क्राइम पेट्रोल

7 मंदिरों में चोरी करने वाले गिरफ्तार, वारदात को अंजाम दे रहे थे दो कपल

धमतरी। पिछले एक माह में शहर और कुरूद में स्थित चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं में सफलता पूर्वक हल करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा थाना कुरूद, कोतवाली एवं साइबर सेल की गठित संयुक्त टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरा माल मसरूका भी बरामद कर लिया है। 22/06/2025 की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000.रूपये नगद चोरी की गई थी, जिस पर प्रार्थी श्री जितेन्द्रनाथ योगी द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में अपराध क्रमांक 165/25, धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई।
एसपी महोदय के नेतृत्व में बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना कुरूद, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित थे। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज खंगालना, मुखबिर सूचना और सक्रिय क्षेत्रीय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई, जबकि थाना कुरूद एवं कोतवाली पुलिस ने मैदानी स्तर पर सघन कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पतासाजी किये जाने पर आरोपी जहीर खान का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307,457,380 भादवि.का प्रकरण दर्ज है। नवीन कानून की धारा 111बीएनएस.की धारा जोड़ी गई-: इसलिए, इसे केवल "चोरी" न मानते हुए, पुलिस ने इसे एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश अपराध मानते हुए संगठित अपराध की धारा 111 BNS के तहत कार्यवाही की-ताकि केस को कानूनी रूप से मजबूत बनाया जा सके और सभी आरोपियों को समान रूप से कठोर सजा दिलाई जा सके।
पकड़े गए आरोपियों ने किए कई मंदिरों में चोरी के खुलासे-
1 रत्नेश्वरी मंदिर धमतरी 10,500/- नगद 18.05.2025
2 श्रीराम मंदिर धमतरी 4,000/- व चांदी की चरण पादुका 29.05.2025
3 नागेश्वर मंदिर धमतरी 30,000/- नगद 06.06.2025
4 छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3,000/- नगद 13.06.2025
5 शिव मंदिर धमतरी 2,000/- नगद 21.06.2025
6 काली मंदिर धमतरी 1,000/- नगद 21.06.2025
7 चंडी मंदिर कुरूद सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 नगद 22.06.2025
गिरफ्तार दो कपल-
01 जाहिर उर्फ समीर खान पिता-नजीर खान, उम्र-35 वर्ष
02. अफरोज खान पति- जाहिर खान, उम्र-28 वर्ष(निवासी-कबीर नगर बसना; वर्तमान-मकेश्वर वार्ड, धमतरी)
03. मोहम्मद मुनाफ खत्री पिता-स्व. मोहम्मद हारून खत्री,उम्र-48 वर्ष
04 ताहिरा बानो पति-मोहम्मद मुनाफ खत्री, उम्र-48 वर्ष (निवासी- वार्ड क्रमांक 06, कबीर नगर, बसना, जिला महासमुंद)(छ.ग.)

Leave Your Comment

Click to reload image