क्राइम पेट्रोल

शिकायत दर्ज के महज 3 घंटे बाद गुत्थी सुलझाने पर SP ने पुलिसकर्मियों को ‘‘स्मृति चिन्ह‘‘ देकर किया प्रोत्साहित

रायपुर @झूठा-सच न्यूज़ | राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में बीते दो महीने पहले अज्ञात चोरो ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखो के समान सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था | प्रार्थी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए मात्र 03 घंटे के भीतर ही प्रकरण में आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार किया था |पुलिसकर्मियों की सूझबुझ और त्वरित कार्यवाई को देखते हुए बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने उदयन बेहार नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह, थाना खम्हारडीह से सउनि. टीकम ठाकुर, प्र.आर. बच्चन लाल ठाकुर, आर. सबरूद्दीन खान, मुरली यादव एवं राज वर्मा  को ‘‘स्मृति चिन्ह’’ देकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | 
   

ये है पूरा मामला 

 

अपराध क्रमांक 205/22 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में तारीख 31.07.22-01.08.22 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो ने खम्हारडीह शक्ति नगर स्थित प्रार्थी उमेश देवांगन के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर टी.वी., बुफर एवं आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी योगेश यादव पिता द्वारिका यादव उम्र 18 साल निवासी शक्ति नगर, रफीक खान उर्फ भूरू पिता हबीब खान उम्र 21 साल निवासी शक्ति नगर थाना खम्हारडीह, और विधि के साथ संघर्षतरत 01 बालक को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की टी.वी., बूफर, सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम 19,500/- रूपये जुमला कीमती 1,67,300/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात् तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए मात्र 03 घंटे के भीतर ही प्रकरण में आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया | 

 

और भी

गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / बालोद :-  10 किलो गांजा के साथ कार सवार दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सहायता केन्द्र  और गुरूर पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी की कार्रवाई की. इस दौरान कार सवार दो लोग मिले। चेकिंग करने पर कार से गांजा जब्त की है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते दोनों के खिलाफ 20(ख) NDPS के तहत कार्यवाही किया है।बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

और भी

पुलिस ने 31 पौवा शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद:-  पटेवा पुलिस ने 31 पौवा शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.
 
जिस पर पुलिस की टीम एक्टिव है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चिरको पड़ाव रोड किनारे ग्राम चिरको निवासी टोकेश्वर उर्फ टोके पटेल शराब बिक्री कर रहा है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते 31 पौवा शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत 3200 रुपये है. वही आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी का नाम

टोकेश्वर उर्फ टोके पटेल पिता रघुनंदन पटेल उम्र 34 साल निवासी चिरको, थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)

 

और भी

बहू के हत्या के मामले में सास, ससुर और ननद गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / भिलाई :- शादी के पांच महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपित ससुराल वालों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को राधिका गायकवाड़ ने अपने ससुराल ग्राम पिटौरा में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया था। मृतका के मायके वालों के बयान में पता चला कि पांच महीने पहले ही उसकी शादी आरोपित पति टुमन लाल से हुई थी।

शादी के बाद से उसे दहेज के लिए काफी ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था। जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह किया था। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपित पति टुमन लाल (27), ससुर धरमदास उर्फ बंगू (55), सास दुरपति गायकवाड़ (42) और ननंद कुमारी ज्योति गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
और भी

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए बिलासपुर के पेट्रोल पंप संचालक

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर में पेट्रोल पंप संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। राजीव गांधी चौक निवासी राकेश तिवारी पेट्रोल पंप संचालक है। बुधवार रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने उन्हें कहा कि वह अपनी गाड़ी उनके पेट्रोल पंप भिजवा रहा है, जिसमें डीजल डलवाने के नाम पर उनके खाते में 30,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति का फोन आया । उसने अब बताया कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और फिलहाल उसे डीजल नहीं डलवाना है। इसलिए जो 30000 उसने ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किए थे वह उन्हें वापस कर दे। जब राकेश तिवारी ने अपना खाता चेक किया तो उन्हें दिखा कि उनके खाते में 40000 भी शो कर रहा है।

