प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण शुरू
कोरोना काल के चलते बच्चों की सुरक्षित स्वास्थ्य बेहतरी के लिए बंद प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण आज राज्योत्सव के सुअवसर पर पुनः शुरू की गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए जिले में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का निःशुल्क अध्ययन शुरू हो गया। जिला खनिज न्यास निधि मद से यह संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को यहां अच्छा वातावरण और युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर यह नवाचार पुनः शुरू किया गया। पुनः संचालित कोचिंग में 626 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पंजीयन हुआ। वर्तमान में प्रातः दो पालियों में कोचिंग चल रही है। जिसमें 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है।
झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद: -