खेल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर का 86 साल की उम्र में निधन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अपने समय के महान बल्लेबाज टेड डेक्स्टर का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। डेक्स्टर आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 62 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा डेक्स्टर मिडियम पेस गेंदबाजी भी करते थे। डेक्स्टर के निधन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शोक व्यक्त किया है। डेक्स्टर ने इंग्लैंड की ओर से पहला टेस्ट मैच 1958 में खेला था और 1968 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। 1961-62 में वह इंग्लैंड के कप्तान बने। डेक्स्टर ने 62 टेस्ट मैचों में 47.89 के शानदार औसत से 4502 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी जड़े। इसके अलावा डेक्स्टर के खाते में 27 हाफसेंचुरी भी दर्ज हैं। 62 टेस्ट मैचों में उन्होंने 66 विकेट भी लिए हैं। डेक्स्टर ने 30 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की अगुवाई की है।

Leave Your Comment

Click to reload image