जिसके बाद एक बार फिर उसी व्यक्ति का फोन आया, जिस ने बताया कि उसके नौकर ने धोखे से खाते में 40000 डाल दिए थे, उसे भी वापस कर दे। राकेश तिवारी को लगा कि पहले 30000 भेजे गए थे और फिर नौकर ने गलती से 40000 डाल दिए है। यानी उस व्यक्ति को कुल 70,000 देने हैं। इसलिए उन्होंने गूगल पे के माध्यम से 70,000 लौटा दिए, लेकिन कुछ देर में ही उन्हें पता चल गया कि उनके साथ 70000 की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है। उनके खाते से 72,913 कट गए थे। हालांकि उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए रात में ही खाते को होल्ड कर दिया था, जिस कारण से शायद उनके पैसे खाते में वापस आ जाए। इधर उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और भी

पुलिस ने 5 लाख का गांजा किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बोराई पुलिस ने वाहन से 5 लाख का गांजा जब्त किया है. साथ ही इस कार्रवाई में 2 तस्कारों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिस पर नाकेबंदी की गई. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा से तस्करी कर ले जा रहे थे. आगे की कार्रवाई कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट सहित को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब और गांजा की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
और भी

शराब कोचिया के होटल में पुलिस ने छापामार की कार्रवाई , तीन गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  शराब कोचिया के होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत छोटे उरला मोड़ पास स्थित पप्पु मिनी होटल में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर ए.सी.सी.यू एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ कर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम फैजल खान, आशुतोष सिन्हा एवं नरेन्द्र धृतलहरे निवासी अभनुपर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा होटल में तलाशी के दौरान होटल में शराब रखा होना पाया गया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा होटल के बाहर खड़ी पोलो कार में भी शराब रखा होना बताया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 58 पौवा अंग्रेजी शराब, 81 पौवा देशी शराब, 18 बाॅटल बीयर कीमती लगभग 25,000/- रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की पोलो कार कीमती 4,00,000/- जुमला कीमती लगभग 4,25,000/- जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 312/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तारआरोपी

01. फैजल खान पिता नवाब खान उम्र 34 साल निवासी छोटे उरला थाना अभनुपर रायपुर ।

02. आशुतोष सिन्हा पिता नीलकंठ सिन्हा उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 4 अभनपुर रायपुर ।

03. नरेन्द्र धृतलहरे पिता धनेन्द्र धृतलहरे उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र 4 अभनपुर रायपुर।

कार्यवाही में ए.सी.सी.यू से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मोह. जमील , प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. टीकम साहू एवं थाना अभनपुर से सउनि दीपक साहू तथा आर. सनत पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और भी

लूट के मामले में छत्तीसगढ़ी एल्बम की सहायक कलाकार गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- कोनी पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों से लूट के मामले में छत्तीसगढ़ी एल्बम की सहायक कलाकार को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वाले उसके कार ड्राइवर को भी पकड़ा लिया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं, लूट में शामिल दो अन्य की तलाश चल रही है। गुस्र्वार को कोनी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता झारखंड के खैरादौहर नौरोडाबाजार जिला पलामू निवासी उमेश राम ने बताया कि तुर्काडीह पुल के पास कुछ लोगों ने उनके ट्रक को कार अड़ाकर रोक लिया।

इसके बाद उन्होंने खुद को खनिज अधिकारी बताते हुए बिल्टी और पांच हजार स्र्पये की मांग की। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर 21 हजार स्र्पये लूट लिए। इसके बाद दो और ट्रक ड्राइवरों से लूट की। इस दौरान उन्होंने मारपीट कर कोयले में मिलावट का आरोप लगाकर सेटिंग करने की बात कही। इस बारे में ट्रक मालिक से बात कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया। घटना की जानकारी होने पर ट्रक के मालिक ने लुटेरों से मोबाइल पर बात की और तुर्काडीह पुल के पास बुलाया। शुक्रवार की सुबह कार सवार कुछ लोग वहां पहुंचे। मौके पर ट्रक मालिक और उनके साथियों की भीड़ देखकर कार सवार भागने लगे।

ट्रक मालिक के साथियों ने उनका पीछा किया। इस पर युवक कार को कोनी थाना परिसर में छोड़कर भाग निकले। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार मालिक गायत्री पाटले से पूछताछ की। उसने बताया कि कार उनका ड्राइवर सिंगरौली निवासी शिवशंकर जायसवाल चलाता है। वह खुद छत्तीसगढ़ी एल्बम में काम करती है। आरोपित ड्राइवर रिवर व्यू कालोनी में छिपा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि गायत्री खुद को पुलिसकर्मी बताती है। उसने अपनी कार में पुलिस का मोनो लगाया था। वह लूट की घटना में सहयोग कर रही थी। इस पर पुलिस ने कार मालिक गायत्री पाटले को भी गिरफ्तार कर लिया।
और भी

