खेल

पहली बार ब्राजील से खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में 25 नवंबर को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान पहली बार विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील से खेलेगी।दुनिया की 57वें नंबर की भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में 25 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में 37वें नंबर की टीम चिली और 56वें नंबर की वेनेजुएला का भी सामना करेगी। विश्व कप 2007 का उप विजेता और 2004 व 2008 के ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्राजील दुनिया की सातवें नंबर की टीम है। उसकी अगुवाई स्टार खिलाड़ी मार्ता वियरा डा सिल्वा करेंगी। एशिया कप अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।
 
और भी

महिलाओं का साल का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट का आगाज आज से

बीस साल 170 दिन की इगा स्वितेक बुधवार से शुरू होने वाले महिलाओं के साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सबसे युवा खिलाड़ी होंगी। वहीं लगातार पांचवीं बार खेलने जा रहीं चेक गणराज्य की 29 साल 241 दिन की कैरोलिना प्लिस्कोवा सबसे उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी होंगी।शीर्ष आठ खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगी। इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। इनमें छह (पाउला बडोसा, एनेत कोंटावित, अर्याना सबालेंका, इगा, बारबोरा, मारिया सकारी ) पहली बार इस चैंपियनशिप में खेलेंगी

वहीं चौथी बार खेलने जा स्पेन की गर्बाइने मुगुरूजा तीसरी बार खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका ने नहीं खेलने का फैसला किया है।

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सिंगल और युगल दोनों वर्गों के लिए क्वालिफाई किया है। पिछले पांच वर्षों यह पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी दोनों वर्गों में खेलेंगी। इससे पहले 2016 में प्लिस्कोवा ने यह उपलब्धि हासिल की थी।पिछले 20 वर्षों में पहली बार स्पेन की दो खिलाड़ी मुगुरूजा और पाउला चुनौती खेलेंगी। इससे पहले 2001 में अरांक्सा सांचेज और कोंचिता मार्टिनेज ने क्वालिफाई किया था। यह दोनों मौजूदा समय में मुगुरूजा की कोच हैं।

ग्रुप ए: आर्यना सबालेंका, मारिया सकारी, इगा स्वितेक, पाउला बडोसा
ग्रुप बी: बारबोरा क्रेजसिकोवा, कैरोलिना प्लिसकोवा, गर्बाइने मुगुरूजा, एनेट कोंटावित
और भी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा टी20 इंटरनेशनल मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार होगी मेजबानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का कोच नियुक्त किया है। अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेंगे। सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं।राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजन स्थल पर दर्शकों के स्वागत की योजना बनाने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं।भारत की टीम 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी। टीम को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। टीम 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अपनी व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद जयपुर पहुंचेगी और क्वारंटीन में रहेंगी। दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए 18 नवंबर को रांची के लिए रवाना होंगी।
और भी

रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले इशारों-इशारों में तो बाद में खुल्लम-खुल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य कोच के तौर पर नामीबिया के खिलाफ उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था। उन्होंने मैच से पहले कहा कि मैं मानसिक तौर पर थक चुका हूं। ऐसा मेरी उम्र में होना मुमकिन है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।

रवि शास्त्री ने कहा, "खिलाड़ी छह महीने से बायो-बबल (खिलाड़यों के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में हैं और हम आइपीएल और विश्व कप के बीच बड़ा अंतर चाहते थे। जब बड़े मैच आते हैं तो थकान की वजह से आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसे तरोताजा होते वक्त होता है। ये कोई बहाना नहीं है।" इस तरह रवि शास्त्री ने बीसीसीआइ को टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।

वहीं, मैच के बाद उन्होंने बीसीसीआइ को सचेत करते हुए कहा कि टीम के कुछ लड़के पिछले छह महीने में सिर्फ 25 दिन अपने घर गए हैं। कुछ खिलाड़ी तीनों फार्मेट में खेलते हैं। चाहे आप डान ब्रेडमैन भी हों बायो-बबल में आपका औसत नीचे आएगा ही, इसलिए सचेत रहें, बबल कभी भी फट सकता है। उन्होंने कहा कि हम हार को स्वीकार करते हैं, क्योंकि हम हारने से नहीं डरते। आप जीतने की कोशिश में मैच हारते हो। यहां हमने जीतने की कोशिश ही नहीं की, क्योंकि जरूरी एक्स फैक्टर गायब था। इससे पहले गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी थकान की बात की थी।

