सोशल मीडिया

सलमान खान को इस सरकार ने बड़ी जिम्मदारी देने की तैयारी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए आगे आए थे. सलमान खान बड़े स्टार हैं. जिनकी बातों का लोगों पर असर पड़ता है. सलमान खान की इसी प्रभावशाली पर्सनैलिटी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार उन्हें बड़ी जिम्मदारी देने की ठान रही है. वे सलमान खान से कोरोना वैक्सीन को प्रमोट करवाने वाले हैं. ताकि जो लोग वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं वो वैक्सीन की दोनों डोज लेकर इस वायरस से सुरक्षित हो सकें.महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे के अनुसार, मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में एंटी-कोरोना वायरस टीके लेने को लेकर लोगों में हिचकिचाहट है. इसलिए सरकार सलमान खान की मदद से लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मनाएगी. मीडिया से बातचीत में राजेश टोपे ने कहा कि वैक्सीन लगाने की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. लेकिन कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है.

 

 

 

 


वे कहते हैं- मुस्लिम बहुल इलाकों में अभी भी लोगों में टीका लेने को लेकर हिचक है. हमने सलमान खान और दूसरे धार्मिक लीडर्स की मदद लेने का फैसला किया है जो मुस्लिम कम्यूनिटी को वैक्सीन लेने से मना सकें. धार्मिक नेताओं और फिल्म एक्टर्स का लोगों पर बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं.सलमान खान के लोगों से टीका लगवाने की अपील का उनपर फर्क पड़ सकता है. सलमान खान के दीवाने, जबरा फैन उनकी बात को सुनेंगे जरूर. सलमान खान की मुस्लिम कम्यूनिटी के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जिसका बड़ा सबूत फैंस को ईद के मौके पर देखने को मिलता है. जब अपने भाईजान की ईद रिलीज को देखने के लिए फैंस का थियेटर्स के बाहर तांता लग जाता है |
 

Leave Your Comment

Click to reload image