पत्रकार अधिमान्यता कार्ड की नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ
झूठा सच @ रायपुर :- वर्ष 2021 के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमानयता कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट में जा कर पिछले वर्ष 2021 का कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डाल के लॉगिन करने के उपरांत अनुशंसा पत्र डाउनलोड कर, संपादक से पत्र में अनुशंसा उपरांत पिछले वर्ष के कार्ड की कॉपी और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर फाइनल सबमिट करें। http://jansampark.cg.gov.in/ संलग्न स्लाइड मे आवेदन प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया है।