रवि शास्त्री बतौर मुख्य कोच अपने कार्यकाल से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच में पूरी दुनिया में जीतना मेरे लिए खास रहा। वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने मजबूत टीमों को उनके घर पर जाकर हराया। हमें हमेशा घर का शेर कहा जाता था, लेकिन इस टीम ने बाहर जीत हासिल कर खुद को साबित किया। शास्त्री ने आगे कहा कि नए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को और आगे ले जाएंगे। द्रविड़ का अनुभव इस टीम का प्रदर्शन और अच्छा करेगा। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले तीन-चार सालों तक खेलेंगे जो कि काफी अहम रहेंगे। विराट अब भी टीम में हैं और बतौर कप्तान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। ये टीम मजबूत है | 
 
और भी

मनिका और अर्चना की जोड़ी ने जीता युगल खिताब

लास्को (स्लोवानिया):- शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टो रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया।
और भी

बायर्न ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से किया पराजित

म्यूनिख:- रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साल के 60वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से पराजित किया। लेवांडोव्स्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवांडोव्स्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए और नौ पोलैंड के लिए दागे। 
उन्होंने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर (90+3वें मिनट) ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में किया।
और भी

कुश्ती की हुई उपेक्षा को लेकर समर्थन में उतरे बजरंग

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- खेल मंत्रालय की ओर से द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए सिफारिश किए गए नामों को काटे जाने के बाद कुश्ती कोच के समर्थन में पहलवान बजरंग उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य के लिए जिन दो कुश्ती गुरुओं का नाम काटा गया है। जिससे कुश्ती की उपेक्षा हुई है।

 

और भी

'करो या मरो' की स्थिति में भारत

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- भारत के लिए करो या मरो के स्थिति में आज अफगानिस्तान के साथ कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि भारत आज यह मैच हारता है तो वह टी-20 वर्ल्डकप के क्वाटर फाइनल में नहीं पहुंच पायेगा। अगर अफगानिस्तान यह मैच हारता है तो उसके लिए क्वाटर फाइलन में पहुंचने के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए दोनों ही टीमों के लिये यह मैच जिनता बहुत ही जरूरी है।
और भी

निशांत और संजीत प्री-क्वाटर में

झूठा सच @ रायपुर/बेलग्रेड:- भारतीय मुक्केबाज निशांत देव (71 भारवर्ग) और संजीत (92 भारवर्ग) ने बेलग्रेड में चल रही एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। निशांत ने मैक्सिको के मार्को अल्वरेज वर्डे को 3-2 से पराजित किया। अब उनकी टक्कर रूस के वादिम मुसाऐव से होगी।
इसके अलावा अन्य मुक्केबाज संजीत ने जार्जिया के गियोर्गी टेकहिगलादेज को 4-1 से हराकर प्री क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। संजीत पिछली बार चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे।  उनके पास लगातार दूसरे साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका है जिससे अब वह बस एक जीत दूर रह गए हैं। प्री क्वार्टर में उनकी टक्कर इटली के अजीज अब्बास मोहिदाइन से होगी।

 

 

और भी

एसी मिलान ने रोम को 2-1 से हराया

झूठा सच @ रायपुर/रोम:- ज्लाटन इब्रोहिमोविच के कॅरिअर के 400वें लीग गोल के दम पर एसी मिलान ने सिरी ए में रोमा को 2-1 से पराजित किया। एसी मिलान की यह सत्र के शुरुआती 11 मैचों में दसवीं जीत है। एसी मिलान ऐसा करने वाली सिरी ए इतिहास की चौथी टीम बन गई। 
इससे पहले जुवेंटस और नेपोली ने दो-दो बार और रोमा ने ऐसा किया था। इब्रोहिमोविच (25वें मिनट) और फ्रेंक केसी (57वें मिनट) ने एसी मिलान के लिए एक-एक गोल किया। रोमा के लिए एकमात्र गोल एल शारावे (90+3वें मिनट) ने किया। 

 

और भी

रेलवे बोर्ड ने जीता महिला हॉकी का खिताब

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 3-0 से हराकर पहली हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम किया।

 

और भी

पहलवान रवि दहिया ने खेल मंत्री को 15 लिखा पत्र , कही ये बात...

