सोशल मीडिया

साऊथ फिल्म के अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन

 झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  कन्नड़ के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया. पुनीत को विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बता दें कि पुनीत राजकुमार ने करीब 29 कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्हें फैन्स प्यार से अप्पू कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। 

 

 

 

1985 में आई फिल्म बेट्टाडा हूवु में अपनी अदाकारी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। उन्हें फिल्म चालिसुवा मोदागालु और येराडु नक्षत्रगलु में शानदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का कर्नाटक राज्य पुरस्कार मिल चुका है।

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image