क्राइम पेट्रोल

रायपुर में महादेव सट्टा ऐप का आरोपी कारोबारी ने की खुदकुशी

  • सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजूद
रायपुर। महादेव सट्टा एप्प प्रकरण में आरोपी एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली हैं। मामला राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। मृतक कारोबारी का नाम संदीप बग्गा हैं। मरने से पहले संदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
संदीप बग्गा ने अपने सुसाइड नोट में धमकी का जिक्र किया है। नोट में महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश मित्तल से लेनदेन और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी से डरने के कारण खुदकुशी करने का जिक्र किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
और भी

सैकड़ों मवेशियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, तस्कर हिरासत में

दुर्ग। जिले में उतई पुलिस ने 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़ा को तस्करों से छुड़ाया है। सभी गौवंश थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस ने गाय बैल ले जा रहे आरोपियों से उसके दस्तावेज मांगे तो वो उन्हें पेश नहीं कर सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उतई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ गांव के लोगों ने उन्हें शुक्रवार रात सूचना दी थी कि कुछ लोग काफी बड़ी संख्या में अपने साथ मवेशियों को ले जा रहे हैं। उन्होंने या तो चोरी या भी मवेशी तस्करी की आशंका जताई थी।
उतई थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को भेजा। जब वहां मवेशी ले जा रहे लोगों से गौवंश खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए तो वो उसे नहीं दे सके। मामले में TI मनीष शर्मा ने बताया कि लखेश राम साहू और उसके 4 अन्य साथी अपने साथ 104 बैल के जोड़े लेकर बालोद की तरफ जा रहे थे। रात अधिक हो जाने से वो लोग धौरा भाठा के पास के पास रुक गए थे। पुलिस ने जाकर सभी मवेशियों को थाने पहुंचाया। आरोपी से गाय बैल खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए हैं। उसको पेश करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।
और भी

12वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी

जांजगीर-चांपा। 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम सामने आने के बाद उसका असर भी नजर आने लगा है. 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला पामगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी का है, जहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली लड़की का शव घर में पंखे में लटका हुआ मिला. बताया गया कि लड़की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान थी.
और भी

जनरल स्टोर संचालक के घर चोरी

  • 7 लाख नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात पार
कोरबा। बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में जनरल स्टोर संचालक ज्ञानेश्वर साहू के घर से 7 लाख नगद समेत सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। सूचना मिलने पर बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि लालघाट में बालको नगर के मुख्य मार्ग पर ज्ञानेश्वर साहू जनरल स्टोर्स का संचालन करते हैं। दुकान के साथ ही परिसर में उनका मकान भी है, जहां पर वे अपने परिवार के साथ निवासरत है।
उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जांजगीर चांपा जिले के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपरिवार गए हुए था। सुबह घर लौटे, तब उन्हें किसी चोर ने उनके घर में घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए चोरी कर ली। घर में उन्होंने व्यवसाय की जरूरत के लिए 7 लाख नगद रखा था।
इसके साथ घर से 20 ग्राम सोने व 50 ग्राम चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। मामले की रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि चोर कोई जानकार है, जिसे यह मालूम था कि इतनी बड़ी रकम घर में लगी हुई है। बहरहाल मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
और भी

