व्यापम की साइट ठप, सर्वर डाउन से अभ्यर्थी परेशान
झूठा सच @ रायपुर:- पिछले 6 दिनों से व्यापम की साइट ठप है, जिसके चलते अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि संपरीक्षक के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी, सर्वर में आ रही समस्या के चलते इसे 25 नवंबर कर दिया गया था। पर वेब साइट जस की तस है। बल्कि बुधवार को तो साइट ओपन तक नहीं हो रही। अभ्यर्थी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर 6 दिनों से यही कर रहे। हेल्प लाइन नम्बर में 1 बंद है दूसरा कोई रिसीव नहीं कर रहा। 2 दिन बढ़ाया गया समय लगता है ऐसे ही निकल जाएगा।