सोशल मीडिया

सनी लियोनी की लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी  हमेशा से अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. सनी का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि वो भले ही एक्टिंग के मामले में बाकी बी टाउन हसीनाओं से पीछे हों लेकिन स्टाइल के मामले में हर किसी से आगे हैं.
 
 
सनी अपनी खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और खूब वाहवाही लूटती हैं. वहीं, सनी के चाहने वाले भी उनकी हर अदा पर मरते हैं. ज्यादातर टाइट फिटिंग ड्रेसेस, प्लंजिंग नेकलाइन वाले गाउन में दिखाई देने वाली सनी लियोनी हर तरह के आउफिट्स को अच्छी तरह से कैरी करती हैं, उनके शानदार फिगर पर हर स्टाइल सूट करता है.
 

सनी ने यहां एक ब्लैक कट आउट मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं. इस फुल स्लीव्स ड्रेस को उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपी हील्स और स्ट्रेट हेयर के साथ कैरी किया था. डार्क लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगाए इस यैलो हॉफ शियर गाउन में सनी का लुक देखने लायक था. इस गाउन में नीचे की साइड फ्लेयर था. लुक को खास बनाने के लिए सनी ने यहां मेकअप का खास ध्यान रखा और फिरोज आईशैडो का सहारा लिया. उन्होंने आईशैडो से मैच करते हुए ईयररिंग्स भी कैरी किए थे.
 


एक बार फिर सनी ने फैंस का दिल जीता. इस लुक के लिए सनी ने एक यैलो मिनी स्कर्ट और प्रिंटेड नॉटेड शर्ट का चुनाव किया. मैचिंग स्नीकर्स और आइवियर ने उनके लुक को फ्रेश टच दिया. स्लीक हेयर और न्यूड मेकअप ने सनी लियोनी के लुक को पूरा किया था
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image