खेल

टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने रचा इतिहास

नई दिल्ली:-  टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने फाइनल में जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक जीता. भगत बचपन में ही पोलियो का शिकार हो गए थे. वह एसएल 3 में खेलते हैं. एसएल क्लासिफिकेशन में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिन्हें खड़े होने में दिक्कत हो या निचले पैर का विकार हो. टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन भारत के लिए अभी तक बेहद शानदार रहा है. दिन की शुरुआत में ही भारत की झोली में निशानेबाजी से दो पदक आए. इसमें मनीष नरवाल ने स्वर्ण तो सिंहराज रजत पदक जीता. पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 स्पर्धा में मनीष ने गोल्ड मेडल जीता जबकि इसी स्पर्धा में सिंहराज अडाना ने बेहतरीन निशाना साधते हुए रजत पदक पर कब्जा किया. यह सिंहराज का टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक है | 

 ???????????? ???????????????????????? ???????????? ???????? ????????????????????????! ????#PramodBhagat has done it. ????
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image