VIDEO : हायर सेकेंडरी के साथ अब ITI का डिप्लोमा भी मिलेगा
17-Sep-2021 5:57:14 pm
892
झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए बारहवी के साथ ही ITI का डिप्लोमा देने का निर्णय लेते हुए व्यावसायिक पाठ्यक्रम को भी स्कूल में आरंभ कर दिया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गृह क्षेत्र पाटन के आत्मानंद स्कूल से करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया गया है, रोज़गारउन्मुखी शिक्षा की दिशा में ये हमारी सरकार पहल कर रही है, इससे बच्चो को शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा ताकि कम समय में ही रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।