मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मृतिका के पति और गांव वालों की मानें तो आरोपी ससुर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू विरोध करती थी. हत्या की वारदात के पीछे यह एक वजह हो सकता है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ससुर परमेश्वर ने बताया है कि जब वह घर आया तब अपनी बहू से खाना मांगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहु सरस्वती के गले में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. डर की वजह से उसने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की.
और भी

गुंडों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 159 बदमाशों पर कार्रवाई

बिलासपुर। जिला पुलिस ने गुंडों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है, इस विशेष अभियान का संचालन एएसपी (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा, एवं एएसपी (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में किया गया, लेकिन पूरी योजना और मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी रजनेश सिंह ने की, जिनकी "जिले में अपराध मुक्त वातावरण की नीति" इस कार्रवाई के पीछे प्रमुख वजह रही।
सघन चेकिंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
11 स्थायी वारंट और 19 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए – कुल 30 वॉरंट निष्पादित। 2 फरार आरोपी, जो पिछले 5 से 6 वर्षों से पुलिस से बचते फिर रहे थे, अंततः गिरफ्त में आए। 159 गुंडा व निगरानी बदमाशों की उनके निवास पर जाकर जांच की गई, जिनमें से कई की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 62 संदिग्धों को थानों में बुलाकर ICJS पोर्टल से फिंगरप्रिंट और सत्यापन की कार्रवाई की गई। जिलाबदर 24 बदमाशों की स्थिति की पुन: जांच की गई, जिनमें से कुछ पूर्व की कार्रवाई में जेल भेजे जा चुके हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा है कि बिलासपुर पुलिस की प्राथमिकता आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में कानून का भय बनाए रखना है। इसी कड़ी में यह अभियान शुरू किया गया और आने वाले समय में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि ऐसे बदमाश जो भले ही फिलहाल शांत बैठे हों, लेकिन जिनका अतीत आपराधिक रहा है, उन्हें भी पुलिस की रडार पर रखा गया है। सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि गुंडा-निगरानी बदमाशों को थानों में तलब कर उनकी गतिविधियों की सतत समीक्षा की जाए।
शहर से लेकर ग्रामीण थाना क्षेत्र तक, हर स्तर पर पुलिस बल ने अभियान को गंभीरता से लिया। कोटा, रतनपुर, सीपत, तोरवा, सकरी, तखतपुर, सरकंडा, जैसे इलाकों में पूर्व से चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। थाने न आने वाले निगरानी बदमाशों के घर पहुंचकर जानकारी ली गई और सामाजिक स्तर पर उनके प्रभाव को मापा गया।
और भी

12 एटीएम कार्ड के साथ सटोरिया गिरफ्तार

  • पुलिस ने 30 बैंक खाते होल्ड कराए
दुर्ग। 12 एटीएम कार्ड के साथ सटोरिया गिरफ्तार हुआ है, पुलिस ने 30 बैंक खाते होल्ड कराए है। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चौहान ग्रीन वेली में अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु मोबाईल के माध्यम् से आनलाईन गेमिंग सटटा अन्ना एप का संचालन कर रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड़ कार्यवाही किया गया जहां पर जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर को पड़का गया जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 12 एटीएम कार्ड, 03 पास बुक ,02 चेक बुक, तीन सीम, दो मोबाईल जप्त किया गया है। जप्तशुदा मोबाईल के अवलोकन पर वाटसअप ग्रुप में आनलाईन गेमिंग सटटा एप् में विभिन्न बैंकों के 30 बैंक खातों का उपयोग आनलाईन सटटा अन्ना एप में किया जाना पाए जाने पर बैंक खातों को होल्ड कराया गया है। आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के विरूद्व अपराध क्रमांक 702/2025 धारा 318(4) बीएनएस 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंग संधु आरक्षक सविन्दर सिंग, हर्षित शुक्ला, आरक्षक कमल परगनिहा, लक्ष्मी नारायण कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी-
जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर।
और भी

