हिंदुस्तान

आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम’ के लिए 81 सदस्यीय बोर्ड का किया गठन

झूठा सच @ रायपुर :- आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम’ (टीटीडी) के लिए 81 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया है, जिसमें अध्यक्ष के अलावा 24 नियमित और चार पदेन सदस्यों के साथ साथ 52 ‘‘विशेष आमंत्रित’’ नामित किए गए हैं। सरकार ने बुधवार देर रात इस संबंध में तीन अलग-अलग आदेश जारी किए, जिसमें कहा गया कि एक बड़े बोर्ड का गठन टीटीडी के ‘‘ सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और पर्यावरणीय चरित्र को संरक्षित’’ करने और तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और आम जनता के कल्याण के सिद्धांतों का पालन करने के लिए किया गया। 

बोर्ड में 52 विशेष आमंत्रितों की नियुक्ति को सही ठहराते हुए, सरकार ने दावा किया कि टीटीडी के प्रशासन का दायरा विकास कार्यों, इंजीनियरिंग, वित्त एवं लेखा, विपणन, मीडिया तथा प्रकाशन, वानिकी, जल आपूर्ति और मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्रों में फैला हुआ है।राजस्व-बंदोबस्ती के प्रमुख सचिव जी वाणी मोहन द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘ इन गतिविधियों के दायरे को देखते हुए विशेष आमंत्रितों को शामिल करने की जरूरत थी, जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा, सरकार का उद्देश्य राज्य को राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर पर एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है।’’
और भी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का लिया जायजा

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली: - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का जायजा लिया. हरियाणा के सोहना में हुए एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने संबोधन भी दिया. नितिन गडकरी ने इस दौरान सड़क और एक्सप्रेस-वे से जुड़े कामकाजों के बारे में बताया तो वहीं अपना एक अनुभव भी साझा किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक किस्सा सुनाया. नितिन गडकरी ने कहा कि जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, तब मेरे ससुर का घर सड़क के बीच में आ रहा था. रामटेक में मैंने बिना अपनी पत्नी को बताए ससुर के घर पर बुलडोजर चला दिया था और सड़क बनाई थी. 

टोल टैक्स के मसले पर नितिन गडकरी ने यहां बयान दिया और कहा कि अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए, तो उसके लिए पैसा भी देना होगा. शादी तो खुले मैदान में भी हो सकती है, लेकिन उसके लिए पैसा लगाना ही पड़ता है.नितिन गडकरी बोले कि हमारे मंत्रालय का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है, लेकिन हम 15 लाख करोड़ की सड़क बना रहे हैं. अगर हम इन्वेस्टर्स से पैसा लेते हैं, तो उन्हें वापस भी देना पड़ता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम के आसपास दो-तीन स्मार्ट सिटी बनाई जा सकती हैं. किसी भी देश की सड़कें बेहतर होना जरूरी है, धौलाकुआं के पास एक पुलिस स्टेशन है, उसे हटाकर भी सड़क चौड़ी की जा सकती है.

नितिन गडकरी बोले कि मैं भी किसान हूं, सरकार अब किसानों को जमीन के लिए अधिक पैसा दे रही है ये किसानों के लिए बेहतर है. नितिन गडकरी बोले कि हम ट्रैफिक जाम, प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. मेरा सपना है कि हम ट्रक को भी इलेक्ट्रिसिटी पर चला सकें. गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे साल 2023 तक पूरा किया जा सकता है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से मुंबई सड़क के रास्ते 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है | 

और भी

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम करेंगी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं

झूठा सच @ रायपुर :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार शाम 5 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेट्रोल को जीएसटी में लाने जैसे मामलों की जानकारी दे सकती है. इसके अलावा बैड बैंक को लेकर कैबिनेट में हुए फैसलों की विस्तार से जानकारी भी वित्त मंत्री दे सकती है. आपको बता दें कि 17 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होने वाली है. इसीलिए आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को अहम माना जा रहा है. यह एक ऐसा कदम होगा जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को राजस्व के मोर्चे पर जबर्दस्त 'समझौता' करना होगा.

