क्राइम पेट्रोल

रायपुर में कबाड़ियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ जप्त

  • 17 चारपहिया वाहन भी जप्त
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले के थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की टीम सहित पुलिस बल की अलग-अलग टीमों द्वारा दिनांक 05.04.23 को जिले के थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित कबाड़ियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों में रेड कार्यवाही किया गया।
थाना धरसींवा, खमतराई, उरला, डी.डी.नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पण्डरी, खम्हारडीह एवं गोबरानयापारा क्षेत्र में स्थित कबाडियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुए अवैध कबाड़ के कार्य में संलिप्त कुल 44 प्रकरणों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ एवं 17 नग चारपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 97,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 41(1+4) जा.फौ/379 भादवि., संज्ञेय अपराध घटित होने की परिकल्पना से आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही कुछ आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत् भी कार्यवाही कर आरोपियों को भेजा गया जेल।
और भी

पेट्रोल खत्म होने पर चोरी की बाइक को छोड़कर भागा चोर

  • लावारिस हालत में मिला
कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध शराब, गांजा, एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना बांकीमोंगरा की पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी जो खदान नंबर 3-4 बांकीमोंगरा तरफ सुनसान जगह में एक मोटर सायकल खड़ी दिखी जो वहां पर जाकर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा आसपास चेक किया गया जो कोई भी व्यक्ति उक्त वाहन के आसपास दिखाई नहीं दिया। वाहन काले रंग का टीवीएस अपाचे मोटर सायकल था जिसके आगे पीछे में नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। गाड़ी को तस्दीक किया गया। जो हेण्डल लॉक टूटना व पेट्रोल टंकी का लॉक टूटा हुआ पाया गया जिससे यह संदेह होता है कि उक्त मोटर सायकल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके लाया गया था। जो वाहन में पेट्रोल खत्म होने पर वहां छोड़कर भाग गये होंगे। वाहन के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर से जानकारी इकट्ठा की गई जो ग्राम मड़वा थाना जांजगीर के राजेन्द्र पटेल का होना पाया गया।जिसे सम्पर्क किया गया तो उसने बताया कि मेरा मोटर सायकल 27.03.2024 को चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट मैं थाना जांजगीर में किया हूँ। राजेंद्र पटेल ने मोटरसाइकिल वापस पा कर कोरबा पुलिस को धन्यवाद दिया।
और भी

स्विफ्ट कार से 2 लाख 90 हजार रुपए कैश जब्त

  • मनिहारी व्यापारी से पूछताछ जारी
जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम मेऊभाठा के पास मेन रोड में FST दल क्रमांक 22 की टीम को वाहन चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 90 हजार रुपए कैश मिले हैं। वैध कागज नहीं दिखाए जाने के कारण रुपयों को जब्त कर पामगढ़ थाने के सुपर्द किया गया है।
दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊभाठा मेन रोड के पास FST की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर CG 11BE 5457 को रोका गया। कार के अंदर काले रंग के बैग को चेक किया गया, जिसमें कैश रखे हुए थे। 500 रुपए के 500 नग नोट, 200 रुपए के 50 नग नोट,100 रुपए के 300 नग नोट कुल रकम 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुआ।
पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम नंदरलाल देवांगन चंद्रपुर जिला शक्ति का रहने वाला बताया। नंदरलाल देवांगन ने बताया कि वह किराना दुकान और मनिहारी का काम करता है अपने काम से चंद्रपुर से बिलासपुर जा रहा था। कार से मिले रुपयों के संबंध में नंदर लाल देवांगन से पूछताछ की गई, तो उसके पास से कोई वैध कागज नहीं मिला।
और भी

मेला-मंडई में जुआ खिलाते चार गिरफ्तार

कोंडागांव। अनंतपुर पुलिस ने ओडिशा से आये खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-3 के तहत् कार्रवाई की गई। 3 अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम एरला के वार्षिक मेला में ओडिशा से आकर अवैध प्रतिबंधित खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाले गिरोह आया है।
अनंतपुर पुलिस व सायबर कोण्डागांव ने खुडख़ुडिय़ा नामक जुआ खेलाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से खुडख़ुडिय़ा का चार्ट, गोटा 12 नग, एक बोलेरो क्रमांक सी जी 04 एचडी 1205 व एक मोटर सायकल सम्बधित सामग्रियां जब्त की गई।
और भी

आत्मसमर्पित नक्सली की गला रेतकर हत्या

  • इलाके में दहशत का माहौल
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से फिर एक बार नक्सली की कायराना करतूत सामने आई है। दरअसल नक्सलियों ने यहां एक ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या कर दी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के तुरूसमेटा गांव के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतक ग्रामीण आत्मसमर्पित नक्सली बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
और भी

