खेल

महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन ने रवि शास्त्री को साबित किया था गलत

झूठा सच @रायपुर /नई दिल्ली: - 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की एकदम युवा टीम गई थी और इस टीम की कमान थी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में। धोनी की कप्तानी में भारत का यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट था। टीम इंडिया ने 22 सितंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था और जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली थी। इस मैच से जुड़ा एक खास किस्सा है, जब धोनी ने उस समय कमेंटेटर रहे रवि शास्त्री को गलत साबित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारत जीता और मैच प्रेजेंटेशन के समय रवि शास्त्री जब दोनों टीमों के कप्तानों से सवाल-जवाब कर रहे थे, तब धोनी ने उनको एक मजेदार बात कही थी। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी थी और भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। युवराज सिंह ने उस मैच में 30 गेंद पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि एस श्रीसंत ने चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट लिए थे। धोनी ने उस मैच में 18 गेंद पर 36 रन ठोके थे। 14 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया अगले महीने खेलने उतरेगी, तो शास्त्री और धोनी दोनों ही टीम का अहम हिस्सा होंगे। शास्त्री हेड कोच होंगे, जबकि धोनी टीम इंडिया के मेंटर होंगे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image