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

17 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री पेट्रोल और डीज़ल को जीएसटी में लाने के मामलों की जानकारी दे सकती है. इसके अलावा बैड बैंक को लेकर कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी भी वित्त मंत्री दे सकती है. आपको बता दें कि कैबिनेट ने एनपीए के समाधान के तहत राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) द्वारा जारी सिक्योरिटी रिसीट्स पर सरकारी गारंटी देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है | 
और भी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए पीएलआई योजना को मिली मंज़ूरी

झूठा सच @ रायपुर :- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए पीएलआई योजना को मंज़ूरी मिल गयी है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटो, ऑटो कलपुर्जों और ड्रोन उद्योग के लिए 26,058 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है. पीएलआई योजना का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देना और रोजगार सृजन है पिछले साल सरकार ने वाहन तथा वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए प़ीएलआई योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पांच साल में 57,043 करोड़ रुपये की राशि रखी गई थी.इस योजना के तहत कलपुर्जों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन असेंबली, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम, सेंसर, सुपरकैपिसेटर, सनरूफ, एडाप्टिक फ्रंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, टायर दबाव निगरानी प्रणाली तथा टक्कर चेतावनी प्रणाली को शामिल किया जायेगा

 

  

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए भी एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को राहत देना है, जिन्हें हजारों करोड़ का पिछला वैधानिक बकाया चुकाना हैसूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित राहत उपायों में बकाया चुकाने में मेहलत देना, एजीआर को फिर से परिभाषित करना और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क में कटौती शामिल हैं, जिसके जरिए इस बीमारू क्षेत्र में सुधार किए जा सकते हैं.केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही मीडिया को जानकारी देंगे. ऐसे वक्त में जब वोडाफोन आइडिया अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज से निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी | 
और भी

गुजरात में टला शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर 1:30 बजे होगी मंत्रिमंडल की शपथ

नई दिल्ली: - गुजरात में भारतीय जनता पार्टी में मचा घमासान काफी बढ़ गया है, जिसके चलते आज बुधवार को होने वाला नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी टाल दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक,जो बैनर लगाए गए थे उनको फाड़कर उतार दिया गया. गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है आज उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होना था अब गुरुवार को 1.30 बजे शपथ ग्रहण होगा मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले ही कुछ विधायक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंच गए थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंचे थे. माना जा रहा है की मंत्री ना बनाए जाने की वजह से नाराज विधायक उनसे मिलने पहुंचे.विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडास्मा, आरसी फाल्दू और कौशिक पटेल के सियासी भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने से डिप्टी सीएम नितिन पटेल की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि भूपेंद्र पटेल और नितिन पटेल दोनों पाटीदार समुदाय से हैं. सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही पद पर एक ही समाज को देने की संभावना कम है |

 
और भी

कांग्रेस का टिकट पाना है तो आवेदन के साथ देने होंगे 11 हजार ,ऐसे तय होंगे उम्मीदवारों के नाम

 झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ: - उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति बनाकर प्रचार में भी जुट गई हैं. इसी बीच कांग्रेस ने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन के साथ 11-11 हजार रु जमा करने के लिए कहा है उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसे लेकर एक पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने टिकट की मांग करने वाले उम्मीदवारों से 11-11 हजार रु जमा करने के लिए कहा है. पार्टी का कहना है कि यह पैसे सहयोग राशि के तौर पर जमा किए जाएंगे. 


कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में टिकट देने से पहले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित फॉर्मेट तय किया है. उम्मीदवारों को इस फॉर्म के जरिए इलेक्शन कमेटी में आवेदन करना होगा. कांग्रेस ने रूट लेवल कमेटियां बनाई हैं जिनमें पार्टी के न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत अध्यक्ष हैं. ये कमेटियां कैंडिडेट को लेकर रिसर्च करेंगी और एक रिपोर्ट कार्ड इलेक्शन कमेटी को सौपेंगी ये कमेटियां कैंडिडेट को लेकर रिसर्च करेंगी और एक रिपोर्ट कार्ड इलेक्शन कमेटी को सौपेंगी. 10 लोगों के नाम इलेक्शन कमेटी तक भेजे जाएंगे. इलेक्शन कमेटी आठ लोगों को रिजेक्ट कर दो लोगों के नाम हाईकमान यानी प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजेगी जिसमें से प्रियंका गांधी के यहां एक नाम तय होगा जो विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार होगा.

कांग्रेस उम्मीदवारों से जो फॉर्म भरवा रही है, उनमें पूछा गया है कि आपका पॉलिटिकल एक्सपीरियंस क्या है? आप कितने समय से कांग्रेस में काम कर रहे हैं? आपकी योग्यता क्या है? कांग्रेस की नीतियों से आप कितना परिचित हैं? आपके क्षेत्र में आपकी पहचान किस तरीके से हैं? अपराधिक इतिहास आपका है कि नहीं? इसके अलावा उम्मीदवारों को कुछ लाइन में ये भी बताना होगा कि उन्हें क्यों उम्मीदवार बनाया जाए | 
और भी

गुजरात के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा

झूठा सच @ रायपुर / गांधीनगर:-  गुजरात के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल तय है. कुल 24 मंत्री शपथ ले सकते हैं. रुपाणी मंत्रिमंडल में शामिल दिग्गज मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. शपथ ग्रहण से पहले सभी विधायकों को गांधीनगर पहुंचने को कहा गया है.

भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी. दो दिन पहले विजय रूपाणी ने हाई कमान के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. गुजरात में लगभग सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं.

राजभवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. पार्टी के निर्णय के अनुसार, केवल पटेल ने शपथ ली. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अगले कुछ दिनों में मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे.

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, जमीनी स्तर पर पटेल का कामकाज, सहकारिता क्षेत्र पर उनकी पकड़, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव और प्रशासनिक क्षमताएं जैसे गुणों के कारण भूपेंद्र पटेल को यह जिम्मेदारी दी गयी है. गुजरात में पाटीदार जाति का वर्चस्व है और बड़ी संख्या में मतदाता इसी जाति के हैं |

 

और भी

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ

झूठा सच @ रायपुर /उत्तराखंड:-  लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.ए.स चौहान ने उन्हें पद की शपथ दिलाई दरअसल, ले. जनरल (रिटायर) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह बीते 14 सितंबर को देहरादून पहुंचे. वहीं, 15 सितंबर यानि कि आज उनका शपथ ग्रहण समारोह है. गौरतलब है कि भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल पद के रूप में रिटायर हुए गुरमीत सिंह को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा अपने नए पद के लिए चुना गया था, जब प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि फरवरी 2016 में रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपनी लगभग 4 दशकों की सेवा के दौरान कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया, जिनमें डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, एडजुटेंट जनरल और रणनीतिक XV कोर के कोर कमांडर शामिल हैं. जोकि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) को देखती है. सिंह ने सैन्य अभियानों के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में चीन के साथ सैन्य-रणनीतिक मुद्दों को भी संभाला. जिसके लिए उन्हें सात बार चीन का दौरा भी करना पड़ा. वहीं, गुरमीत सिंह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक हैं. उन्होंने चेन्नई और इंदौर के विश्वविद्यालयों से एम.फिल की हुई हैं और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में चीनी अध्ययन संस्थान में भारत और चीन सीमा मुद्दों पर एक रिसर्चर भी हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के अलावा, कई प्रदेशों को पिछले हफ्ते अपने नए राज्यपाल मिले है. क्योंकि राष्ट्रपति ने कार्यालयों में फेरबदल का आदेश दिया था. वहीं, तमिलनाडु के साथ पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले बनवारीलाल पुरोहित को पूर्व राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, वहीं रिटायर IPS आरएन रवि को भी नागालैंड से तमिलनाडु स्थानांतरित किया गया है. साथ ही असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को कार्यालय के लिए नई नियुक्ति होने तक नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था | 
 