असम के कछार में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार

कछार। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक संयुक्त अभियान में, असम और कछार जिला पुलिस ने असम के कछार जिले में 210 करोड़ रुपये की 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। जब्ती के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। संयुक्त अभियान का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक ( एसटीएफ ) पार्थ सारथी महंत और कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा ने किया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार रात कछार जिले के सिलचर पुलिस स्टेशन के तहत सईदपुर इलाके के पास पंजीकरण संख्या एमजेड-01-7204 वाले वाहन को रोका। पुलिस महानिरीक्षक ( एसटीएफ ) ने कहा, "तलाशी के दौरान, हमने 21 किलोग्राम से अधिक हेरोइन (शुद्ध रूप) बरामद की। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम से कम 210 करोड़ रुपये है।" पार्थ सारथी महंत ने एक बयान में कहा। उन्होंने आगे कहा, ''10 दिन पहले सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की एक बड़ी खेप मुख्य भूमि पर ले जाई जाएगी, जहां से इसे दो बड़े शहरों में सप्लाई किया जा सकता है.'' उन्होंने कहा, "हमने वाहन भी जब्त कर लिया, जो पड़ोसी राज्य से आ रहा था। आगे की जांच जारी है।" ऑपरेशन के लिए अपने पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया, "नशा मुक्त असम की दिशा में एक बड़े कदम में, एसटीएफ असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है । एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आपूर्ति ग्रिड को तोड़ने के लिए जांच चल रही है, बहुत बढ़िया, असम पुलिस।" (एएनआई)
और भी

गेवरा खदान में चोरी करने वाले 6 चोर गिरफ्तार

  • एक कैंपर वाहन और 400 सौ लीटर डीजल बरामद
कोरबा। दीपका के गेवरा खदान में एसईसीएल से शिकायत मिलने के बाद छह डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कैंपर वाहन व दो ड्रमों में भरा 400 सौ लीटर डीजल बरामद किया गया है। इसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लगातार खदान में डीजल चोरी की घटना सामने आ रही हैं। इसी के चलते पुलिस ने ये कार्रवाई की है। 
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी काफी से चोर गिरोह खदाम में डीजल की चोरी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कौशल कुमार (26), दुर्गश कुमार (19), भूपेंद्र कश्यप (24), प्यारे सिंह (38), प्रदीप भगत (36) और संतोष कुमार (29) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी करने वाला वाहन और डीजल भी बरामद किया है।
बता दें कि एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदानों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान खदानों को सुरक्षा देते हैं। बावजूद इसके डीजल चोर निरंकुश हैं।
और भी

अवैध शराब बेचने वालों पर एक्शन, दो महिलाएं समेत कई गिरफ्तार

जशपुर। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कांसाबेल एवं सन्ना पुलिस ने अवैध शराब के कुल 07 प्रकरणों में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कांसाबेल में अवैध रूप से घर-आंगन में रखा नशीली ताड़ी 450 लीटर, दूसरे प्रकरण में अंग्रेजी शराब 23 लीटर, मोटर सायकल जब्त किया। थाना सन्ना ने आबकारी एक्ट के 05 प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 54 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। वहीं आरोपियों के खिलाफ़ थाना में आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवाए एवं नशे के अन्य वस्तुओं के बारे में पतासाजी कर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा समाज को भी नशा मुक्त किया जा सकें। निर्देश के पालन में थाना कांसाबेल ने 02 प्रकरण एवं थाना सन्ना द्वारा 05 प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले प्रकरण में मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड़ाकोनी सथईया के घर-आंगन में रखा नशीला ताड़ी विभिन्न जरकिन में 450 लीटर कीमती 18000 रू. को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
कांसाबेल के दूसरे प्रकरण में मोटर सायकल से अवैध रूप से तस्करी कर ला रहे आरोपी ईष्वर प्रसाद बेद एवं कृष्णा राम यादव दोनों निवासी कुड़केलखजरी थाना कांसाबेल के कब्जे से अंग्रेजी शराब व्हीस्की एवं बीयर कुल 23 लीटर कीमत 25000 /-रू. एवं मोटर सायकल को जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी प्रकार थाना सन्ना द्वारा आबकारी एक्ट के 05 प्रकरणों में कार्यवाही कर कुल 54 लीटर महुआ शराब कीमती 5400 रू. जप्त कर सभी प्रकरणों में धारा आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
और भी

12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार

बेमेतरा। 12 लाख 35 हजार की 19 बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि मोटर सायकल चोर को पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है. ये गिरफ्तार चोर बेमेतरा सहित कई जिलो की 19 नग मोटर सायकल चोरी किया था. जिसकी कीमती करीबन 12 लाख 35 हजार रूपये हैं. बरामद बाइकों की सूचना गाड़ी मालिकों को दे दी गई है.
वही नवागढ पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा है. 16 नग मवेशी से भरी वाहन पर कार्रवाई कर जब्ती की कार्रवाई की गई है. ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 का अज्ञात चालक एवं अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है.
और भी

