VIDEO : धर्मांतरण मामले को लेकर भाजपा का उग्र प्रदर्शन
झूठा सच @ रायपुर :- भाजपा ने प्रदेश में बढ़ा रहें आंदोलन को लेकर उग्र आंदोलन किया राजधानी के16 मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया आंदोलन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट लगा कर नाके बंदी की हुई थी कई जगह पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमा - झपटी हुई भाजपा के इस अंदोलन में बृजमोहन अग्रवाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज सीएम हाउस का घेराव किया। इस दौरान सभा नेताओं एवं कार्यकताओं ने गिरफ्तारी दी. बता दें कि धर्मान्तरण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार आंदोलन चला रही है। भाजयुमो के 3 नेता सेंट्रल जेल में बंद हैं। एक सप्ताह पहले जेल में बंद कार्यकर्ताओँ से मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहुंचे थे।