और भी

VIDEO : बस और कार की टक्कर में 5 लोग जिंदा जले

झूठा सच @ रायपुर :-  पटना बिहार के पटना की एक कार झारखंड के रामगढ़ में बस टकरा गई। बुधवार सुबह हुई इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लगी आग में कार सवार जिंदा जल गए। बताया जाता है कि मृतक एक ही परिवार के हैं। दुर्घटना की विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धनबाद से रांची जा रही एक बस की बोकारो से रांची जा रही वैगन-आर कार से टक्‍कर हो गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्‍चा शामिल है। बताया जाता है कि कार सड़क पर एक मोड़ पर संतुलन खोकर सीधे बस से जा टकराई। दोनों गाडि़यां पूरी रफ्तार में थीं। इसके तुरंत बाद लगी आग ने बचाव का कोई मौका नहीं दिया और कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। कार पटना के आलोक रौशन के नाम से रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है। कार का रजिस्‍ट्रेशन नंबर बीआर01बीडी6318 पटना का है।


 
और भी

सुहागनगरी में डेंगू और वायरल से मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 161 पर, ब्रज में सात बच्चों समेत 14 की गई जान

झूठा सच @ रायपुर :-   ब्रज में डेंगू और वायरल का प्रकोप थम नहीं रहा है। लगातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल है। डेंगू और वायरल से मंगलवार को फिरोजाबाद में आठ बच्चों समेत 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कासगंज में तीन और एटा में एक बालक ने दम तोड़ दिया। सुहागनगरी में डेंगू और वायरल से मृतकों को आंकड़ा 161 पर पहुंच गया है। शिकोहाबाद के गांव मोहिनीपुर निवासी वैष्णवी (06 वर्ष) पुत्री योगेंद्र कुमार को गंभीर हालत में परिजन सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामगढ़ निवासी सुमन (25 वर्ष) पत्नी बॉबी, जमुना नगर निवासी सुग्रीव (10 वर्ष) पुत्री लोकेंद्र, हिमांयूपुर निवासी अभि (03 वर्ष) पुत्र गोविंद की मौत हो गई।


संबंधित खबर- फिरोजाबाद: - 31 और बच्चों में डेंगू की पुष्टि, सौ शैय्या अस्पताल के बेड फुल, 465 मरीज भर्ती झलकारी नगर निवासी हेमा (35 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश, रामनगर निवासी शिवान्या ( 06 वर्ष) पुत्री राम बहादुर, चिलासिनी निवासी नंदिनी पुत्री योगेश ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। मोहम्मदपुर बैरई निवासी अर्पित (2 माह) पुत्र कुलदीप, फूल वाली गली बगिया ठारपूठा निवासी राजकुमार (40) पुत्र भूपसिंह की भी बुखार ने जान ले ली।

कासगंज में तीन मरीजों की मौत
कासगंज जिले में गंजडुंडवारा के गनेशपुर निवासी सलीम (55) पुत्र रहीमुल्ला, पटियाली के प्यारमपुर में प्रांशु (12) पुत्र ओमकार और मोहल्ला काजी निवासी शकीला (50) पत्नी जलालुद्दीन की मौत हो गई। यहां मृतकों की संख्या 29 पर पहुंच गई है। वहीं एटा के गांव तेली भमौरा में किशोर अश्वनी कुमार निवासी फर्रुखाबाद की भी मौत हो गई। वह कई दिनों से अपनी बहन के यहां रह रहा था।

ब्रज में 60 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल का प्रसार तेजी से हो रहा है। सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती 81 मरीजों की एलाइजा जांच 31 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं मंगलवार केा एटा में 16 और कासगंज में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। मथुरा में भी डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। यहां मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगाए गए कैंपों में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।
और भी

