झूठा-सच

असम में उपचुनाव को लेकर विकास उपाध्याय ने ली बैठक

  • प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक को संबोधित किया
झूठा सच @ रायपुर /असम, गुहावटी:- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय आज असम में तमाम कांग्रेस नेताओं की परेड लेते हुए बैठक में साफ तौर पर कहा कि आगामी महीनों में होने वाले उप चुनाव में छः के छः सीट कांग्रेस के पक्ष में चाहिए। राहुल जी को भंवर जितेंद्र सिंह को हमें प्रमाण देना है कि असम कांग्रेस अभी थका नहीं है, साथ ही उन्हाेंने असम के ही नेताओं को यह जिम्मेदारी देते हुए कहा इन विधानसभाओं में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा आप ही लोगों को तय करना है। शर्त इतना है कि उस व्यक्ति में पूरी तरह से कांग्रेस का खून मौजूद हो। हमें ऐसे व्यक्तियों से दूर रहने की जरूरत है जो लालच में अपनी मातृ पार्टी को छोड़ने एक मिनट भी विलंब नहीं करते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर का नहीं हो सकता, वह दूसरे का कभी नहीं हो सकता। ऐसे लोग बाजारू वस्तुओं के समतुल्य हैं,जो अपना ईमान बेच देते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय अपने साथी प्रभारी सचिव राज शाठे के साथ असम में आगामी महीनों में होने वाले 6 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर असम के नेताओं की आज बैठक ली । इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सम्मलित होने वाले थे। परंतु स्वास्थ्यगत कारणों से उनका अनाचक असम आना स्थगित हो गया। इसके बावजूद वे विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से असम के तमाम पदाधिकारी और विधायकों को संबोधित कर कहा, अब समय लोकतंत्र को बचाने का है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी मजबूत विपक्ष को कमजोर करने लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को अपने पार्टी में सम्मलित कर रही है, इसे समझने और समझाने की जरूरत है। हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कांग्रेस के वे विधायक भी जिम्मेदार हैं, जो सिर्फ पद लालसा के कारण अपनी मातृ पार्टी को छोड़ भाजपा में सम्मलित हुए हैं। इसलिए यह बहुत जरुरी है कि इस उपचुनाव को जीतने के लिए ऐसे प्रत्याशियों की तलाश होनी चाहिए, जो अपने घर के सदस्य की तरह कांग्रेस का हो। जिसमें किसी तरह का महत्वाकांक्षा न हो, इसलिए की व्यक्ति में यदि प्रतिभा है तो उसका लाभ निश्चित रूप से खुद की पार्टी कांग्रेस में ही मिलेगा। 

विकास उपाध्याय एवं राज शाठे प्रभारी महासचिव की अनुपस्थिति में उपचुनाव के पूरे दायित्व को निर्वहन करते हुए तमाम उन महत्वपूर्ण कांग्रेस नेताओं की बैठक ली है, जो इन 6 विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने नाकेबंदी करेंगे। प्रभारी सचिव द्वय ने कहा असम में आज भाजपा के मुख्यमंत्री जिस तरह से आतंक के पर्याय बनकर पूरे असम को अपने गिरफ्त में ले लिया है, उससे असम की जनता को मुक्त कराना है। कांग्रेस  नेताओं की आज स्थिति यह है कि उन्हें शासन-प्रशासन के दम पर धमकाया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी इस बात को पहले ही बोल चुके हैं कि जिन्हें डर है वह व्यक्ति पार्टी में नहीं रह सकता, लोकतंत्र को बचाये रखने लोगों के बीच हमें जाना पड़ेगा। जब तक मतदाताओं को इस बात का अहसास नहीं होगा कि जिन्हें वे कुछ माह पूर्व अपना बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा भेजा था, उन्होंने खुद को ही नहीं बल्कि उन आम जनता को भी बेच दिया है।इस बात को ही हम लोगों के बीच पहुंचा दिए तो जीत निश्चित है।आज की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा, नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सेकिया, उपनेता प्रतिपक्ष रोकीबुल हुसैन के साथ ही तीनों कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी, जाकिर सिकदार, कामाल्ख्ये एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष उपस्थित रहे।प्रभारी द्वय आज कुछ विधानसभा में दौरा भी कर जनता की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image