फटा-फट खबरें

शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश की प्रक्रिया 11 जून से

  • 10वीं पास माओवाद प्रभावित जिलों के मूल निवासियों को मिलेगा सीधे प्रवेश
रायपुर। शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ  की गई है। उक्त संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग के 30 सीट, मेकॅनिकल इंजीनियरिंग  के 30 सीट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 60 सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम चरण का पंजीयन 11 जून से 15 जून 2025 तक किया जाएगा। पंजीयन पश्चात काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जून  से 24 जून तक  सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 26 जून से 29 जून तक होंगे और काउंसलिंग 05 जुलाई से 08 जुलाई  तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।इसी तरह  तृतीय चरण के लिए पंजीयन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक होंगे, जबकि काउंसलिंग 19 जुलाई से  से 22 जुलाई तक सुबह 10:30 बजे से  बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। संस्थान में ऑनलाइन एंट्री एवं अभ्यर्थी सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय (सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक) में संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश प्रभारी (मोबाइल नंबर +917999063380), सहायक प्रवेश प्रभारी जयंत कुमार (मोबाइलनंबर +917000700260, +919827895465) तथा सहायक प्रवेश प्रभारी अंकित चन्द्रवंशी (मोबाइल नंबर +917999625487) से भी संपर्क किया जा सकता है। 
माओवाद प्रभावित जिलों के मूल निवासियों के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क माफी एवं निःशुल्क पठन सामग्री की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा से  भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image