दो कारों से 105 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर रायगढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसने में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। इसी अभियान के तहत जूटमिल पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए दो कारों में भारी मात्रा में गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 105 किलो गांजा, दो कारें, चार मोबाइल फोन समेत कुल 44.85 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ और सामान जब्त कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को उनके विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओडिशा के कनकतुरा से दो अलग-अलग कारों में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर ग्राम बड़माल रेलवे लाइन किनारे होते हुए रायगढ़ की ओर आने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राव ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी दिव्यांग पटेल द्वारा डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर सेल और थाना जूटमिल की संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के लिए टीम ने सुनियोजित तरीके से बड़माल रेलवे लाइन किनारे ओडिशा सीमा से लगे मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दो कारों को रोका- एक ग्रे रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार OR 17 G 4546 और दूसरी ब्लैक रंग की ग्रैंड विटारा CG 13 BB 9200। तलाशी में दोनों वाहनों से कुल 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका वजन करीब 105 किलो निकला।
पकड़े गए तीन तस्करों- रविशंकर गौतम (झांसी, यूपी), विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़) और दीपक जोहरी (किरोड़ीमलनगर, रायगढ़) से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने गांजा ओडिशा से खरीदा और यूपी ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि रास्ते में कनकतुरा के पास उनके दो अन्य साथी एक कार से उतर गए थे। जूटमिल थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 212/2025, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में विरेन्द्र सिंह के विरुद्ध पहले से थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं जबकि दीपक जोहरी थाना कोतरारोड़ क्षेत्र का पूर्व आपराधिक रिकॉर्डधारी है जिस पर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं और समय-समय पर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाती रही है। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस जोड़ा गया है । पुलिस ने मौके से कुल 21 लाख रुपये कीमत का 105 किलो गांजा, लगभग 23 लाख की दोनों कारें, और 85 हजार रुपये मूल्य के चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक खिरेंद्र जलतारे, वीरेंद्र भगत, राजेश पटेल, बृजलाल गुज्जर, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, नवीन शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता, बंशी रात्रे, परमानन्द पटेल, शशिभूषण साहू, सुरेंद्र बंशी, जितेश्वर चौहान, समीर बेक, धनेश्वर उरांव, तरुण महिलाने, नरेश रजक, सुशील यादव व 8वीं बटालियन के प्रकाश राठौर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और फरार दो अन्य तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। रायगढ़ पुलिस द्वारा यह लगातार दूसरी बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है जिससे जिले में नशे के कारोबारियों पर कानून का शिकंजा लगातार मजबूत होता दिख रहा है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. रविशंकर गौतम पिता स्व. रामप्रसाद गौतम उम्र 34 वर्ष साकिन जरथाई थाना चिरगांव जिला झांसी उत्तर प्रदेश
2. विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह पिता अंगत सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
3. दीपक जोहरी पिता रमेश जोहरी उम्र 42 वर्ष साकिन किरोडीमलनगर वार्ड कमांक 04 थाना कोतरारोड जिला रायगढ़
दो फरार
जप्त मशरूका- 105 किलो गांजा (21 लाख), दो कार 23 लाख (गैंड विटारा कार सीजी 13 बीबी 9200, स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक ओ.आर. 17 जी 4546), 4 नग मोबाइल 85 हजार रूपये।
कुल कीमत-44.85 लाख।
और भी

महासमुंद में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • 30 लीटर कच्ची शराब जब्त, दो गिरफ्तार
रायपुर। महासमुंद जिले में शराब के अवैध परिवहन एवं विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज बसना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एक स्कूटी भी जब्त की गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अखराभाठा टुकड़ा निवासी सूरज बारीक के पास से 30 बल्क लीटर कच्ची शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी जूपिटर (कीमत 1,06,000 रूपए) जब्त की गई। ग्राम बेलडीही पाठर निवासी चंद्रमणि मिरि के पास से 15 बल्क लीटर कच्ची शराब (कीमत 3,000 रूपए) बरामद की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 46(1), 46(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में ग्राम बेलडीही पाठर के ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिला। अभियान को सफल बनाने में आबकारी वृत बसना प्रभारी श्री दरसराम सोनी, उपनिरीक्षक साकरा वृत प्रभारी श्री एच.के. त्रिपुड़े, पिथौरा वृत प्रभारी श्री मिर्जा जफर बेग एवं प्रधान आरक्षक राज किशोर पांडे की विशेष भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
और भी

गरियाबंद में अवैध शराब के मामले में 55 प्रकरण दर्ज

  • 749.9 लीटर मदिरा और 2700 किलोग्राम लाहन जब्त 
  • ओड़िशा सीमा पर भी संयुक्त छापामारी
रायपुर। अवैध शराब के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता’ नीति के तहत गरियाबंद जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्याम धावडे एवं कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके के निर्देशानुसार मई माह के दौरान 55 प्रकरण दर्ज कर कुल 749.9 लीटर मदिरा और 2700 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा 20 मई को मजरकट्टा (थाना गरियाबंद) निवासी आरोपी संतोष से 9.5 लीटर, 21 मई को हरदी (थाना छुरा) निवासी मन्नु निषाद से 13.0 लीटर तथा 29 मई को धौराकोट (थाना देवभोग) निवासी प्रमिला यादव से 9.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की सक्रियता के चलते अवैध शराब कारोबारियों में भय का माहौल बना है। सभी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मई माह के दौरान गरियाबंद जिले की आबकारी टीम ने ओड़िशा राज्य के नुआपाड़ा जिले के तालेगांव क्षेत्र में 24 मई को ओड़िशा की आबकारी टीम के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 415 लीटर शराब जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
और भी
Previous123456789...7778Next