 ओलंपिक पदक विजेताओं को अर्जुन अवार्ड की जगह देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न दिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को रोषपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें अर्जुन अवार्ड दिए जाने की गुहार लगाई है। रवि ने खेल मंत्री को यहां तक लिखा है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने ओलंपिक पदक जीतकर अर्जुन अवार्ड को खो दिया है। अर्जुन नहीं बनने पर निराश रवि ने यहां तक लिख दिया है कि अगर ऐसा ही रहा तो निकट भविष्य में अर्जुन अवार्ड हासिल किए बिना कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक पदक नहीं जीतेगा। उन्होंने खेल मंत्री से निवेदन किया है कि जिस अवार्ड के वह हकदार हैं वह उन्हें पहले दिया जाए। अगर उन्हें अर्जुन के साथ खेल रत्न दिया जाता है तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

रवि ने 13 सितंबर को ही अर्जुन अवार्ड देने को कहा था
खास बात यह है कि रवि दहिया ने ओलंपिक पदक हासिल करने से पहले ही अर्जुन अवार्ड के लिए आवेदन कर दिया था। ओलंपिक पदक जीतने के बाद 13 सितंबर को उन्होंने खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी कि उन्हें पहले अर्जुन अवार्ड दिया जाए। लेकिन उन्हें खेद है कि उन्हें इस अवार्ड से नजरअंदाज कर दिया गया। रवि ने खेल मंत्री को लिखा कि उन्होंने रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक का उदाहरण दिया था। उन्हें अर्जुन अवार्ड इस वजह से नहीं मिला क्यों कि उन्हें खेल रत्न दिया जा चुका था। सरकार के दिशानिर्देशों में यह कहीं नहीं लिखा है कि ओलंपिक पदक विजेता को अर्जुन अवार्ड नहीं मिलेगा। उन्होंने लिखा है कि अर्जुन अवार्ड जीतना हर एक खिलाड़ी सपन होता है।

साक्षी-मीरा भी उठा चुकी है मुद्दा
रवि दहिया के अलावा टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले सुमित अंतिल और शूटर अवनि लेखरा ने भी खेल रत्न की जगह अर्जुन अवार्ड दिए जाने की इच्छा जताई थी। बीते वर्ष तो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और मीराबाई चानू दोनों ने खेल रत्न बनने के बावजूद अर्जुन अवार्ड के लिए आवेदन कर दिया था, लेकिन कमेटी ने दोनों के आवेदन को यह कहकर खारिज कर दिया कि जब देश का सर्वोच्च का खेल सम्मान दिया जा चुका है तो उससे कम वरीय के पुरस्कार को कैसे दिया जा सकता है। इस बार भी अवार्ड कमेटी में इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन अंत में फैसला खेल रत्न देने का ही लिया गया।
और भी

न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

 

T20 World Cup : रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और एक बार फिर से पहले बैटिंग करने उतरी. फिर इसके बाद जो इस मैच में हुआ वो किसी भी भारतीय फैंस ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारत के बल्लेबाज बड़ा स्कोर इसलिए नहीं बना पाए, क्योंकि न्यूजीलैंड के एक बॉलर ने घातक बॉलिंग की. जिससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम ढह गया. आइए जानते हैं इस गेंदबाज के बारे में.

इस गेंदबाज ने भारत को हराया

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत की बल्लेबाजी को ढेर कर यादगार प्रदर्शन किया. सोढ़ी ने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. उनकी गेंदों को भारतीय बल्लेबाज ठीक तरीके से नहीं खेल पाए. सोढ़ी ने खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया. खास बात ये हैं कि ईश सोढ़ी का रविवार को जन्मदिन था. सोढ़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 18 विकेट चटकाए हैं.

भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन

ईश सोढ़ी ने रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है. सोढ़ी की गेंद पर कोहली ने लंबा स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद सीधे बोल्ट के हाथों में चली गई. सोढ़ी ने विराट कोहली को कुल तीन बार आउट किया है. उनके जन्मदिन पर ये सबसे बड़ा गिफ्ट था कि उन्हें दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट मिला. सोढ़ी को विकेट से बहुत ही ज्यादा टर्न मिल रही थी, वो बहुत ही ज्यादा किफायती रहे. उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्रोक लगाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था.

अपना दूसरा मैच हारा भारत

बता दें कि टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 110 रन का मामूली स्कोर बनाया जो न्यूजीलैंड की टीम के लिए कुछ नहीं था. कीवी टीम ने इसे पंद्रह ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए बैटिंग में हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. इससे पहले भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार गया था. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे |
और भी

सोशल मीडिया पर उठी IPL को बैन करने की मांग , मेंटर धोनी पर भी सवाल...

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को पराजय का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने विराट ब्रिगेड को आठ विकेट से शिकस्त दे दी. लगातार दो हार के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल प्रतीत हो रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज हैं. अब ट्विटर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बैन करने की मांग हो रही है, जिसके लिए हैशटैग #BanIPL का प्रयोग किया जा रहा है. फैंस का मानना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अच्छा परफॉर्मेंस ना दे सके तो इतनी महंगी लीग कराने का क्या लाभ.

इसके अलावा फैंस मेंटर धोनी के रोल को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके लिए हैशटैग MentorDhoni का यूज किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एमएस को मार्गदर्शक (मेंटर) नियुक्त किया है. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. उसने 3 मैचों में दो जीत दर्ज करके अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है | 
और भी

बैडमिंटन टूर्नामेंट: लक्ष्य सेन पहुंचे तीसरे दौर में

नई दिल्ली:- विश्व चैंपियन पी वी सिंधू और युवा लक्ष्य सेन फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-9 से पराजित किया। सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के भी अंतिम आठ में पहुंचीं थी।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे दौर में सिंगापुर के लोह कीन येव को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-13 से पराजित किया।
 

 

 

 

और भी

फ्रेंच ओपन में सिंधू का जूली डावॉल से होगा मुकाबला

पेरिस:- ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जूली डावॉल जैकबसन के खिलाफ करेंगी। साइना नेहवाल पहले दौर में जापान की सकाया तकाहाशी से भिड़ेगी। समीर वर्मा पहले दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से, श्रीकांत जापान के केंतो मोमोता से, लक्ष्य सेन हमवतन बी साई प्रणीत से और प्रणय चीनी ताइपे के चो टियन चेन से खेलेंगे।

 

 

और भी

रोजर फेडरर रैंकिंग में फिसले

नई दिल्ली:- पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में नीचे फिसल गए हैं। पिछले हफ्ते ही वह टॉप-10 से बाहर हुए थे। एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर 15वें रैंक पर पहुंच गए हैं। 40 साल के स्विट्जरलैंड के फेडरर पिछले काफी समय से घुटने की चोट से परेशान हैं। इस वजह से वह 2020 में एक भी टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। वहीं, 2021 में उन्होंने फ्रेंच ओपन और विम्बलडन खेला था। जुलाई सात को विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इटली के जेनिक सिनर ने लंबी छलांग लगाई और करियर बेस्ट 11वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने एंटवर्प में जीत हासिल की थी। यह इस सीजन उनका चौथा टाइटल रहा। इंडियन वेल्स चैंपियन कैमरून नॉरी करियर बेस्ट रैंकिंग 14वें पायदान पर पहुंच गए। नोवाक जोकोविच फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, यूएस ओपन चैंपियन रूस के डेनिल मेदवेदेव दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
और भी

T-20 क्रिकेट विश्वकप में आज शाम अफगानिस्तान का स्कॉटलैंड से होगा मुकाबला

 झूठा सच @ एजेंसी :- शारजाह में आयोजित ICC T-20 क्रिकेट विश्वकप में आज अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा.T-20 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगा। स्कॉटलैंड ने अपने ग्रुप स्टेज टेबल में शीर्ष पर रहने के बाद सुपर -12 स्‍टेज के लिए चयनित किया। उसने अपने तीनों मैच जीते हैं।

और भी