झूठा-सच

खमतराई में दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में मची हडकंप

 रायपुर:-  खमतराई में आज सुबह दो अलग-अलग इलाके में दो युवकों की लाश मिली। पुलिस इन दोनों मामलों में ह्त्या की आशंका जताया जा रहा है। शहर में एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया और उसकी अगली सुबह दिल दहला देने वाले मामले सामने आये है। खमतराई थाना क्षेत्र के दो इलाकों में युवकों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले में जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाश शिवानंद नगर नीम डवरी तालाब के पास मिला है इसकी शिनाख्त की जा रही है। वही दूसरी लाश सेंधवार तालाब खमतराई के पास मिली है इस लाश की शिनाख्त हो चुकी है मृतक का नाम कोमल साहू उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है।पुलिस ने एक मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ आकर रही है। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में जल्दी ही पुलिस खुलासे करने वाली है।

Leave Your Comment

Click to reload image