धान का कटोरा

महिला रक्षा टीम ने छात्र-छात्राओं को सिखाया आत्म सुरक्षा के गुर

दुर्ग। जिले में चलाएं जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत महिला रक्षा टीम दुर्ग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर नशा का उपयोग करने से होने वाली क्षति ,दुर्घटना के संबंध में एवं नशा करने से मुक्त होने के बारे में जानकारी दी जाकर, छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं उपस्थित अन्य स्टाफ को जागरुक किया गया।
साथ ही साथ महिला संबंधित अपराध, सायबर संबंधित अपराध एवं छात्राओं को छेड़छाड़ संबंधी अपराध तथा पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई अभिव्यक्ति के बारे में बताया जाकर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराया गया , छात्र-छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर *112* 9479192099* की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं *1930* इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया।
अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें सामान जैसे - पेन , बैग,मोबाइल ,पानी की बॉटल, चाबी एवं हेयर पिन से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं इसके संबंध में आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए ,जिसमें दुर्ग जिले के *आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल श्रीराम चौक खुर्सीपार, आत्मानंद पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल खुर्सीपार, आत्मानंद स्कूल छावनी कैंप 1, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जॉन 2 खुर्सीपार, निर्मला रानी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुर्सीपार*, कार्यक्रम को सफल बनाने में नशा मुक्ति केंद्र कल्याणी संस्था एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image