झूठा-सच

मैं इस्तीफा दे दूंगा ! - भूपेश....पूरी खबर, झूठा-सच

 

    • कांग्रेस की अंतर्कलह ने हाईकमान को मुश्किल में डाला 
    • सीएम कल होंगे  दिल्ली रवाना 

झूठा-सच@वर्षा यादव।रायपुर. मैं इस्तीफा दे दूंगा यह कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब वह दिल्ली से लौटे तो उनकी जुबान पर यही जवाब था की जब आलाकमान बोलेंगे मैं इस्तीफा दे दूंगा ! और यहां पर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया था। हालांकि इसके बाद आज 24 घंटे भी वह रायपुर में नहीं रह पाए थे और पुनः हाईकमान राहुल गांधी का बुलावा दूसरी बार उनके लिए आ गया और शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

वहां पर 3:00 बजे उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अभी भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं कहीं ना कहीं कांग्रेस की अंतरकलह इस बात को उजागर करती है और टी.एस.सिंहदेव को कहीं ना कहीं समझौता या उन्हें एडजस्ट किए जाने की बात अब आलाकमान कर सकती हैं। अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ के इतिहास में उप-मुख्यमंत्री का दो बार पूर्व में भी प्रयोग किया जा चुका है जो सफल रहा है, तो ऐसे में टी.एस सिंहदेव को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो नि:संदेह कहीं ना कहीं यह बात रहेगी कि उन्हें एडजस्ट किया गया है, और बाबा को अब बरगलाना या किसी तरह से आश्वासन देना हाईकमान के बस की भी बात नहीं है। 

बता दें कि जिस तरह से  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव (बाबा) ने मानसून सत्र के बाद अपने रवैया को कड़ा रुख अख्तियार किया है, ठीक उसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है,भले ही हाईकमान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ना बदले लेकिन उप-मुख्यमंत्री तो बना ही सकता हैं !

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image