विधायक प्रकाश नायक ने परिवार के साथ की माँ जगदम्बे की आराधना
15-Oct-2021 3:35:45 pm
973
- विधायक प्रकाश नायक महाआरती में हुए शामिल,क्षेत्र की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
रायगढ़/सत्यजीत घोष :- शारदीय क्वांर नवरात्रि के नवमीं को रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक अपनी धर्मपत्नी सुषमा नायक व भाई जिला पंचायत सदस्य कैलाश शक्राजीत नायक के साथ सरिया के विभिन्न स्थानों पर आयोजित दुर्गा पंडालों में माँ जगदम्बे की विधिवत पूजा अर्चना व आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख-शांति समृद्धि व कोरोना से बचाव के लिए प्रार्थना की। विधायक प्रकाश नायक सरिया में आयोजित दुर्गा पंडालों में माता के दर्शन के लिए गुरुवार शाम को पहुँचे थे।यहाँ वें अपने परिवार के साथ दुर्गा पंडालों में माता की विशेष रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता के खुशहाली के लिए दुआ माँगी।इसके पूर्व विधायक ने पुसौर क्षेत्र के ग्राम मल्दा,बड़े हल्दी,कोड़पाली तथा सरिया क्षेत्र के ग्राम बोन्दा,कटंगपाली,साल्हेओना,बिलाईगढ़,गोबरसिंघा,पंचधार सहित आसपास के कई गाँव में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए।इस दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव,युवा नेता किरण पंडा सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।