20 दिनों तक मनाया जाएगा पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम एवं 17 सितंबर को भाजयुमो युवा सम्मेलन सहित रक्तदान शिवित, स्वस्थ्य शिविर, टीकाकरण अभियान एवं राजधानी में 18 एवं 19 सितंबर को लगने वाली नवभारत प्रदर्शनी को लेकर भाजयुमो रायपुर शहर जिला व रायपुर ग्रामीण जिला की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न हुई। 

बैठक में भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिमेष कश्यप, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, हेमंत सेवलानी, उमेश घोरमोड़े, अमित मैशेरी, अजय सोनी, विपिन साहू, सौरभ जैन, तुषार चोपड़ा, उत्कर्ष त्रिवेदी, ऋतु महिलाने, गोविंदा गुप्ता, संचित तिवारी सहित दोनों जिलों के पदाधिकारी और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
और भी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी उपलब्ध

झूठा सच @ रायपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है – 

  •  गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2021 को तथा ऊधमपुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को तथा कानपुर से 15 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 04 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी |
  •  गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितम्बर 2021 को तथा कोचुवेली से दिनांक 20 व 23 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  •  गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को दी जा रही हैं।
और भी

नाव पलटने से 11 लोगों की मौत ,देखें विडियो

झूठा सच @ रायपुर :-  महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से भयंकर हादसा हुआ है. इसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 8 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं है. इनकी तलाश जारी है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है बता दें कि पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था. वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई थी. वहीं कुछ लापता हो गए थे | 


 
और भी

तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए किया नामित

 नई दिल्ली: - तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामित किया। सुष्मिता देव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कांग्रेस छोड़ी है। असम के सिलचर से 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार उनकी चिंता का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि 2014 में मोदी की प्रचंड लहर में वह यहां से जीती थी।उनके पिता संतोष मोहन देव सिलचर से ही पांच बार सांसद रहे। वह असम की स्थानीय राजनीति में सीएए और एनआरसी को लेकर खुद को घिरा महसूस कर रही थीं। शायद यही कारण है कि उन्हें पिता के नक्शेकदम पर चलकर आगे का रास्ता दिख रहा है। 

 

Trinamool Congress nominates Sushmita Dev to Rajya Sabha.

"Mamata Banerjee's vision to empower women and ensure their maximum participation in politics shall help our society to achieve much more!" tweets TMC.

(File pic) pic.twitter.com/UwrdZHZXIH

— ANI (@ANI) September 14, 2021

 

असम में जिस तरह एनआरसी के बाद राजनीतिक ध्रुवीकरण हुआ है और विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतकर आई है, उनकी राजनीतिक विरासत भी प्रभावित हुई है। हालांकि सीएए और एनआरसी को लेकर टीएमसी का रुख भी कांग्रेस की तरह ही है। सुष्मिता के पिता संतोष मोहन ऐसे सांसद रहे हैं जो नार्थ ईस्ट के असम और त्रिपुरा दोनों जगहों पर सक्रिय रहे। वह सात बार में से पांच बार सिलचर से और दो बार त्रिपुरा पश्चिम से भी 1989 और 1991 में सांसद रहे। टीएमसी ने बंगाल की तरह त्रिपुरा में भी कांग्रेस का विकल्प बनने का फैसला किया है। अगर सुष्मिता त्रिपुरा की राजनीति में सक्रिय होती हैं तो कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ेगी। कांग्रेस को करीब दो साल पहले प्रद्योत माणिक्य ने झटका दिया था।
 
और भी

VIDEO : बीजेपी सांसद के घर पर फेंका गया बम

झूठा सच @ रायपुर : - पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास के पास बम विस्फोट हुआ है. सांसद के उत्तरी 24 परगना स्थित आवास पर आठ सितंबर को भी हमला किया गया था. इस मामले की जांच सोमवार को ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ली है.बम विस्फोट के बाद अर्जुन सिंह ने वीडियो के साथ ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे. अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको टीएमसी और पश्चिम बंगाल पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.'' 

