फटा-फट खबरें

स्कूल खुलने का समय शिक्षा विभाग ने बदला, सुबह लगेगी क्लास

रायपुर। इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंन लगातार बढ़ते तापमान और गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है। इसके चलते स्कूली जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे। इसलिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिसमें अब दो पाली में स्कूल लगेगी। जिसमें सरकारी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेगी।
और भी

बिहार बोर्ड-2024 : कल बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम होंगे घोषित

  • वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा परिणाम
बिहार। आधिकारिक पुष्टि के अनुसार, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) कल 31 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा करने के लिए तैयार है। बिहार बोर्ड के अधिकारी जल्द ही 10वीं रिजल्ट जारी होने के समय के बारे में पुष्टि करेंगे| बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा। कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड की पहली परीक्षा 15 फरवरी को आयोजित की गई थी जबकि आखिरी परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की गई थी। बीएसईबी ने ये परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी, जहां लगभग 16 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिणामों की घोषणा करेंगे, जहां वह बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और बहुत कुछ सहित महत्वपूर्ण विवरण का खुलासा करेंगे। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड लिंक सक्रिय हो जाएगा। उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं और रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपनी अनंतिम मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम की जाँच करने के चरण नीचे दिए गए हैं-
चरण 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
चरण 2: मैट्रिक रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
2023 में, बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा। इसके अतिरिक्त, बीएसईबी ने 23 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए, जहां कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 रहा।
और भी

यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा 2024 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 (ईएसई 2024) प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। आगामी दौर की परीक्षाओं के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. इसके अतिरिक्त, आयोग ने घोषणा की है कि यूपीएससी ईएसई मेन्स 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी।
योग्य उम्मीदवारों की सूची देखें
यूपीएससी ईएसई 2024 का लक्ष्य चार श्रेणियों: सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए आरक्षित पांच पदों सहित लगभग 167 पदों को भरना है।
मुख्य परीक्षा के लिए, यूपीएससी ईएसई प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। अंतिम परिणाम घोषणा (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) सहित संपूर्ण इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा प्रक्रिया के समापन के बाद, इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के अंक और कट-ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
यूपीएससी हेल्पलाइन व्यक्तिगत सहायता के लिए या टेलीफोन के माध्यम से (011)-23388088/23385271/23381125/23098543 पर कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यूपीएससी कार्यालय परिसर के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित है।
और भी

शीघ्रलेखन परीक्षा 31 मार्च को, मुद्रलेखन परीक्षा 7 अप्रैल से

  • हिन्दी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा प्रवेश पत्र जारी
रायपुर। शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षा 31 मार्च को होगी। हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन की विभिन्न गतियों (5000, 8000, 10,000) की परीक्षाएं 7 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाईट https://shiksha.cg.nic.in/ctsp पर उपलब्ध है।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को चयनित परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व क्रमवार प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 31 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली हिन्दी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। एडमिट कार्ड पर चयनित परीक्षाओं की तिथियों, परीक्षा केन्द्र, बैच एवं समय की जानकारी अंकित है। परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गई है कि सभी परिषद की वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें एवं उसमें अंकित जानकारियों एवं निर्देशों का भलि-भांति से अवलोकन कर लें। परीक्षार्थियों को क्रमवार एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना उपलब्ध करायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम सत्र अप्रैल, मई, जून 2024 के लिए कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से परिषद द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाये गए थे। आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात् 31 मार्च 2024 को हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं 7 अप्रैल 2024 से हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन की विभिन्न गतियों (5000, 8000, 10,000) की परीक्षाएं आरंभ की जा रही है।
और भी