मंदिर हसौद टोल नाका में पकड़े गए 2 गांजा तस्कर

झूठा सच @ रायपुर :- गांजा तस्करी करते 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में कुछ व्यक्ति उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को गांजा तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंदिर हसौद स्थित टोल नाका के आगे गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु नाकाबंदी पाईंट लगाया गया।

इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये कार वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा कार को रोकवाया गया। कार के अंदर 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम भूषण चंदेल एवं रोशन साहू निवासी कोहका भिलाई जिला दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 12 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार क्रमांक सी जी/04/डी पी/ 3900 कीमती 3,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 4,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 514/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. भूषण चंदेल पिता परदेशी राम चंदेल उम्र 25 साल निवासी कोहका भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।

02. रोशन साहू पिता नरोत्तम साहू उम्र 25 साल निवासी कोहका भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।
और भी

8 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:-  डीआरजी, जिला बल,छसबल,आईटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।


उक्त नक्सली सदस्या निम्न घटनाओं में शामिल रही-

1- दिनांक-04.03.2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।

2- दिनांक-11.11.2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।

3- दिनांक-21.05.2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना।

4- दिनांक-28.05.2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।

5- दिनांक-20.07.2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है |

 

और भी

शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- ड्राई डे पर पचपेड़ी क्षेत्र में खुलेआम महुआ शराब बेच रही महिला समेत छह लोगों को आबकारी अमले ने गिरफ्तार किया है। इनसे 147 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। आबकारी अमले ने चार लोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की है। वहीं, महिला और ग्रामीण को जमानत पर छोड़ा गया है।

आबकारी अमले को सूचना मिली कि ड्राई डे की वजह से महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। पचपेड़ी निवासी दिलीप मधुकर ने भारी मात्रा में शराब बना रखी है। वह इसे प्लास्टिक पाउच में भरकर बेच रहा है। इस पर उन्होंने सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी टीम ने आरोपित दिलीप मधुकर के ठिकाने पर दबिश देकर 67.5 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली। वहीं, गांव के माया सूर्यवंशी के ठिकाने पर दबिश देकर 4.5 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसके बाद टीम ने ग्राम सोनसरी में दबिश दी। गांव के कन्हैया गोंड के कब्जे से 5.5 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

वहीं, रामायण गोंड के कब्जे में 7.5 लीटर शराब मिली। कार्रवाई के दौरान अमले ने गांव के नाला के छुपाकर रखे 60 लीटर महुआ शराब और 500 किलोग्राम लहान को जब्त किया गया है। लहान को अमले ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। ग्राम धुर्वाकारी में रामखेलावन मेहर के कब्जे से 225 किलोग्राम लहान, मनीराम पटेल के कब्जे से 250 किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी अमले के आरक्षक राजेश यादव, कमलेश, प्रकाश सिंह मौजूद रहे।
और भी

खनिज विभाग ने वसूला साढ़े 9 लाख का जुर्माना

 झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग की सख्ती लगातार जारी है।पिछले दो महीनों में ऐसे 40 वाहनो को जप्त करते हुए वाहन मालिकों से करीब साढ़े नौ लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।बारिश के इस मौसम में नदी,नालों से रेत का उत्खनन प्रतिबंध है विभाग से अनुमति प्राप्त भंडारण केंद्रों से ही रेत की आपूर्ति की जा सकती है,ऐसे में अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई है।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले जून माह से विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई कर रही है अब तक की कार्रवाई में 40 ऐसे वाहन पकड़ में आए जो नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं जिन पर विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई कर करीब साढ़े नौ लाख की जुर्माना वसूल किया है इस कार्रवाई में अवैध भंडारण,क्षमता से अधिक रेत परिवहन किए जाने की भी कार्यवाही शामिल है।खनिज अधिकारी संदीप नायक के अनुसार बारिश के मौसम में नियमानुसार नदी नालों से रेत की निकासी प्रतिबंधित है बावजूद कई जगह से शिकायतें मिलने पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है।
 