तस्करों के कब्जे से 46 बैलों को किया गया रेस्क्यू, 6 गिरफ्तार

कोरबा। करतला पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की है। ​पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा पशु (बैल) वगैरह को ग्राम बडमार रास्ते से होकर ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ ग्राम बडमार के पास घेराबंदी कर 46 बैलों को बरामद किया। इस दौरान 6 आरोपी दबोचे गए। सभी आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।
गिरफ्तार आरोपी- कैलास यादव निवासी सिसरिंगा रायगढ, रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा धरमजयगढ, दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा, नानसाय निवासी काडरो बागबहार, भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथा रामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहार।
और भी

छ.ग पुलिस ने 6 राज्यों में छिपकर रह रहे वारंटियों पर कसी नकेल, 572 गिरफ्तार

दुर्ग। आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा रेंज में चलाए जा रहे अभियान- ऑपरेशन ईगल के तहत वर्षों से लुक छिप कर रह रहे वारंटियों पर नकेल कसते हुए आधुनिक तकनीकियों का उपयोग एवम लगातार सुपरवीजन से आरोपियों की धरपकड़ की गई, उन्होंने विभिन्न प्रकार के वारंटों का वर्गीकरण करके साइंटिफिक तरीके से उनका विश्लेषण किया साथ ही जिलों को टारगेट बेस्ड एप्रोच के जरिए मॉडर्न तकनीक अपनाते हुए वारंट तामील करने के लिए निर्देशित किया।
जिला बालोद, बेमेतरा, दुर्ग के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देख रेख मे जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर माननीय न्यायालय मे पेश करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में दुर्ग रेंज के जिला दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान ईगल के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, 01/03/2024 से 31/03/2024 तक की स्तिथि मे दुर्ग जिले के समस्त थानों से कुल 356 स्थाई वारंटों की तामिल/निराकरण किया गया है। जिला बेमेतरा पुलिस द्वारा अभियान ईगल के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, 01/03/2024 से 31/03/2024 तक की स्तिथि मे तक जिले के समस्त थानों से कुल 55 स्थाई वारेंटो की तामिल/निराकरण किया गया है।
इसी क्रम में रेंज के जिला बालोद पुलिस द्वारा अभियान ईगल के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, दिनांक 01.03.2024 से 31.03.2024 तक की स्तिथि मे तक जिले के समस्त थानों से कुल 161 स्थाई वारेंटो की तामिल/निराकरण किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि दुर्ग रेंज में वारंट तामिली मे सर्वाधिक 204 वारंट धारा 138 (एन आई एक्ट) में की तामिली एवं 96 स्थाई वारंट मारपीट से संबंधित धारा के तहत तामिल किये गए हैं। इसके साथ ही चोरी /नकबजन के 62 वारंटो की तामिली में दुर्ग रेंज पुलिस को सफलता मिली है। वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में दीगर राज्य जिसमें मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, पंजाब,पश्चिमबंगाल, बिहार, महाराष्ट्र आदि राज्यों के वारंटों को माननीय न्यायालय में पेश करने में सफलता मिली है।
और भी

बस्ती में खुली तलवार लेकर डराया, अपराधी अरेस्ट

रायगढ़। एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। थाना धरमजयढ़ अंतर्गत ग्राम उदउदा बैगापारा में एक व्यक्ति द्वारा गांव बस्ती में खुली तलवार लेकर रास्ते से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने की सूचना थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मिली। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो के हमराह आरक्षक तिरिथ राठिया और दिलेश चन्द्रा को मौके के लिये रवाना किया गया।
जिनके द्वारा गांव चमारी दास महंत के घर के सामने युवक दीपाकंर बैरागी पिता दीपक बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गापुर कालोनी थाना धरमजयगढ़ वर्तमान पता तुलसीनगर बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा को हाथ में लोहे का तलवार लहराते हुए सुरक्षा पूर्वक पकड़े। युवक से एक लोहे के तलवार की विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कार्रवाई कर आरोपित दीपाकंर बैरागी को थाना लाया गया जिस पर अप.क्र. 98/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
और भी

14 जुआरी जंगल से गिरफ्तार, 17 लाख का सामान जब्त

कोरिया। वर्ष 2016 के बाद कोरिया में जुआरियो पर सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में छुप कर कई लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर कोरिया पुलिस ने दबिश देकर 14 जुआरियों को पकड़ा हैं. साथ ही कब्जे से 1 लाख 42 हजार नगदी सहित 17 लाख 27 हजार का सामान बरामद किया है.
और भी