अप्रैल तक जारी हो सकता है एनईईटी एमडीएस का परिणाम

  • ऐसे देखें अपनी रैंक
सूचना बुलेटिन के अनुसार, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 18 अप्रैल तक एनईईटी एमडीएस का परिणाम घोषित करेगा। परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार जो मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे। आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
एनईईटी एमडीएस द्वारा परीक्षा18 मार्च, 2024 को आयोजित की गई थी और इसके लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किए गए थे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित है और इसमें 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत में आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। यह एक एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा है, जिसका अर्थ है कि आपको अलग-अलग कॉलेजों या विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
रैंक कैसे जांचें?
एनईईटी एमडीएस स्कोरकार्ड 2024 जारी होने पर उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर "चेक एनईईटी एमडीएस 2024 परिणाम" का विकल्प देखें और उस पर क्लिक करें।
एक बार क्लिक करने पर, NEET MDS परिणाम वाला एक पीडीएफ दस्तावेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
पीडीएफ के अंदर, "नीट-एमडीएस 2024 का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें" शीर्षक वाले लिंक को ढूंढें और क्लिक करें।
फिर NEET MDS स्कोरकार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अपना रोल नंबर, प्राप्त अंक, एनईईटी एमडीएस 2024 रैंक और आवेदन आईडी का पता लगाने के लिए पीडीएफ पर स्क्रॉल करें।
अपने परिणामों की समीक्षा करने के बाद, पीडीएफ डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए, डाउनलोड किए गए दस्तावेज का प्रिंटआउट ले लें।
और भी

सीयूईटी यूजी के लिए छात्र अब 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

  • यूजीसी अध्यक्ष ने बढ़ाई तारीख
CUET-UG Exam 2024 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-UG के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है, UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की। इससे पहले, अंतिम तिथि मंगलवार रात 11 बजे तक थी।
उन्होंने कहा, "उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर सीयूईटी यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 को रात 9:50 बजे तक बढ़ा दी गई है।"
परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित की जानी है।
देश भर में केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 2022 में मानकीकृत परीक्षा शुरू की गई थी।
परंपरा से हटकर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए एक हाइब्रिड परीक्षा प्रारूप की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षण और पेन-एंड-पेपर मोड दोनों शामिल हैं।
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जिन विषयों में पंजीकरण की संख्या अधिक है, उनमें ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) का उपयोग करते हुए पेन-एंड-पेपर प्रारूप अपनाया जाएगा, जबकि अन्य कंप्यूटर-आधारित रहेंगे।
पिछले चक्र में, सीयूईटी यूजी के लिए लगभग 14.9 लाख पंजीकरण दर्ज किए गए थे, जो उच्च शिक्षा परिदृश्य में इसके महत्व को दर्शाता है।
और भी

PSC की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित

  • यूपीएससी की तर्ज पर अभ्यर्थियों के वर्गवार तथा उपवर्गवार कटऑफ नंबर जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक और नाम के साथ ही वर्गवार और उपवर्गवार कटऑफ नंबर भी घोषित किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा हेतु कुल 3597 अभ्यर्थियों ने अर्हता प्राप्त की है।
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित की गए थे। इसके लिए 1 लाख 58 हजार 211 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए थे। चयन प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं द्वारा लंबे समय से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों के साथ वर्ग और उपवर्गवार कटऑफ अंक जारी किए जाने की मांग की जाती रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा युवा प्रतिभागियों की मांग के अनुरूप इस बार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और वर्गवार तथा उपवर्गवार कटऑफ नंबर आदि की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाईट https://www.psc.cg.gov.in/  पर लॉगिन किया जा सकता है।
और भी

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब 14 मई से

रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2024 अब 14 मई 2024 से प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद पूर्व में जारी समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के प्रभारी सचिव श्री पी. पी. द्विवेदी ने बताया है कि प्रदेश में तीन चरणों में मतदान की घोषणा की गई है। मतदान की तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा समय-सारिणी में संशोधन किया गया है।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं 14 मई से प्रारंभ होकर 27 मई तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित है। राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 14 मई को विशिष्ट उर्दू, 16 मई को विज्ञान, 18 मई को सामाजिक विज्ञान, 20 मई को गणित, 22 मई को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य संस्कृत, 24 मई को सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 14 मई को सामान्य हिन्दी/सामान्य अंग्रेजी, 16 मई को भूगोल, रसायन, लेखा शास्त्र, 18 मई को अर्थ शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, 20 मई को राजनीति शास्त्र, 22 मई को विशिष्ट उर्दू, 24 मई को समाज शास्त्र, 27 मई को इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन के पर्चे होंगे।
उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा के तहत 14 मई को नस्र एवं तारीख़ उर्दू, 16 मई को सामान्य अंग्रेजी, 18 को जनरल साइंस, समाजी उलूम व हिन्दी, 20 मई को नज़्म, इन्शा व क़वायद उर्दू तथा उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के अंतर्गत 14 मई को तारीख़ अदब उर्दू व समाजी उलूम, 16 मई को नस्र उर्दू व क़वायद उर्दू, 18 मई को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 20 मई को सामान्य अंग्रेजी तथा 22 मई को जनरल साइंस, इंशा व हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
और भी

गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए आया अपडेट

  • 26 उम्मीदवारों को पूरे 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए
दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरू ने अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षता परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा हाल ही 16 मार्च को करने के बाद अब इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों सूची भी जारी कर दी है। संस्थान द्वारा सोमवार, 18 मार्च को जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार कुल 26 उम्मीदवारों को पूरे 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं।
इन विषयों में सबसे अधिक टॉपर-
IISc द्वारा जारी गेट 2024 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेस में सबसे अधिक 4 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी 3 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर मिले हैं। पूरे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में कुछ निम्नलिखित हैं-
प्रतीक शेरके, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग- 1000 गेट स्कोर (75.67 रॉ मार्क्स)
संजीव सी एचार, बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग- 1000 गेट स्कोर (54.33 रॉ मार्क्स)
आकंक्षा एस, बॉयोटेक्नोलॉजी- 1000 गेट स्कोर (83 रॉ मार्क्स)
आदर्श राय, केमिकल इंजीनियरिंग- 1000 गेट स्कोर (73.33 रॉ मार्क्स)
पीयूष कुमार, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 1000 गेट स्कोर (90 रॉ मार्क्स)
स्कोर कार्ड 23 मार्च को-
दूसरी तरफ, IISc द्वारा 3, 4 और 10 व 11 फरवरी को आयोजित गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 23 मार्च जारी किए जाएंगे। अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल, gate2024.iisc.ac.in पर विजिट करके अपनी डिटेल से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना GATE 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
और भी

NEET UG 2024 : नीट यूजी आवेदन में आज से करें सुधार

  • 20 मार्च तक खुली रहेगी विंडो, ये विवरण कर सकेंगे संपादित
एनटीए नीट आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए आज, 18 मार्च को सुधार विंडो खोलने वाला है। जिन भी उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है और उन्हें अपना आवेदन पत्र संपादित करना है, वे आज से आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर उसमें सुधार कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 20 मार्च तक सुधार विंडो खुली रखेगी। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान नीचे बताए विवरणों में सुधार कर सकेंगे।
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सावधानीपूर्वक सुधार करें, क्योंकि इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। एनटीए ने कहा, "चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए दी गई एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को सुधार बहुत सावधानी से करने के लिए सूचित किया जाता है, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।"
नोटिस में आगे लिखा है, "अंतिम सुधार अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही लागू होगा। ऐसे मामलों में जहां लिंग, श्रेणी, या पीडब्ल्यूडी स्थिति में परिवर्तन शुल्क राशि को प्रभावित करते हैं, उम्मीदवारों से तदनुसार कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि किया गया कोई भी अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा।''
नीट यूजी फॉर्म में क्या संपादित कर सकते हैं?-
सभी पंजीकृत उम्मीदवार निम्नलिखित क्षेत्रों में परिवर्तन करने में सक्षम होंगे- आवेदन प्रक्रिया के दौरान दर्ज किए गए संपर्क मोबाइल नंबर और ईमेल पते को छोड़कर पंजीकरण फॉर्म में भरे गए सभी विवरण। अपलोड किए गए दस्तावेज। आधार पुनः प्रमाणीकरण।
सुधार सुविधा समाप्त होने के बाद, एनटीए नीट यूजी परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगा। इससे उम्मीदवारों यह सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्र कहां आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद, एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें प्रदर्शित परीक्षा शहरों का विकल्प नीट यूजी ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान भरे गए स्थायी और वर्तमान पते पर आधारित होगा।
नीट यूजी परीक्षा-
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। नीट यूजी परीक्षा 05 मई को निर्धारित है, जोकि लोकसभा चुनावों के बीच पड़ रही है। हालांकि, एनटीए ने नीट यूजी के शेड्यूल में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) एक ही पाली में आयोजित की जाती है। एनटीए ने नीट परीक्षा के लिए मूल कार्यक्रम को बनाए रखने का निर्णय लिया है।
और भी