विभाग की टीम राजस्व व पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है। नियम विरुद्ध रेत परिवहन किए जाने वाले वाहन मालिकों पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैं।जून माह से 8 अगस्त तक 40 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए अर्थदण्ड राशि रुपये 9 लाख 49 हजार नौ सौ पनचानवें रुपए जमा करवाया गया है।  नायक के अनुसार विभाग की यह कार्रवाई निरंतर जारी है जहां से भी शिकायतें मिल रही है विभाग फौरन कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में विभागीय टीम सघन भ्रमण कर अवैध उत्खनन व परिवहन पर नजरें रखी हुई।

आधी रात को विभाग की कार्रवाई,दो वाहन मालिको पर 78 हजार का जुर्माना

पिछले दिनों शिकायतें मिल रही थी कि भैयाथान से प्रतापपुर मार्ग पर कुछ वाहने रात के अंधेरों में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं जिसको विभाग ने संज्ञान में लेते हुए स्वयं खनिज अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम ने इस मार्ग पर जांच पड़ताल का दायरा बढ़ाया तो रविवार को दो ऐसे वाहन पकड़ में आए जो नियम विरुद्ध रेत का परिवहन कर रहे थे जिन पर कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी चेंद्रा के सुपुर्द किया गया और दोनों वाहन मालिको पर करीब 78000 रू. की अर्थदंड आरोपित किया गया है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने यह कार्रवाई आधी रात को की है।
और भी

असमाजिक तत्वों की सक्रियता के खिलाफ पंचायतों ने खोला मोर्चा, मंदिरहसौद थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 झूठा सच @रायपुर:-  नवागांव से नारा - टेकारी सड़क मार्ग पर करीबन 3 वर्षों के बाद एक बार फिर असामाजिक तत्व सक्रिय हो चले हैं। बीते 2 व 3 अगस्त की दरम्यानी रात दो युवाओं के साथ मारपीट व कथित लूटमार की घटना के बाद आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों सहित राहगीरों में दहशत व्याप्त हो गया है ।इस दशहत को दूर करने सतत् पेट्रोलिंग सहित लिप्त अज्ञात तत्वों का पहचान कर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग को ले आसपास के 5 पंचायतों के सरपंच ने मंदिरहसौद थाना प्रभारी सहित पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ।

ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि तकरीबन 3 वर्ष पूर्व खासकर सूनसान पड़ने वाले नारा कालेज से टेकारी सड़क मार्ग पर कालेज से खम्हरिया ग्राम के बीच कोल्हान नाला के किनारे असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों को रोकने व मारपीट तथा लूटमार की घटनाये आये दिन होते रहते थी । इसी दरम्यान इस मार्ग में रात्रि समय एक युवक व उसके स्कूटी को जला देने व आरोपियों के पकड़े जाने के बाद आपराधिक गतिविधियां थम गया था । बीते कुछ दिनों से इस मार्ग में इन गतिविधियों में पुनः बढ़ावा होने व इसी दरम्यान यह घटना घटित होने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त होने की जानकारी दी गयी है ।

ग्राम पंचायत नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर , खम्हरिया के सरपंच ललिता पाटिल की ओर से प्रतिनिधि कौशिक पाटिल , डिघारी के सरपंच लक्ष्मी सारथी की ओर से प्रतिनिधि राजू सारथी ,पिपरह्ठा के सरपंच वीरसिग वर्मा व टेकारी के सरपंच नंदकुमार यादव ने संयुक्त रूप से किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ मंदिरहसौद थाना जा थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को व पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है. चंद्रा ने लिप्त तत्वों की पहचान कर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही के आश्वासन के साथ पुलिसिया पेट्रोलिंग का आश्वासन दिया है।

 

और भी

2 शराब तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :- पुलिस की कार्रवाई में 2 शराब तस्कर पकड़े गए है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था.

वैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी कड़ी में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरतिया भाटा चौक के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के लिए रखा है. जिस पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, और आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। नाम पता पूछने पर तस्कर ने अपना नाम खुबलाल चौहान पिता पेशराम चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन संतपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया।

वही एक व्यक्ति उड़ीसा से सरायपाली अवैध महुआ शराब लेकर आ रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। नाम पता पुछने पर अपना नाम मंगल सिंह सिदार पिता परम सिंह सिदार उम्र 50 वर्ष जाति गोड साकीन ग्राम नरसिंहपारा थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई है |
और भी

