फटा-फट खबरें

31 अक्टूबर तक बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

झूठा सच @ रायपुर/जगदलपुर:-  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ़ खुबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत समस्त च्वाइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे अभियान की तिथि 30 सितम्बर तक थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। वे अपना राशनकार्ड, आधारकार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ जा कर अपने क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं योजना का लाभ पाएं। इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार परपंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न च्वॉईस सेंटरों में अपना पंजीयन कराया है, वे उसी च्वॉईस सेंटर से अपना राशनकार्ड, आधारकार्ड एवं च्वॉईस सेंटर द्वारा हितग्राही को भेजे गये मैसेज दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पी.वी.सी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें। जिला नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने बचे हुए हितग्राहियो से अपील है वे अपने संबंधित क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरो ंमें जाकर आयुष्मान कार्ड 31 अक्टूबर 2021 तक जरूर बनवाये। जिसके अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशनकार्डधारी परिवारो को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशनकार्डधारी परिवारोें को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाती है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image