क्राइम पेट्रोल
मंदिर हसौद में हुए लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार
लूट के बाद युवक की हत्या: बदमाशों ने रास्ते में रोककर मारा चाकू, 4 आरोपी गिरफ्तार
झूठा-सच @ - रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक्सप्रेस वे इलाके में युवक कि हत्या करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए बदमाश पहले चोरी जैसी छोटी-मोटी वारदातों में जेल भी जा चुके हैं । अब इन बदमाशों के हौसले इतने बढ़े की लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक शख्स की जान ले ली।
बीते शुक्रवार की रात एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले युवक दुखित राम यादव को 4 बदमाशों ने घेर कर लूटा और चाकू मारकर उस पर जानलेवा हमला किया। इलाज के दौरान दुखित राम की मौत हो गई। दुखित एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में चौकीदार का काम करता था। एक्सप्रेस वे रोड पर उसके साथ यह वारदात घटी थी।
हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांचा गया । एक पुराने बदमाश अजय मोंगराज की पहचान हुई। अजय इससे पहले चोरी की वारदातों में जेल भी जा चुका है। तेलीबांधा इलाके में रहने वाला अजय अपने घर में ही छिपा बैठा था । इसे पुलिस ने दबोच लिया अजय ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । उसके 3 साथी घटना के बाद से ही ओडिशा में जा कर छिपे हुए हैं।
पुलिस की एक टीम ओडिशा रवाना हुई । वहां से भावेश यादव, नंदू सोना, चेतन निषाद को पकड़ा गया। इसके बाद इन बदमाशों ने वारदात की पूरी सच्चाई पुलिस के सामने बयान की । चारों युवकों ने बताया कि शुक्रवार की रात सुनसान जगह पर बैठकर यह शराब की पार्टी कर रहे थे।
पार्टी करते हुए युवकों को सोचा कि रास्ते से गुजरने वाले किसी राहगीर को लूटकर अपनी जेब भर लेंगे। इतने में वहां से दुखित राम गुजर रहा था । इन लड़कों ने दुखित राम के पास से उसका कैश और मोबाइल लूटा, छीना झपटी के दौरान बदमाशों ने दुखित पर चाकू से कई वार कर दिए और भाग गए थे । तब कुछ राहगीरों की मदद से यह मामला पुलिस की जानकारी में आया और अब इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुजुर्ग का कत्ल: पूजा कराने के बहाने ले गए, पीट-पीटकर हत्या की; 10 आरोपी गिरफ्तार

ATM की अदला-बदली कर ठगी करने वाले आरोपियों गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / अंबिकापुर :- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे सरगुजा पुलिस के ऑपरेशन ‘साइबर क्लीन’ को लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एटीएम बूथ पर ATM की अदला बदली कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और सरगुजा जिला पुलिस की विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहनों में विभिन्न राज्यों में सशस्त्र घूम-घूमकर ATM बूथ को निशाना बनाते थे. अब तक ये गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में 100 से घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं. वहीं अंबिकपुर के 8 प्रकरणों सहित सरगुजा रेंज के लगभग 20 से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए बिहार से 4 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जब्त गांजे का नष्टीकरण कल किया जायेगा
झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :- एन.डी.पी.ए एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा गांजा के नष्टीकरण हेतु गठित आबकारी विभाग की समिति द्वारा गांजा नष्टीकरण हेतु 08 जुलाई 2022 की तिथि नियत की गई है। माननीय न्यायालय रायपुर (एन.डी.पी.एस.) द्वारा निराकृत प्रकरणों में जप्त गांजा के नष्टीकरण के लिए ग्राम पंचायत मजरकट्टा में स्थित पैरी नदी पानी टंकी के पास खसरा न.2 में स्थित ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित शासकीय भूमि का चयन किया गया है। चयनित स्थल पर समिति के सदस्यों के समक्ष नष्टीकरण की कार्यवाही विभागीय अमले द्वारा 8 जुलाई को समक्ष पंचनामा की जायेगी।
ऑनलाइन हथियार मंगवाने वाले के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:- धमतरी जिले में ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनची चाकू मंगवाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसके तहत पुलिस ने कार्रवाई कर अलग-अलग डिजाइन के करीब 150 चाकू-छुरी जब्त किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनची चाकू मंगवाले वालों की सूची बनाई। फिर घर-घर में दबिश देकर अलग-अलग डिजाइन के कुल 150 चाकू-छुरी बरामद किया गया। ये सभी चाकू फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का हवाला देते हुए सभी चाकू धारकों को सख्त समझाइश दी है।
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर महिला को लूटने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:- हेमूनगर में रहने वाले तांत्रिक ने 14 साल पहले महिला को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने महिला का उसके पति से तलाक करा दिया। बाद में ढोंगी और महिला साथ रहने लगें। उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर महिला भाग निकली। उसने दो महीने पहले घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर जिले में रहने वाली महिला ने दो महीने पहले तोरवा थाने में दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि 14 साल पहले वह सिविल लाइन क्षेत्र में रहती थी। इस दौरान उसके पति को नशे की लत लग गई। इस बीच मायके वालों ने तंत्र-मंत्र से नशा छुड़ाने की बात कहते हुए हेमूनगर में रहने वाले ढोंगी नागेश चंद्र महौत(45) से मिलाया। मायके वालों के कहने पर वह सितंबर 2009 को ढोंगी के घर गई। वहां पर ढोंगी ने स्र्माल में नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से दुष्कर्म किया। बाद में वह महिला को बार-बार घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था। तीन महीने बाद ही उसने महिला का पति से तलाक करा दिया।