शराब की तस्करी करता युवक गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा मादक पदार्थ गांजा और शराब के अवैध तस्करी पर कार्यवाही के दिए निर्देशों एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर चौकी खरसिया प्रभारी उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा मुखबिर लगाकर सत्यम ढाबा बाय पास रोड़ पर शराब रेड कार्रवाई किया गया जिसमें अवैध बिक्री के लिये कार में शराब लेकर जा रहे आरोपी को देशी व अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है ।

जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध बिक्री के लिये भारी मात्रा में शराब लेकर मारुति कार में बायपास की ओर निकला है, तत्काल चौकी प्रभारी अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, आरक्षक भूपेंद्र राठौर और मुकेश यादव के साथ सत्यम ढाबा के पास बायपास रोड़ में मुखबिर के बताये वाहन को घेराबंदी कर पकड़े । वाहन का चालक प्रमोद सिंह पिता जीवन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी चांदमारी रायगढ़ को शराब रेड कार्यवाही की जानकारी देकर चौकी प्रभारी वाहन को चेक किये ।

वाहन के अंदर 99 पाव देशी प्लेन, 96 पाव अंग्रेजी गोवा स्पेशल तथा 18 बोतल अंग्रेजी गोल्डन गोवा मिला । भारी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में कोई कागजात नहीं होने पर अवैध बिक्री की पूर्ण आशंका पर आरोपी प्रमोद सिंह के कब्जे से करीब 48 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब करीब 26,400 और परिवहन में प्रयुक्त मारुति रिट्ज कार CG 13 C-8565 कीमत करीब दो लाख कुल 2,26,400 की मशरूका आरोपी से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी खरसिया में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा तथा परिवहन में प्रयुक्त मारुति कार को राजसात की कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन जिलाधीश रायगढ़ को भेजा जावेगा ।
और भी

इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो डालने वाला युवक गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  उरला पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो सोशल साईट इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले एक आरोपी अमन किरणापुरे निवासी उरला को आई.टी.एक्ट की धारा 67,67(ए) के तहत् गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से संबंधित अपराधों के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तहर की शिकायतें आमंत्रित की जाती हैं जिसकी समुचित जॉंच कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है।

इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना उरला के अपराध क्र. 70/22 धारा 67,67बी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया था। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम)अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में त्वरित करर्यवाही करते हुये उरला पुलिस ने आरोपी.अमन किरणापुरे को गिरफ्तार किया है।

 
पूछताछ पर आरोपियों आरोपी ने बताया कि दिनॉक 01.05.2021 को उसने अपने एण्ड्राईड मोबाईल के जरिये इंस्टाग्राम अकाउंट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। जिसकी परिणति जेल जाने की हुई। यह प्रकरण ऐसे लोगों के लिये सबक है जो कि अपने मोबाईल एवं अन्य तकनीकी साधनों से विभिन्न सोशल साईट जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इन्टाग्राम शेयर चैट, यू-ट्यूब, टिक टॉंक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील सामाग्री अथवा धार्मिक एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को प्रभावित करने वाले अवांछित सामाग्री का आदान प्रदान करते है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-

01.अमन किरणापुरे पिता राजू किरणापुरे उम्र 19 साल पता-मुण्डीपारा (एमआईडीसी) सरकारी कुॅआ के पास गोंदिया महाराष्ट्र हॉल पता- डॉ राजेन्द्र नगर जे.के. मोबाईल दुकान के पास उरला रायपुर।
और भी

सेंट्रल जेल में कैदी ने दूसरी कैदी पर किया ब्लेड से हमला

 झूठा सच @ रायपुर :-  सेंट्रल जेल से एक बड़ी खबर आ रही है। जेल में बंद आर्म्स ऐक्ट के आरोपी पर बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि आम्र्स एक्ट के आरोपी कृष्णा तिवारी को इस हमले में गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम को सिविल लाइन इलाके में एक युवक के पास कट्टा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सायबर सेल ने कृष्णा तिवारी को सिविल लाईन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वो सिलतरा धरसींवा का रहने वाला हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा रखा हुआ था। पुलिस के दवारा आरोपी के खिलाफ 25 आम्स्र एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी को सेन्ट्रल जेल के बड़े जेल में रखा गया था |

और भी

4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

बांदा :- बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम फरीद (22) नामक युवक ने पड़ोस में रहने वाली चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना से पहले बच्ची अपने मकान के दरवाजे के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
और भी