उन्होंने कहा कि अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की 'दलदास' बनी है. ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूँगा. अर्जुन सिंह ने ट्वीट में गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है.पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 9.10 बजे अर्जुन सिंह के भाटपाड़ा आवास से करीब 200 मीटर की दूरी पर खाली पड़ी जमीन पर बम विस्फोट हुए. उन्होंने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमारे अधिकारी वहां हैं.''

बीजेपी नेता सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य उनकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि इस हमले की योजना तृणमूल कांग्रेस द्वारा उन्हें, उनके परिवार के सदस्यों और उनके करीबी लोगों को मारने के लिए बनाई गई थी. अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल सरकार एनआईए को चुनौती दे रही है. डर का वातावरण बनाया जा रहा है. एनआईए को जांच करनी चाहिए कि ऐसे विस्फोटक कहां से लाए जा रहे हैं. मैंने एक प्राथमिकी दर्ज की है. टीएमसी के उत्तर 24 परगना के अध्यक्ष पार्थ भौमिक ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी सांसद अपने घर के बाहर विस्फोटों के लिए किसी न किसी तरह से जिम्मेदार हैं |

 8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे।
 
और भी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का हमला, फोर्स ने इलाके को कराया खाली

झूठा सच @ रायपुर / श्रीनगर :-  जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हमला किया गया है, जिसमें तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हमले का निशाना पुलिस पार्टी को बनाया गया था, लेकिन हैंड ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया जिससे तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. ये हमला पुलवामा के राजपोरा चौक के पास हुआ है. फिलहाल इलाके को खाली करा लिया गया है. वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात है | 

 

और भी

देश में कोरोना के 25,404 नए केस, पिछले 24 घंटे में इतने मरीजों की हुई मौत

 India Coronavirus Updates: भारत में 9 सितंबर से कोरोना मामले घट रहे हैं. नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए. वहीं पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए.


कोरोना के छह दिनों का आंकड़ा
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404

केरल में कम हुआ कोरोना संक्रमण
केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई. वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579  
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 62 हजार 207
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 213
कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई
75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है| 
और भी

गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ

झूठा सच @ रायपुर /गुजरात:-  भूपेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.वह प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री होंगे। अगले साल राज्य में होने वाले चुनावों से पहले उन्हें लाकर पार्टी लीडरशिप ने सत्ता विरोधी माहौल और पटेल समुदाय की नाराजगी तो साधने का प्रयास किया है। हालांकि इस कोशिश में दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम नितिन पटेल को नजरअंदाज किए जाने से फूट का डर भी बना हुआ था। शायद यही वजह थी कि सुबह ही भूपेंद्र पटेल पहले नितिन पटेल के घर पहुंचे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह पूर्व सीएम विजय रूपाणी से भी मुलाकात के लिए पहुंचे।   

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है. भूपेंद्र पटेल का नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के दौरान अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, प्रमोद सावंत समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है. पटेल समुदाय के भूपेंद्र पटेल को मौका दिया गया है. एक बार फिर नितिन पटेल का मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया. इनके अलावा भी कई नाम रेस में चल रहे थे, लेकिन भूपेंद्र पटेल बाज़ी मार गए. 

वही रविवार को गुजरात बीजेपी के विधायक दल की बैठक में जब भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई तो वहां बैठ हर एक शख्‍स हैरान रह गया. बीजेपी नेताओं के साथ ही भूपेंद्र पटेल के परिवार के सदस्‍य भी इस खबर को टीवी पर देखकर हैरान रह गए. भूपेंद्र पटेल की पत्नी की मानें तो उन्हें टीवी से ही इसकी जानकारी मिली. इसके बाद घर पर ही उन्‍होंने हलवा बनाया और सभी ने मुंह मीठा किया |
और भी