मामा-भांजा ने सुने मकान से 10 लाख रुपए के गहने और नगदी किए पार

  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बस्तर। जिले में मामा-भांजा ने मिलकर सूने मकान से 10 लाख रुपए के गहने और नगदी पार कर दिए। वारदात से पहले इन्होंने घटनास्थल की रेकी की, फिर मौका देखकर घर में घुस गए। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर गहने और नगद निकाल लिए। इससे मिले पैसों से एक ने गोवा में जाकर जमकर अय्याशी की। वहीं अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नगरनार के रहने वाले सुरेंद्र कुमार देवांगन अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे। मकान में ताला जड़ा हुआ था। जब कुछ दिनों के बाद वे घर पहुंचे तो देखा ताला टूटा था और सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट नगरनार पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दंतेवाड़ा जिले के गीदम का रहने वाले युवक कृष्णा शेट्टी ने वारदात की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कृष्णा को पकड़ा। इससे पूछताछ की गई और इसने जुर्म कबूल लिया। इसने पुलिस को बताया कि, अपने मामा संदीप सेठिया के साथ इसने वारदात की है।
चोरी से 2-3 दिन पहले आरोपी युवक कृष्णा शेट्टी अपने मामा संदीप सेठिया के साथ मकान की रेकी करने पहुंचा था। फिर 30 मार्च की आधी रात दोनों चोरी करने मकान में घुस गए। ताला तोड़कर अंदर गए। जहां कमरे में रखी आलमारी का भी लॉक तोड़ा। फिर अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चेन, हार, पायल समेत कुल 14 तोला सोना और 50 हजार रुपए नगद चुरा लिए। वारदात के बाद चुराए आभूषण को संदीप ने ही रख लिया। इसके बदले उसने अपने भांजा चोर कृष्णा को 1 लाख 40 हजार रुपए दे दिए। इसके साथ ही जो 50 हजार रुपए नगद चुराए थे उसे भी दोनों आपस में बांट लिए थे। पैसे मिलने के बाद कृष्णा गोवा चला गया था। जहां उसने सारे पैसे अय्याशी में उड़ा दिए। वहीं ने इनकी तलाशी ली जिसमें इनके पास से करीब 3 लाख 70 हजार रुपए का सोना बरामद कर लिया है।
बस्तर के SP शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
और भी

कार से शराब सप्लाई करते नाकाबंदी में पकड़ा गया तस्कर

राजनांदगांव। खैरागढ़ साइबर सेल व गातापार पुलिस की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 45 पेटी शराब बरामद की गई है, जिसे वह कार में भरकर एमपी से छग लेकर आ रहा था। प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि एमपी की दिशा से शराब तस्करी की सूचना टीम को मिली थी। जिसके बाद गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा के चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की गई। जहां कार को खड़ी कर चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की पहचान ढाल सिंह विश्वकर्मा के रूप में हुई। जांच में कार से 45 पेटी एमपी निर्मित शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
और भी

ओडिशा बॉर्डर पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकसभा निर्वाचन के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरगढ़ जिले के टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय आबकारी संयुक्त कार्यवाही की गई। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में यह छापामार कार्यवाही की गई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बरगढ़ जिले के आबकारी की संयुक्त टीम के प्रथम कार्यवाही में ग्राम जलगढ़ के ओडिशा बॉर्डर पर नाला किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाने की सूचना पर दबिश दी गई।
सूचना स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 65 लीटर महुआ मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौका स्थल पर मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन को विधिवत नष्टीकरण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों की खोज की जा रही है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में बरगढ़ जिले के आबकारी स्टेशन भटली के ग्राम बड़गरहा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपियों से बीयर सहित अन्य कंपनी के (ओएस लिकर-41 लीटर, बीयर-20.950 लीटर, आईएमएफएल-2.730 लीटर) मदिरा’ जप्ती की गई।
और भी

विदेशी शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

अंबिकापुर। अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसायकल पर परिवहन कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने डिगमा रोड पर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष कुमार नागेश अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में से 5640/- रुपये की शराब जब्त की गई। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया गया।
और भी

मवेशियों की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 21 मवेशी एवं घटना में प्रयुक्त 3 डंडा जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक़ भागवत यादव निवासी कुमडेवा ने पुलिस चौकी केदमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल को 3 संदिग्ध व्यक्ति कोसा बाड़ी सडक़ किनारे जंगल के पास 21 रास मवेशियों को डंडा से मारते पीटते हुए भूखे प्यासे पैदल हांकते हुए झारखण्ड बुचडख़ाना की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम सीता राम सूरजपुर, अमान खान सूरजपुर, रामचरण सरगुजा का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 21 रास मवेशी जब्त किया एवं आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 डंडा जब्त किया गया।
और भी

