शिकायत दर्ज के महज 3 घंटे बाद गुत्थी सुलझाने पर SP ने पुलिसकर्मियों को ‘‘स्मृति चिन्ह‘‘ देकर किया प्रोत्साहित
झूठा सच @ रायपुर / बालोद :- 10 किलो गांजा के साथ कार सवार दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सहायता केन्द्र और गुरूर पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी की कार्रवाई की. इस दौरान कार सवार दो लोग मिले। चेकिंग करने पर कार से गांजा जब्त की है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते दोनों के खिलाफ 20(ख) NDPS के तहत कार्यवाही किया है।बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
झूठा सच @ रायपुर / भिलाई :- शादी के पांच महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपित ससुराल वालों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।
झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर में पेट्रोल पंप संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। राजीव गांधी चौक निवासी राकेश तिवारी पेट्रोल पंप संचालक है। बुधवार रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उन्हें कहा कि वह अपनी गाड़ी उनके पेट्रोल पंप भिजवा रहा है, जिसमें डीजल डलवाने के नाम पर उनके खाते में 30,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति का फोन आया । उसने अब बताया कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और फिलहाल उसे डीजल नहीं डलवाना है। इसलिए जो 30000 उसने ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किए थे वह उन्हें वापस कर दे। जब राकेश तिवारी ने अपना खाता चेक किया तो उन्हें दिखा कि उनके खाते में 40000 भी शो कर रहा है।
झूठा सच @ रायपुर :- शराब कोचिया के होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत छोटे उरला मोड़ पास स्थित पप्पु मिनी होटल में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- कोनी पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों से लूट के मामले में छत्तीसगढ़ी एल्बम की सहायक कलाकार को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वाले उसके कार ड्राइवर को भी पकड़ा लिया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं, लूट में शामिल दो अन्य की तलाश चल रही है। गुस्र्वार को कोनी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता झारखंड के खैरादौहर नौरोडाबाजार जिला पलामू निवासी उमेश राम ने बताया कि तुर्काडीह पुल के पास कुछ लोगों ने उनके ट्रक को कार अड़ाकर रोक लिया।
झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:- डीआरजी, जिला बल,छसबल,आईटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।
झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग की सख्ती लगातार जारी है।पिछले दो महीनों में ऐसे 40 वाहनो को जप्त करते हुए वाहन मालिकों से करीब साढ़े नौ लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।बारिश के इस मौसम में नदी,नालों से रेत का उत्खनन प्रतिबंध है विभाग से अनुमति प्राप्त भंडारण केंद्रों से ही रेत की आपूर्ति की जा सकती है,ऐसे में अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई है।
झूठा सच @रायपुर:- नवागांव से नारा - टेकारी सड़क मार्ग पर करीबन 3 वर्षों के बाद एक बार फिर असामाजिक तत्व सक्रिय हो चले हैं। बीते 2 व 3 अगस्त की दरम्यानी रात दो युवाओं के साथ मारपीट व कथित लूटमार की घटना के बाद आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों सहित राहगीरों में दहशत व्याप्त हो गया है ।इस दशहत को दूर करने सतत् पेट्रोलिंग सहित लिप्त अज्ञात तत्वों का पहचान कर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग को ले आसपास के 5 पंचायतों के सरपंच ने मंदिरहसौद थाना प्रभारी सहित पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि तकरीबन 3 वर्ष पूर्व खासकर सूनसान पड़ने वाले नारा कालेज से टेकारी सड़क मार्ग पर कालेज से खम्हरिया ग्राम के बीच कोल्हान नाला के किनारे असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों को रोकने व मारपीट तथा लूटमार की घटनाये आये दिन होते रहते थी । इसी दरम्यान इस मार्ग में रात्रि समय एक युवक व उसके स्कूटी को जला देने व आरोपियों के पकड़े जाने के बाद आपराधिक गतिविधियां थम गया था । बीते कुछ दिनों से इस मार्ग में इन गतिविधियों में पुनः बढ़ावा होने व इसी दरम्यान यह घटना घटित होने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त होने की जानकारी दी गयी है ।
ग्राम पंचायत नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर , खम्हरिया के सरपंच ललिता पाटिल की ओर से प्रतिनिधि कौशिक पाटिल , डिघारी के सरपंच लक्ष्मी सारथी की ओर से प्रतिनिधि राजू सारथी ,पिपरह्ठा के सरपंच वीरसिग वर्मा व टेकारी के सरपंच नंदकुमार यादव ने संयुक्त रूप से किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ मंदिरहसौद थाना जा थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को व पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है. चंद्रा ने लिप्त तत्वों की पहचान कर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही के आश्वासन के साथ पुलिसिया पेट्रोलिंग का आश्वासन दिया है।
झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा मादक पदार्थ गांजा और शराब के अवैध तस्करी पर कार्यवाही के दिए निर्देशों एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर चौकी खरसिया प्रभारी उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा मुखबिर लगाकर सत्यम ढाबा बाय पास रोड़ पर शराब रेड कार्रवाई किया गया जिसमें अवैध बिक्री के लिये कार में शराब लेकर जा रहे आरोपी को देशी व अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है ।
झूठा सच @ रायपुर :- उरला पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो सोशल साईट इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले एक आरोपी अमन किरणापुरे निवासी उरला को आई.टी.एक्ट की धारा 67,67(ए) के तहत् गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से संबंधित अपराधों के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तहर की शिकायतें आमंत्रित की जाती हैं जिसकी समुचित जॉंच कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है।
इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना उरला के अपराध क्र. 70/22 धारा 67,67बी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया था। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम)अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में त्वरित करर्यवाही करते हुये उरला पुलिस ने आरोपी.अमन किरणापुरे को गिरफ्तार किया है।
झूठा सच @ रायपुर :- सेंट्रल जेल से एक बड़ी खबर आ रही है। जेल में बंद आर्म्स ऐक्ट के आरोपी पर बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि आम्र्स एक्ट के आरोपी कृष्णा तिवारी को इस हमले में गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम को सिविल लाइन इलाके में एक युवक के पास कट्टा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सायबर सेल ने कृष्णा तिवारी को सिविल लाईन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वो सिलतरा धरसींवा का रहने वाला हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा रखा हुआ था। पुलिस के दवारा आरोपी के खिलाफ 25 आम्स्र एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी को सेन्ट्रल जेल के बड़े जेल में रखा गया था |
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.