बिहार बोर्ड का परीक्षार्थियों के लिए सख्त निर्देश

  • वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने पर नहीं होगा नामांकन
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होना अब अनिवार्य कर दिया है। इसमें शामिल होने और पास करने वाले स्टूडेंट्स का ही आगे की कक्षा में नामांकन हो सकेगा। बोर्ड ने साफ कहा कि 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को 12वीं में नामांकन लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसी तरह 9वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को 10वीं में नामांकन नहीं होगा। बोर्ड ने निर्देश देते हुए कहा है कि 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, 9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। कुछ विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने की सूचना प्राप्त हो रही है, जो कि बिल्कुल गलत है। इन्हें आगे जाकर नामांकन में काफी परेशानी होगी। बिहार बोर्ड के इन निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की दी है।
12वीं कक्षा में 11वीं के उन्हीं विद्यार्थियों को प्रोमोट किया जाएगा, जो इस वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल हो कर उत्तीर्ण होंगे। वहीं, 10वीं कक्षा में भी 9वीं के वैसे ही विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा, जो इस वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल हो कर पास होंगे। सूबे में 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं 11वीं कक्षा में नामांकित हैं।वहीं, कक्षा 9वीं में 16 लाख छात्र-छात्राएं हैं। बिहार बोर्ड ने प्राचार्यों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे लेकर सूचित कर दिया है।
और भी

तार मिस्त्री परीक्षा जुलाई 2024 हेतु 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक संभाग-जगदलपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, धमतरी, महासमुंद एवं सुकमा जिले के समस्त इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2024-25 हेतु तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन माह जुलाई-2024 में किया जायेगा। उक्त परीक्षा हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आगामी 30 अप्रैल 2024 तक कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक संभाग-जगदलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-19 आजाद चैक, जगदलपुर (छत्तीसगढ़) पिन-494001, दूरभाष नंबर 07782-221019 के पते पर आमंत्रित किया गया है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में उक्त कार्यालय में 01 अप्रैल 2024 से सम्पर्क कर निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
और भी

CGPSC की परीक्षाएं UPSC की तर्ज पर करने आयोग गठित

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पिछले कुछ सालों से हो रही गड़बड़ियों और शिकायतों के समाधान तथा उसे पारदर्शी बनाने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है.उल्लेखनीय है कि स्टेट गवर्नमेंट ने राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के लिए बजट में घोषणा की थी.
इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बीती देर रात आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के साथ ही विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने तथा परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी.
जारी आदेश में स्टेट गवर्नमेंट की ओर से गठित आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के सेवा-शर्तें भी निर्धारित की गई हैं.आयोग के अध्यक्ष, सदस्य व सदस्य सचिव को उच्चतम न्यायालय के जज को देय वेतन के समान मानदेय की पात्रता होगी. साथ ही रायपुर प्रवास के दौरान वाहन-आवास और खानपान की व्यवस्था लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी की ओर से किया जाएगा. इसपर संपूर्ण व्यय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से वहन किया जाएगा.
और भी

इस दिन शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए पंजीकरण

केंद्रीय विद्यालय संगठन, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा-1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगले महीने से शुरू करेगा। जो माता-पिता कक्षा-1 में अपने बच्चों का नामांकन कराना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन जमा करना होगा। 
केंद्रीय विद्यालय संगठन, कक्षा-1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2024 से शुरू करेगा। पूरा कार्यक्रम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। पूरे भारत में 1,254 केवीएस हैं। इस बीच, केवीएस ने पूरे भारत में केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए विशेष रूप से एक परीक्षण पोर्टल लॉन्च किया है।
केवीएस ने अभिभावकों को सूचित करते हुए बताया है कि kvsonlineadmission.kvs.gov.in एक परीक्षण पोर्टल है और इस वेबसाइट पर पंजीकरण वैध नहीं माना जाएगा। हालांकि, आवेदन कैसे और कहां करना है, इस पर विस्तृत अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।
केवीएस प्रवेश 2024 में सेवारत कर्मचारियों के बच्चों, सेवारत कर्मचारियों के पोते-पोतियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बच्चों और पोते-पोतितयों को क्रम में प्राथमिकता दी जाएगी। यह पिछले 07 वर्षों में माता-पिता के स्थानांतरण (ट्रांसफर) की संख्या पर भी आधारित होगा।
माता-पिता को आवेदन पत्र भरने से पहले जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज तैयार रखने चाहिए।
और भी

