सोशल मीडिया

80 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूका 'सूर्यवंशी'

मुंबई:- दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन के कारोबार में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से बस जरा सा चूक गई है। फिल्म ने बेहतर कारोबार करते हुए शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 28.50 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 26.75 करोड़ रुपये रही थी जबकि फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 23.85 करोड़ रुपये बटोरे थे। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए अब तक सबसे बेहतरीन दिन रहा। इसी के साथ ही खबर ये भी आ गई है कि निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' में भी पुलिस अफसरों का रोल करने वाले ये तीनों सितारे फिर से दिखाई देंगे।

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image