बिग बॉस के सेट पर सारा अली खान ने सलमान खान के किया जबरदस्त डांस
फिल्म 'सत्यमेव जयते' फेम अभिनेत्री आयशा शर्मा बड़े पर्दे पर कम ही नजर आई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कहर ढाती रहती हैं। आयशा असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती हैं। इस बार उन्होंने ओपन कोट में फोटोशूट कराया है। उनका यह लुक फैन्स के होश उड़ाने के लिए काफी है आयशा ने मस्टर्ड कलर का रफल्ड कोट पहना हुआ है, जो कि फ्रंट ओपन है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए।
Get READYY for A Rockstar @ThisIsDSP Sizzling Mass Musical ????????
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 1, 2021
Queen @Samanthaprabhu2 killing it with Icon Star @alluarjun ???? pic.twitter.com/qLVVH1ZGKQ
झूठा सच @ रायपुर /मुंबई :- हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का आज हर कोई दीवाना है, सपना ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। बीते साल सपना ने गुपचुप शादी और बच्चे को जन्म देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर सपना काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन नई नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है।
हाल ही में सपना ने वीडियो शेयर किया है जिसमे वो पिंक स्वेटशर्ट पहने हुए है और बोट में मस्ती करती नजर आ रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने नीरज श्रीधर का 'हवा में उड़ती जाए' गाना लगाया है। सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "Darling shine. that's all। वीडियो के बाद सपना ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमे मे बोट पर बैठकर अलग अलग पोज दे रही हैं।
बॉलीवुड में भी एक बार फिर से कोविड का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में दिग्ग अभिनेता कमल हासन के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। वहीं अब काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं।इस बात की जानकारी खुद तनीषा मुखर्जी ने दी है। तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'सभी को हाय, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और जरूरत के मुताबिक आईसोलेटेड रहूंगी।' तनीषा की ये स्टोरी देख उनके फैंस भी खासे परेशान हो गए हैं। सभी लोग तनीषा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सीरियल 'उतरन' में अपने 'इच्छा' के किरदार से टीना ने लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है। आज इस मशहूर एक्ट्रेस का जन्मदिन है। 27 नवंबर को टीना अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस महादेव भोले बाबा की शरण में पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
सेलिब्रिटी जोड़ी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इन दिनों लव सिटी पेरिस में हैं। कपल ने कुछ दिन पहले ही इस ट्रिप से अपनी तस्वीरें शेयर की थी। वहीं अब कपल ने एक-दूजे संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कपल ने अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया। सामने आईं तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.