Kesari Chapter 2 का प्रोमो हुआ जारी
22-Mar-2025 2:40:22 pm
1260
- सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी फिल्म...
एक्टर अक्षय कुमार की साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ का अब जल्द ही सीक्वल आने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं, अब मेकर्स ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ का प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस प्रोमो में फिल्म की छोटी सी झलक भी दिख रही है. एक्टर ने फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए इसके टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
बता दें कि प्रोमो में लिखा है कि साहस को दिखाती एक क्रांति. केसरी चैप्टर 2. वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कुछ लड़ाईयां हथियारों से नहीं जीती जातीं. केसरी चैप्टर 2 का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा और 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी’
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का प्रोमो को देखने से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित होगा. खबरें ये भी चल रही है कि सीक्वल में 1919 के नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की लड़ाई को दिखाया जा सकता है.
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.