IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज
11-Dec-2021 11:14:41 am
597
झूठा सच @ नई दिल्ली. 26 दिसंबर को IBPS की ओर से आयोजित होने वाली स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स इलेवन, सीआरपी-एसपीएल-एक्सआई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपना प्रवेश पत्र पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक बात का जरूर ध्यान रखें कि 26 दिसंबर के पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसके बाद पोर्टल से लिंक को हटा दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
बता दें कि आईपीबीएस एसओ पर पर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 3 नवंबर 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। वहीं आईबीपीएस एसओ 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 नवंबर 2021 को बंद हुआ था। इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं.IBPS की ओर से एसओ के 1,828 पदों भर्ती के लिए दो चरणों में ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 30 जनवरी 2022 को आईबीपीएस एसओ मेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। मेन्स में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार चरण के लिए बुलाया जाएगा। एक उम्मीदवार को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उत्तीर्ण होना चाहिए।