सोशल मीडिया

मलयाली शेफ और फिल्म प्रोड्यूसर नौशाद का निधन

मलयाली शेफ और फिल्म प्रोड्यूसर नौशाद का निधन हो गया है। वे 55 साल के थे। नौशाद काफी समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौशाद का तिरुवल्ला में रेस्तरां का बिजनेस था।


कुकिंग की दुनिया में मशहूर थे 
इससे पहले बीते 12 अगस्त को ही नौशाद की पत्नी शीबा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। नौशाद कुकिंग की दुनिया का जाना-माना नाम थे। अपने होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद नौशाद शेफ बन गए और टीवी पर कुकिंग शो की मेजबानी करके खूब सुर्खियां बटोरीं।
नौशाद दुनिया के कई हिस्सों में 'नौशाद द बिग शेफ' नाम से रेस्तरां चलाते थे। आपको जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि नौशाद ने कई मशहूर हस्तियों, वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी खाना बनाया था। वह खासकर बिरयानी की अलग अलग किस्मों को बखूबी तैयार करते थे।

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस 
नौशाद ने ममूटी की फिल्म 'कजचा' को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा उन्होंने 'स्पेनिश मसाला', 'बेस्ट एक्टर', 'लॉयन और पायंस' को भी प्रोड्यूस किया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image