महिला इंस्पेक्टर पर अपहरण मामले में FIR दर्ज

  • पुलिस को मिला CCTV फुटेज
बिलासपुर। बिलासपुर में होली के दिन एक युवक को अगवा करने की कोशिश में पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर, उसके भाई समेत साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग युवक को ले जा रहे थे, इसी दौरान कार का दरवाजा खुल गया और वह काफी दूर तक घसिटता रहा।
होली के दिन सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर पूरा विवाद हुआ था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। गोकुल नगर निवासी विवेक चतुर्वेदी ने IG ऑफिस में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर किरण राजपूत और उसके भाई के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट की शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की थी।
पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि वह सड़क पर कार खड़ी कर दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान महिला इंस्पेक्टर किरण राजपूत का भाई डॉ. दुर्गेश सिंह वहां आया और कार हटाने के लिए कहा। हाथ धोकर कार हटा देने की बात कहने पर वह मारपीट करने लगा। उसके साथ उसके दो भांजे भी थे, उन्होंने भी मारपीट की।
और भी

37 और 32 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार, विशेष अभियान के तहत हुई धरपकड़

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान के निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही किया गया है।
पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लगातार 2 दिनों से सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत फरार वारंटियों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाई गई है जिसके द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचनाओं लेकर एवं दीगर जिले के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया। विशेष कर कई सालों से फरार वारंटियों की भी पता तलाश कर दबिश दिया गया (गंभीर अपराध चोरी, लुट 420 आदि) में संलिप्त वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। कोरबा पुलिस के द्वारा 50 स्थाई वारंट और 93 गिरफ़्तारी वारंट कुल 143 वारंट तामील किए गए। थाना बाल्को के द्वारा 37 साल और 32 साल से फ़रार 2 आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल किया गया। चौकी मानिकपुर के द्वारा 15 साल से फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।
थाना पसान के द्वारा 9 साल पुराने 1 स्थाई वारंटी को पकड़ कर जेल दाखिल किया। उसी तरह थाना बांगो और चौकी रजगामार के द्वारा 8 साल से फ़रार 3 स्थाई वारंटी को तामील किया। ज्ञात हो कि पहले भी कोरबा पुलिस के द्वारा ये अभियान चलाया गया था जिसमें कुल 173 वारंट की तामिली की गई थी।
और भी

अस्पताल से इनर्वटर और बैटरी चुराए, जेल गए दो युवक

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमती 27,000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों, रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया। चोरी गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनो गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बाट लिये जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा।
आरोपी- मनोहर उर्फ भुरू राठिया पिता राम प्रसाद राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा। लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया पिता कवल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा।
और भी

छेड़छाड़ का आरोपी 8 साल से था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरंग। आरंग पुलिस की टीम ने महिला से छेड़छाड़ के 08 साल से फरार चल रहे आरोपी को धरदबोचा है, आरोपी का नाम रामू ध्रुव पिता भुखन ध्रुव है, जो (ग्राम गुल्लू थाना आरंग जिला रायपुर) का निवासी है। मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामू ध्रुव 30 जून 2015 को पीड़ित महिला के साथ बेइज्जत करने की नीयत से हाथ बांह पकड़ कर छेड़छाड़ किया था, जो घटना बाद से फरार हो गया था। जिस पर आरंग थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 211/2015 धारा 354 आईपीसी के आरोपी रामु ध्रुव के विरुद्ध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि न्यायालय दीप्ती लकड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था वारंटी करीब 08 वर्ष से फरार था जिसे घर मे होने की मुखबीर सूचना पर दिनांक 31/03/2024 को थाना आरंग से प्रधान आरक्षक लालजी वर्मा, आरक्षक कुलेश्वर बंजारे, दुर्गेश चंद्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया है।
और भी

मंदिर में दान पेटी और आभूषण की चोरी, पड़ोसी राज्य के 4 शातिर गिरफ्तार

जांजगीर। मंदिर में दान पेटी और आभूषण की चोरी करने वाले पड़ोसी राज्य के 4 शातिर को गिरफ्तार किया गया है। हनुमान राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर के परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख रूपया एंव चांदी का लोटा एंव डालडा कर करधन को चोरी कर ले गये है। जिस रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 239/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मंदिर की दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर टीम/थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया, जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।
दौरान विवेचना तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेहियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई प्रकरण में चोरी गई माल मशरुका बरामदगी एंव संदेहियों के पतासाजी हेतु बरगढ़ (उड़ीसा) मय गवाहन के रवाना होकर संदेहियों (01) मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (02) शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिगिड्‌डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (03) मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (04) कीर्ती पंचभया निवासी ग्राम तुरा वार्ड क्रमांक 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया जो आरोपियो के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, 04 पीस काले रंग का नाकाब तथा नगदी रकम 50,700/रु को बरामद कर हिरासत में लेकर थाना जांजगीर लाकर आरोपियों के विरुध्द प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 29.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के दो अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।
 
और भी