सोशल मीडिया

डिज्नी इंडिया ने खोला मेगा बजट फिल्मों का पिटारा

झूठा सच रायपुर/मुंबई:- हिंदी सिनेमा के सारे बड़े दिग्गज जब अपनी फिल्मों के लिए अगले साल के अहम शुक्रवार बुक कर चुके हैं दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी बन चुकी डिज्नी ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेला हैं। कंपनी की भारतीय शाखा डिज्नी इंडिया ने मंगलवार को इस साल के बाकी बचे महीनों और अगले साल के लिए अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का एलान कर दिया। जिन मेगा बजट फिल्मों की भारत में रिलीज डेट घोषित की गई, उनमें दिवाली पर इटर्नल्स के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज: मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, थॉर: लव एंड थंडर ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर और फिल्म अवतार की सीक्वेल की तारीखें शामिल हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image