IPL 2025 : KKR को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान
22-Mar-2025 2:32:01 pm
1322
मुंबई। IPL 2025 में शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है! कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड के किंग खान टीम को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंच गए हैं। उनके आने से फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
KKR का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से है, और खबरों के मुताबिक, शाहरुख खुद स्टेडियम में मौजूद रहकर टीम का हौसला बढ़ाएंगे। उनकी मौजूदगी हमेशा टीम के लिए मोटिवेशन का काम करती है।
शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे तो एयरपोर्ट पर फैन्स की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह KKR के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान हर साल KKR के मैचों में नजर आते हैं, और जब भी वह स्टेडियम में होते हैं, टीम का जोश दोगुना हो जाता है। फैन्स को उम्मीद है कि इस बार भी उनकी मौजूदगी टीम के लिए लकी साबित होगी।