फटा-फट खबरें

जगदलपुर में विभिन्न पदों हेतु 06 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प

झूठा सच @ रायपुर /कोण्डागांव :-  कार्यालय प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार बजाज आलियांज लाईफ इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड एवं बिनाका मॉल जगदलपुर द्वारा असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सीनियर सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), ऐजेंसी सेल्स ऑफिसर हेतु 10 पद (12वीं) एवं इन्शुरेंस कन्सलटेन्ट हेतु 25 पदों (10वीं) पर भर्ती किये जाने हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस हेतु इच्छुक आवेदक 06 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, दस्तावेजों की एक-एक छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होना होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प से चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जगदपलुर होगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image