1 जुलाई को जब्त गांजा का नष्टीकरण
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / भिलाई :- एक्टिवा से शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से पांच पेटी गोवा शराब जब्त किया गया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जामुल थाना प्रभारी एम याकूब मेनन के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर ग्राम ढौर के कच्ची सड़क से एक्टिवा (सीजी 07 सीडी 3447) से शराब तस्कर कर रहे बजरंगपारा कोहका निवासी भूपेन्द्र कुमार सोनी (40) और एकता चौक लोहिया रोड रंजन सिंह (26) को पकड़ा गया।
छत्तीसगढ़ : दिल्ली का गांजा तस्कर रायपुर में पकड़ाया
डीआरजी जवानों ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:- नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में बुधवार की सुबह डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। टीम को ग्राम बेचा, हितुलवाड़, कावानार, ब्रेहबेडा तक जाना था। टीम जब डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्चिंग करते हुये बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रही थी तभी हितुलवाड़ के जंगल में कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
गांजा तस्करी को रोकने रायपुर पुलिस ने बस स्टैंड में की चेकिंग
झूठा सच @ रायपुर :- अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले बसों के माध्यम से गांजा तस्करी करने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के रायपुर आने के संबंध में रायपुर पुलिस को सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस को भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों/जिलों से आने वाले बसों की चेकिंग करने के साथ ही बस में सवार संदिग्ध यात्रियों की भी चेकिंग करने निर्देशित किया गया।
लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप
नशे में धुत्त बेटे ने मां को ही बनाया हवास का शिकार
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे 9 महीने तक कोख में रखा, पैदा किया और फिर संघर्षों से साथ पाला-पोसा। बड़ा होकर उसने ही ऐसा गंदा काम किया कि समाज शर्मशार हो गया। नशे में धुत्त बेटे ने अपने ही मां की इज्जत लूट ली। मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस घटना से पूरा गांव उद्वेलित है। मां ने दुष्कर्मी बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
खरोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल की रात ग्राम कोसरंगी में रहने वाला युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। घर पर उसकी मां थी। उसकी बहनें पड़ोस में गई हुई थीं। नशे में मदहोश युवक की मां पर ही नीयत बिगड़ गई। पहले तो मां को कुछ समझ में नहीं आया कि बेटा करना क्या चाहता है, लेकिन जब वह हद पार करने लगा तब महिला ने 'मां' होने की दुहाई दी। अपनी कोख पर नौ महीने पालने की बात याद दिलाई, लेकिन नशे में धुत्त बेटे ने एक न सुनी और अपनी मां से ही दुष्कर्म किया।
फर्जी रॉयल्टी छपवाकर किया रेत का अवैध उत्खनन
झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- जिले के मगरलोड तहसील में स्वीकृत सरगी रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी के जरिए रेत की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अनुज्ञप्तिधारक द्वारा शिकायत किए जाने पर खनिज निरीक्षक ने चार आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर मगरलोड थाने में दर्ज कराई है।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:- कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ स्थित कोशल लस्सी सेंटर में बीती रात 8:30 बजे दो युवक लस्सी सेंटर में आकर बर्फ मांगे नहीं देने पर आरोपित युवक साकाल एवं राजू श्रीवास दुकान के संचालक पर चाकू से हमला कर दिये। घटना के तत्काल बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । दोनों को आज हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। घटना के संबंध में थाना कोतवाली में बाजीनपाली किराये मकान में रहने वाले सचिन प्रधान (25 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ रायगढ़ में अपने दोस्त अक्षय सराफ (25 साल) के साथ दुकान चलाता है। रात्रि लस्सी दुकान में साकाल एवं राजू श्रीवास नाम के दो लड़के आकर बर्फ मांगे जिसे बर्फ नहीं है कहने पर "तुम हमें नहीं जानते हो" कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर साकाल अक्षय को पकड़ा और राजू श्रीवास हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अक्षय सराफ के गले एवं पीठ पर कई बार मारकर चोट पहुंचाया।
शादी कार्यक्रम में खाने पीने की चीजों को लेकर हुआ विवाद
झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के अपने ही परिवार की शादी में एक युवक को मनपसंद खाना नहीं मिलने पर उसने अपने दादा और चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना तेज़ था कि दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज़ के लिए अस्पताल में दाख़िल कराया गया है। ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के थाना तेलीबांधा का बताया जा रहा है।