दूसरे सत्र के JEE मेन आवेदन पत्र में आज से करें सुधार

  • सिर्फ इन विवरणों में है बदलाव की अनुमति
JEE Main 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, जेईई मेन दूसरे सत्र के आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो उपलब्ध कराने वाली है। जिन भी उम्मीदवार ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए पंजीकरण किया था, वे आज से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार, जिनके आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई थी, वे आज से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर उसमें सुधार कर सकते हैं। गौरतलब है कि संशोधन विंडो के दौरान निर्धारित विवरणों में ही बदलाव किया जा सकेगा।
इन विवरणों में कर सकते हैं बदलाव-
जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 सुधार विंडो सुविधा 06 मार्च 2024 से लेकर 07 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार इस दौरान नीचे लिखे विवरणों में बदलाव कर सकते हैं-
माता और पिता का नाम
श्रेणी या उपश्रेणी
परीक्षा शहर
भाषा का माध्यम
शैक्षणिक योग्यता
कोर्स
हालांकि, उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर, ईमेल पते, स्थायी और पत्राचार पते में बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संशोधन के बाद अच्छे से करें चेक
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र को संशोधित करने के बाद को अच्छी तरह से पढ़ जरूर लें। एक बार किए गए और सफलतापूर्वक सबमिट किए गए परिवर्तनों को आगे बदला या संपादित नहीं किया जाएगा।
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा तिथि-
उम्मीदवार ध्यान दें कि जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 की परीक्षा पेपर 01 और 02 के लिए 01 अप्रैल, 2024 से 05 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार जेईई मेन की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए जेईई एडवांस में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
ऐसे करें संशोधन-
सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
फिर होमपेज पर जेईई मेन2024 करेक्शन विंडो लिंक का चयन करें।
एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।
गलतियों से बचने के लिए आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें। 
फिर आवेदन पत्र सबमिट करें और डाउनलोड करें।
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
और भी

जारी होने वाली है यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप

  • ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई) पॉलिटेक्निक के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी करने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी को बंद हो गई थी और परीक्षा सिटी स्लिप आज, 06 मार्च को जारी की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद पंजीकृत उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
कब आएगा एडमिट कार्ड?
UPJEE पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जानी निर्धारित है। गौरतलब है कि यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नही है, यह एडमिट कार्ड से अलग है। इसमें केवल रोल नंबर और परीक्षा केन्द्र के शहर का नाम लिखा होता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की सटीक तारीख, समय और रिपोर्टिंग समय के अलावा अन्य विवरण और निर्देश भी अंकित होते हैं।
इस दिन आएगा रिजल्ट
शेड्यूल के अनुसार, यूपीजेईई (पी) उत्तर कुंजी 27 मार्च को वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्तियां, यदि कोई हों, 30 मार्च तक भेज सकेंगे। परिणाम 08 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने पर उसे नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकेगा:
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
परीक्षा शहर सूचना लिंक खोलें।
अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
परीक्षा शहर के नाम वाले दस्तावेज को जांचें और डाउनलोड करें।
और भी

सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के पदों पर भर्ती, 10 मार्च को होगी लिखित परीक्षा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ स्थापनाओं के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती के अनुक्रम में सहायक ग्रेड-3, आदेशिका लेखक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 10 मार्च 2024 को बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में दो पालियों में आयोजित होगी।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं चयन समिति के अध्यक्ष आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि सहायक ग्रेड-3, आदेशिका लेखक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य पद हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक सूचना, प्रवेश पत्र और अभ्यर्थियों की सूची इत्यादि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in//पर अपलोड की गई है, जहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही 17 फरवरी 2024 को अनुवादक एवं वाहन चालक के पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के भी परिणाम घोषित करते हुए मेरिट लिस्ट भी वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in//पर प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

बीएएमएस BAMS और BHMS पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु आवेदन 9 मार्च तक

रायपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा स्नातक चिकित्सा पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु जारी किये गये इन्फॉर्मेशन बुलेटिन एवं छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, मंत्रालय के अधिसूचना 6 सितम्बर 2023 द्वारा जारी किये गये ‘‘छत्तीसगढ़ आयुष स्नातक पाठ्यकम प्रवेश नियम, 2023‘‘ में दिये गये निर्देश-प्रावधान अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालयों के बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस. पाठ्यकमों में प्रवेश केवल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2024 के मेरिट (प्रावीण्यता) सूची के आधार पर किये जायेंगे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी विज्ञापन में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मार्च 2024 रात्रि 09 बजे तक एवं ऑनालईन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09 मार्च 2024 रात्रि 11:50 बजे तक निर्धारित है। विस्तृत विवरण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in, https://exams.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध है। उक्त पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय तक आवेदन कर सकते हैं।
और भी