अमिताभ बच्चन ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट का किया खुलासा
01-Mar-2025 3:33:23 pm
1541
- बताई ट्वीट Time To GO के पीछे की असली सच्चाई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से वो चर्चा में आ गए थे. वहीं, अब महानायक ने अपने क्रिप्टिक ट्वीट पर चुप्पी तोड़ते हुए रिटायरमेंट की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने रिटायरमेंट की अफवाहों के बारे में बात किया है और अपने ट्वीट्स के पीछे की असली सच्चाई भी बता दी है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अब जाने का समय आ गया है.’ उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया था. पोस्ट को देखने के बाद लोग ये कयास लगा रहे थे कि बिग बी फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं. उनके फैंस भी इससे सदमे में आ गए थे.
अफवाहों पर लगाया विराम
अब हाल ही में केबीसी के लेटेस्ट प्रोमो में बिग बी इन अफवाहों रिएक्ट करते नजर आए. शो के दौरान ऑडियंस में से उनके एक फैन ने उनके क्रिप्टिक ट्वीट्स के बारे में पूछ लिया. इस पर बिग बी अपने अंदाज में जवाब देते नजर आए और हंसते हुए कहा कि शोले में एक लाइन थी, ‘अब जाने का समय आ गया है. इसमें क्या गलत है?’
इस पर फैंस ने पूछा, ‘आप कहां जा रहे हैं. आप कहीं नहीं जा सकते हैं.’ इस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हंसते हुए कहा, ‘अरे भाई साहब मेरे काम पर जाने का समय हो गया है. आप लोग क्या समझ रहे हैं. शूटिंग से घर जाने में 1-2 बज जाते हैं. मैं लिख रहा था और लिखते-लिखते सो गया. वो बस इतना ही पोस्ट कर पाया कि अब जाने का समय आ गया है.’