VIDEO : अब एक नई परंपरा की शुरुआत, श्रमदान से शुरू होगा जोन -2 का विकास कार्य
नगर पालिक निगम ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने आज अपने शहीद हेमू कालाणी वार्ड से एक नई परंपरा की शुरूआत की है जिसमें उन्होंने हर विकास कार्य की शुरुआत श्रम दान कर करने का निर्णय लिया है । आज उन्होंने वार्ड नागरिकों की 25 वर्षों से उद्यान की लंबित मांग को पूरा करते हुये जहां कूड़ादान हुआ करता था उसे बच्चों के लिये साढ़े 12 लाख की राशि से विकसित गार्डन बनाने वाले कार्य पर श्रम दान कर कार्य की शुरुआत करायी ।
झूठा सच @ रायपुर :-