भाजपा नेता ने की खुदकुशी, घर में फंदे पर लटकी मिली लाश

भिलाई। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भाजपा नेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घर में फंदे से उनकी लाश लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि मौके से ही सुसाइड नोट भी बरामद हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मामला नंदिनी थाने का है। जहांए भाजपा नेता शिवकुमार वर्मा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि शिवकुमार वर्मा भाजपा युवा मोर्चा अहिवारा मंडल के महामंत्री थे। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
और भी

फार्म हाउस में चौकीदार की लाश संदिग्ध हालत में जली हुई मिली

बिलासपुर। बिलासपुर के एक फार्म हाउस में चौकीदार की लाश संदिग्ध हालत में जली हुई मिली है। मौके पर मिले चाकू व धारदार हथियार में खून के निशान व दीवारों पर खून के छींटे देखकर पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कर पैरा डाल कर लाश कोजला दिया गया है। आशंका है कि हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया होगा। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम बेलटुकरी में ओंकार नाम से फार्म हाउस है। गांव की बस्ती से दूर फार्म हाउस में रामफल यादव (45) चौकीदारी करता था। यहां वह अकेले रहता था। उसके परिवार के सदस्य गांव के घर पर रहते हैं। रविवार को गांव के कुछ लोग फार्म हाउस तरफ गए, तब उन्हें कुछ जलने का आभास हुआ।
अंदर जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए। फार्म हाउस के अंदर लाश बुरी तरह जली पड़ी थी। लोगों ने इस घटना की जानकारी रामफल के परिजन और पुलिस को दी। शव की पहचान रामफल के रूप में की गई है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
और भी

48 साल के युवक ने टॉवर में चढ़कर लगाई फांसी

  • घरवालों ने हत्या की आशंका जताई
भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत एसीसी चौक के पास एक 48 साल के युवक ने टॉवर में चढ़कर फांसी लगा ली। सुबह जब घरवालों ने उसकी लटकती हुई लाश देखी तो थाने में शिकायत की। पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम आत्माराम निषाद है। वो अपनी पत्नी बच्चों के साथ एसीसी चौक के पास रहता था और हमाली का काम करता था। आत्माराम की पत्नी ललिता ने बताया कि रविवार सुबह आत्माराम घर से बिना बताए कहीं निकला फिर वापस नहीं आया।
देर शाम तक जब आत्माराम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह तक घर ना लौटने पर परिजन जामुल थाने शिकायत करने जाने वाले थे। इसी दौरान किसी ने बताया कि पास में ही एक हाईटेंसन लाइन के टावर में चढ़कर किसी ने फांसी लगा ली है। जब ललिता वहां पहुंची तो देखा कि खुदकुशी करने वाला उसका पति आत्माराम है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि युवक ने अपने गमछे से टॉवर में 10 फिट की ऊंचाई पर फांसी लगाई है। पुलिस ने शव को टावर से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और भी

ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, चार गिरफ्तार

  • फिर से ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा। लगातार नष्ट हो रही दवा फैक्ट्रियों के बीच यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर शहरी अर्थव्यवस्था का केंद्र बनता जा रहा है.
राज्य पुलिस के कड़े नशा विरोधी अभियान के बावजूद, गुरुवार को एक बार फिर पुलिस-विशेष बलों के संयुक्त अभियान में एक प्रमुख दवा निर्माण संयंत्र का भंडाफोड़ किया गया।
ग्रेटर नोएडा में दवा विनिर्माण संयंत्र पर यह लगातार तीसरी छापेमारी है। पुलिस ने मौके से चार विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया.
विदेशों में दवाएँ वितरित की गईं
इस कार्रवाई के दौरान 200 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं भी जब्त की गईं। उनका कहना है कि यहां से दवाएं विदेशों तक पहुंचाई जाती थीं.
राज्य में चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक ही क्षेत्र में यह लगातार तीसरा ऑपरेशन है। यह ऑपरेशन एसएफ, दादरी और इकोटेक एक पुलिस स्टेशन के बीच एक संयुक्त ऑपरेशन के हिस्से के रूप में चलाया गया था।
और भी

घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप, युवक गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के सामरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने नाबालिक से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिक से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कल शाम की है। उस समय नाबालिग अपने घर मे अकेली थी और माता पिता काम से बाहर गए हुए। तभी आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और नाबालिग से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद उसे किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दिया था। मामले में पीड़िता ने घर आने के बाद परिजनों को इस घटना से अवगत कराया और तत्काल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।
और भी

लापता युवक रेलवे ट्रैक पर मृत मिला, आत्महत्या की आशंका

रायपुर। रायपुर में रेलवे ट्रैक पर एक शख्स की लाश मिली है। ट्रैक पर व्यक्ति का सिर धड़ से अलग पाया गया। बताया जा रहा है कि शव रेलवे फाटक से कुछ मीटर की दूरी पर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने आत्महत्या की है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान पंडरी इलाके के गांधी नगर निवासी गोलू सोरठे के रूप में हुई है। गोलू बिजली फिटिंग का काम करता था। मंगलवार की रात को वो गायब था, फिर अगले दिन सुबह उसकी लाश पटरी पर मिली।
मोवा फाटक के आसपास रहने वाले लोगों ने बुधवार की सुबह पटरी पर सिर कटी लाश देखी। इसके बाद देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, जिससे मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस को अभी कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। मामले की जांच की जा रहा है।
और भी

कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ कर नकदी ले उड़े बदमाश

  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कवर्धा। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केसरवानी के घर के बाहर खड़ी कार में बीती रात बदमाशों ने तोड़-फोड़ कर अंदर रखे 25 हजार रुपए नगद लेकर भाग गए. कोटा विधायक व कवर्धा प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इसे राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है.
कोटा विधायक और कवर्धा प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ सिटी कोतवाली में कांग्रेस नेता की कार में तोड़-फोड़ और चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कल देर रात युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर में दो युवक चोरी के लिए घुसे थे. कार में तोड़फोड़ कर उसमें रखे 25 हजार कैश को ले गए है. पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेता ने जब बदमाशों को दौड़ाया तो वे गाली-गलौच करते हुए बहुत बड़ा कांग्रेस का नेता बनता है देख लेंगे बोलते हुए भाग निकले. इससे लगता है कि यह घटना राजनीतिक षड़यंत्र है, क्योंकि जो बदमाश घटना को आंजम दिए वे नकाब पहने हुए थे. वहीं मामले में सीटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ की शिकायत मिली है. मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
और भी

सिंघोड़ा पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्यवाही

महासमुंद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब रखने/बिक्री करने/परिवहन करने वालों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था.
इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी महेश साहू ने अपने स्टाफ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण साहू आरक्षक वीरेंद्र बाघ, जितेंद्र आदिले, राजकुमार यादव के साथ ग्राम बंदूपाली गुठानीपाली के जंगल, पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण कार्य पर रेड मारी और शराब बनाने के लिए रखे 2300 किलोग्राम महुआ लहान (पास) कुल कीमती 115000 रुपये को नष्ट किया. साथ ही 150 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 30,000 रुपए जप्त किया है. अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. अज्ञात आरोपियों की पता तलाश जारी हैं.
और भी

पीएमजीएसवाय की सड़कों की गुणवत्ता के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक राज्य के दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक इस महीने राज्य के दौरे में रहेंगे। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक सालवे विवेक भाऊराव सरगुजा, रायगढ़ एवं जांजगीर चांपा, राम प्रकाश सिंह कोण्डागांव एवं नारायणपुर, बिमल कुमार टिक्कू बीजापुर एवं सुकमा जिलों का दौरा करेंगे।
और भी